आर माधवन रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? R Madhavan Fees For Rocketry

R Madhavan Fees For Rocketry: Unexpected Fees Charged By Madhavan For a Brilliant Film
Source: Insta/ R Madhavan|| R Madhavan Fees For Rocketry

R Madhavan Fees For Rocketry: Unexpected Fees Charged By Madhavan For a Brilliant Film:

हाल ही में आर माधवन स्टारर ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ नामक इंडियन फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था और ये तो लगभग सभी को पता ही है की आर माधवन स्टारर फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का ट्रेलर कितनी ज्यादा तारीफ़ बटोर रहा है. यहाँ तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ़ की गयी है जिस बात का खुलासा फिल्म के लीड हीरो आर माधवन द्वारा किया गया था.

भले ही फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ का ट्रेलर काफी ज्यादा तारीफ़ बटोर रहा हो लेकिन इस फिल्म के ऐलान से लेकर फिल्म की शूटिंग खत्म करने तक फिल्म को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. फिर चाहे वह फाइनेंसियल क्राइसिस हो या फिर फिल्म के लिए किसी का हामी ना भरना. आपको बता दे की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ एक बायोग्राफिकल फिल्म है जो की किसी एक्टर या खिलाडी नहीं बल्कि Indian Space Research Organisation के पूर्व साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजनियर Nambi Narayanan के जीवन और उनके संधर्ष पर आधारित है.

खबरों के मुताबिक ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में Nambi Narayanan का किरदार निभाने के लिए आर माधवन ने काफी ज्यादा मेहनत की थी यहाँ तक की खुद आर माधवन ने भी बताया था की उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया था जिसके लिए उन्होंने इस फिल्म के लिए आमिर खान से भी सलाह ली थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए आर माधवन को किरदार में बेहतरीन दिखाने के लिए करीब कई कई घंटों तक मेकअप किया जाता था जिससे उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती थी. लेकिन इसके बावजूद इतनी ज्यादा मेहनत करने के बावजूद आर माधवन ने इस फिल्म के लिए अपनी फ़ीस में कटोती की थी.

आर माधवन रॉकेट्री के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

R Madhavan Fees For Rocketry: Unexpected Fees Charged By Madhavan For a Brilliant Film
R Madhavan Fees For Rocketry

खबरों के मुताबिक वैसे तो आर माधवन एक फिल्म के लिए औसत 6 से 8 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के लिए आर माधवन ने अपनी फ़ीस में कटोती की है. यहाँ तक की खबरों के मुताबिक आर माधवन को फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ की स्क्रिप्ट इतनी ज्यादा पसंद आई थी की उन्होंने बिना किसी फ़ीस के इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी.

यहाँ तक की आर माधवन को फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ की स्टोरी इतनी ज्यादा पसंद आई की उन्होंने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करना उचित समझा जिसके लिए वह Nambi Narayanan से संपर्क में रहते थे और उनके लाइफ से जुडी अहम बातों पर काफी ज्यादा अध्यन करते थे जिस बात के बारे में खुद आर माधवन ने बताया था और न सिर्फ डायरेक्टर और लीड हीरो बल्कि आर माधवन फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ के प्रोड्यूसर भी हैं.

‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ में शाहरुख़ खान और सूर्या जैसे नामचीन स्टार्स भी स्पेशल अपीरियंस देते हुए नजर आयेंगे और खबरों के मुताबिक शाहरुख़ खान और सूर्या को भी फिल्म की स्टोरी इतनी ज्यादा पसंद आई थी की उन्होंने भी फिल्म के लिए कोई भी रकम चार्ज नहीं की है.

खुद आर माधवन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ उनके दिल के काफी ज्यादा करीब है और ये फिल्म उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के लिए आर माधवन ने कई सालों तक Nambi Narayanan के जीवन और संधर्ष पर अध्यन किया था जिसके लिए आर माधवन ने Nambi Narayanan द्वारा लिखी गयी ऑटोबायोग्राफी Ormakalude Bhramanapadham पर काफी ज्यादा अध्यन किया था.

आपको बता दे की Nambi Narayanan पर फिल्म बनाने का विचार सबसे पहला साल 2012 में डायरेक्टर अनंत महादेवन द्वारा किया गया था जिसके लिए उन्होंने मोहनलाल, Resul Pookutty, Sreekar Prasad और L. Subramaniam जैसे एक्टर, डिजाइनर और म्यूजिक कंपोजर को भी साइन कर लिया था. लेकिन बाद में कई कारणों वर्ष फिल्म को डिबा बंद कर दिया गया. लेकिन 2017 में महादेवन ने इस स्टोरी के बारे में आर माधवन से बात की.

आर माधवन Nambi Narayanan की स्टोरी सुनकर काफी ज्यादा प्रभावित हुए और उन्होंने इस फिल्म को शुरू करने के लिए महादेवन की काफी ज्यादा सहायता की और उन्होंने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करने और Nambi Narayanan का किरदार निभाने का निर्णय किया. इतना ही नहीं धीरे धीरे कई प्रोड्यूसर भी इस फिल्म से जुड़े और Tricolour Films और Varghese Moolan Pictures जैसे बैनर तले ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ नामक एक बिग बजट फिल्म का ऐलान किया गया.

R Madhavan Fees For Rocketry: Unexpected Fees Charged By Madhavan For a Brilliant Film
R Madhavan Fees For Rocketry

अभी हाल ही में इतने सालों की कड़ी मेहनत के बाद आखिर कार फिल्म ‘रॉकेट्री’ की शूटिंग को पूरा किया जा चुका है और आपको बता दे की फिल्म ‘रॉकेट्री’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, मलयालम और कन्नड़ में ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विश्वपदर पर रिलीज किया जाएगा.


Read Also: ‘Vakeel Saab’ हिट हुई या फ्लॉप? Is Vakeel Saab Hit Or Flop

धनुष स्टारर तमिल फिल्म ‘Karnan’ हिट साबित हुई या फ्लॉप? Karnan Hit Or Flop

फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe

Leave a Reply