
Is Trisha Krishnan Married? Need To Know About Trisha Krishnan:
साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन आज 38 वर्ष की हो चुकी हैं लेकिन आज भी वह काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देती हैं और वह आज ना सिर्फ साउथ की खूबसूरत बल्कि टैलेंटेड और फेमस एक्ट्रेस में से भी एक मानी जाती हैं. तृषा कृष्णन पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हुई हैं और न सिर्फ वह तमिल, तेलुगु बल्कि कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. लेकिन उनके इतने ज्यादा लोकप्रिय होने का एक और सबसे बड़ा कारण उनका सिंपल अंदाज और सादगी भी है.
तृषा कृष्णन पर्दे पर और पर्दे के पीछे काफी ज्यादा सरल दिखाई देती हैं लेकिन फिर भी तृषा कृष्णन कई बार अपनी लव लाइफ के कारण कंट्रोवरसी का शिकार हो चुकी है और अक्सर उनके शादी की खबरें वायरल होती ही रहती हैं जिनमें कई बार उन्हें शादी शुदा बता दिया जाता है तो कई बार कहा जाता है की वह जल्द शादी करने वाली हैं. लेकिन असलियत में कई बार ज्यादातर खबर झूठी ही साबित होती है.
लेकिन फिर भी तृषा कृष्णन को लेकर लोगों का अक्सर सवाल रहता ही है की क्या तृषा कृष्णन शादी शुदा एक्ट्रेस हैं? अगर हाँ तो उनका पति कौन है उसका नाम क्या है वह क्या करता है? अगर वह शादी शुदा नहीं है तो वह शादी कब करेंगी उनका बॉयफ्रेंड कौन है? अक्सर ही लोग ऐसे सवाल पूछते ही रहते हैं अगर आपके भी यही सवाल है तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
क्या तृषा कृष्णन शादी शुदा हैं? Is Trisha Krishnan Married?

कई हिट और ब्लॉकबस्टर तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी 38 वर्षीय फेमस एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने अभी तक शादी नहीं की है और आज भी वह एक अनमैरिड एक्ट्रेस हैं. लेकिन कई खबरों के मुताबिक माना जा रहा है की तृषा कृष्णन बहुत जल्द एक बिजनेसमैन से शादी कर सकती हैं हालाँकि उस बिज़नेसमैन के बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है की तृषा कृष्णन अपनी शादी को लेकर अब काफी ज्यादा सीरियस दिखाई दे रही हैं.
तृषा कृष्णन का नाम अब तक के उनके करियर में कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है जिनमें राणा दग्गुबाती और बिजनेसमैन वरुण मानियन शामिल हैं. राणा दग्गुबाती के साथ तृषा कृष्णन के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों ने काफी समय तक एक दुसरे को डेट किया था लेकिन कई कारणों वर्ष दोनों की शादी न हो पाई और दोनों ने ही अलग होना उचित समझा. अभी हाल ही में राणा दग्गुबाती ने शादी रचा ली थी.
वहीँ वरुण मानियन के साथ उनके रिश्ते की बात की जाये तो वरुण और तृषा कृष्णन ने कई सालों तक एक दुसरे को डेट किया था और दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है. यहाँ तक की कई खबरों के मुताबिक दोनों ने सगाई भी कर ली थी. लेकिन इसके बावजूद दोनों की शादी ना हो पाई. सगाई के कुछ समय ही दोनों ने सगाई तोड़ ली थी और दोनों ने एक दुसरे से दूरी बना ली.
हालाँकि इन सभी के अलावा तृषा कृष्णन का नाम तमिल एक्टर विजय से भी जुड़ चुका है और अभी हाल ही में तृषा कृष्णन का नाम तमिल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने नाम Silambarasan उर्फ़ सिम्बु से भी जुड़ा था और माना गया था की दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं लेकिन ये खबर पूरी तरह से एक झूठी खबर साबित हुई थी.
Read Also: क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा हैं? Is Ram Pothineni Married?
आर माधवन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? R Madhavan Fees For Rocketry