
Aamir Khan Fees For Laal Singh Chaddha: Not Charging Any Amount But Producing The Film:
बॉलीवुड के वन ऑफ द मोस्ट फेमस एक्टर्स में से एक आमिर खान की हर अपकमिंग फिल्म की तरह ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रति भी अभी से ही लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है और उम्मीदें लगाई जा रही हैं की ‘दंगल’ और ‘पीके’ की तरह ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाएगी.
आमिर खान भी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए काफी ज्यादा मेहनत कर रहे हैं यहाँ तक की इस फिल्म के लिए आमिर खान ने अपना वजन भी बढ़ाया है और इतना ही नहीं कई खबरों के मुताबिक इस फिल्म में आमिर खान को बेहतर दिखाने के लिए उनके फेस पर कई कई घंटों तक मेकप किया जाता है जिससे आमिर खान को काफी ज्यादा परेशानी होती है.
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए इतनी ज्यादा मेहनत कर रहे आमिर खान की एक और खास बात यह भी है की आमिर खान अपनी हर फिल्म के लिए अपनी फ़ीस में फेर बदल करते ही रहते हैं और कई बार तो आमिर खान फिल्म के लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं करते हैं. ठीक इसी तरह आमिर खान द्वारा फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए भी अपनी फ़ीस में फेर बदल किया गया है.
‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

खबरों के मुताबिक वैसे तो आमिर खान एक फिल्म के लिए तब तक कोई पैसा चार्ज नहीं करते हैं जब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन न कर ले. खबरों के मुताबिक फिल्म के हिट साबित होने पर आमिर खान फिल्म के प्रॉफिट शेयर में से 25% चार्ज करते हैं लेकिन कई बार फिल्म के फ्लॉप होने पर वह फिल्म के लिए एक भी पैसा चार्ज नहीं करते हैं. ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ एक ऐसी फिल्म थी जिसके लिए आमिर खान ने कोई रकम चार्ज नहीं की थी क्योंकि फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान की फ़ीस की बात की जाए ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए आमिर खान कोई रकम चार्ज करने के विपरीत आमिर खान खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और न सिर्फ आमिर खान बल्कि उनकी पत्नी किरण राव भी इस फिल्म में पैसा लगाने वाली एक को- प्रोड्यूसर हैं और इस फिल्म को ‘Aamir Khan Productions‘ के बैनर तले बनाया जा रहा है.
दरअसल 2018 में आमिर खान ने घोषणा की थी की उन्होंने ‘Paramount Pictures‘ से 1994 में रिलीज हुई American ड्रामा फिल्म ‘Forrest Gump‘ के रीमेक राइट्स परचेस किये हैं और वह बहुत जल्द इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर काम करेंगे जिसके साथ ही उन्होंने बताया की वह खुद इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे और लीड रोल में भी वहीं नजर आयेंगे. बस यहीं से ‘लाल सिंह चड्ढा’ नामक फिल्म का ऐलान किया गया था.

दरअसल कई खबरों के मुताबिक आमिर खान को ‘Forrest Gump‘ की स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आई थी और न सिर्फ पसंद बल्कि इतनी ज्यादा पसंद की उन्होंने खुद इस फिल्म के रीमेक राइट्स को खरीदकर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने और उसे प्रोड्यूस करने के निर्णय लिया. हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहला ही भी आमिर खान ‘लगान’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी कई फिल्मों को खुद प्रोड्यूस कर चुके हैं और इन सभी फिल्मों की स्टोरी भी आमिर खान को काफी ज्यादा पसंद आई थी.
Read Also: आर माधवन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? R Madhavan Fees For Rocketry
दिशा पाटनी फिल्म राधे के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं? Disha Patani Fees For Radhe
फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe