
Randeep Hooda Fees For Radhe: Unexpected Fees Charged By Randeep Hooda For Radhe:
फेमस बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की सफलता के पीछे बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान की भी काफी बड़ी भूमिका रही है. भले ही रणदीप हुड्डा एक काफी ज्यादा टैलेंटेड एक्टर थे लेकिन रणदीप को लोकप्रियता सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किक’ से ही हासिल हुई थी. न सिर्फ ‘किक’ बल्कि ‘सुल्तान’ में भी भले ही रणदीप हुड्डा छोटे किरदार में थे लेकिन इस फिल्म के लिए भी उन्होंने काफी ज्यादा तारीफ़ बटोरी थी.
एक बार फिरसे रणदीप हुड्डा बॉलीवुड फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान के साथ काम करते हुए दिख रहे हैं और भले ही फिल्म ‘राधे’ ने लोगों को निराश किया हो लेकिन फिर भी रणदीप हुड्डा इस फिल्म के लिए तारीफ़ बटोर रहे हैं. रणदीप हुड्डा को इस फिल्म में विलेन के किरदार में देखना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और माना जा रहा है की फिल्म ‘राधे’ रणदीप हुड्डा के करियर में चार चाँद लगा देगी.
‘राधे’ के लिए रणदीप हुड्डा कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

खबरों के मुताबिक वैसे तो रणदीप हुड्डा एक फिल्म के लिए करीब 2 से 3 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘राधे’ के लिए रणदीप हुड्डा ने अपनी फ़ीस में वृद्धि की है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ के लिए रणदीप हुड्डा करीब 4-5 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. दरअसल रणदीप हुड्डा 2020 में रिलीज हुई अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘Extraction’ में एक महत्वपुर्ण भूमिका में नजर आये थे. फिल्म ‘Extraction’ में रणदीप हुड्डा के एक्टिंग प्रदर्शन की काफी ज्यादा तारीफ़ हुई थी. खबरों के मुताबिक ‘Extraction’ से मिले अच्छे रिस्पोंस के बाद ही रणदीप हुड्डा ने अपनी फ़ीस में वृद्धि की थी.
लेकिन ‘Extraction’ के रिलीज होने से पहले ही ‘राधे’ के मेकर्स द्वारा रणदीप हुड्डा को कास्ट कर लिया गया था. दरअसल खबरों के मुताबिक रणदीप हुड्डा को विलेन के किरदार में कास्ट करने का सुझाव खुद सलमान खान ने दिया था और रणदीप हुड्डा द्वारा भी ‘राधे’ का ऑफर तुरंत स्वीकार कर लिया गया था. ‘राधे’ से पहले भी रणदीप हुड्डा कई फिल्मों में सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं और रणदीप हुड्डा और सलमान खान दोनों की काफी अच्छी जान पहचान भी है.
यही कारण था की रणदीप हुड्डा द्वारा सलमान खान को निराश न करते हुए तुरंत फिल्म ‘राधे’ के लिए हामी भर दी गयी थी न सिर्फ रणदीप हुड्डा द्वारा बल्कि सलमान खान द्वारा भी इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा को काफी मोटी रकम ऑफर की गयी थी.
हालाँकि ‘राधे’ फिल्म में रणदीप हुड्डा द्वारा चार्ज की गयी फ़ीस की अभी तक फिल्म के मेकर्स और सलमान खान द्वारा किसी भी प्रकार कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. लेकिन अक्सर देखा जाता है की एक बिग बजट में फिल्म काम करने के लिए लगभग हर एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फ़ीस में वृद्धि कर लेता है और ‘राधे’ भी एक बिग बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 135 करोड़ बताया जा रहा है.

आपको बता दे की ‘राधे’ को खुद सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और सलमान खान अपने करीबी लोगों पर कितने मेहरबान हैं ये तो सभी जानते ही हैं. न सिर्फ रणदीप हुड्डा को बल्कि दिशा पाटनी, प्रभु देवा, जैकी श्रॉफ और गौतम गुलाटी को भी फिल्म में सलमान खान द्वारा ही कास्ट किया गया था और इन सभी को फिल्म के लिए अच्छी खासी रकम दी जा रही है.
Read Also: लाल सिंह चड्ढा के लिए आमिर खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Aamir Khan Fees For Laal Singh Chaddha
आर माधवन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? R Madhavan Fees For Rocketry
फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe