Manoj Tiwari Net Worth 2021: House, Car, Asset, Salary & Income:
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर और साथ ही एक सफल पॉलिटिशियन मनोज तिवारी आज किसी भी जान पहचान के मोहताज नहीं है. आये दिनों अपने बेहतरीन सोंग्स और पोलिटिकल करियर के कारण सुर्ख़ियों में बने रहने वाले मनोज तिवारी को आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल है और न सिर्फ उत्तर प्रदेश, झारखण्ड और बिहार जैसे राज्यों में बल्कि पूरे इंडिया में मनोज तिवारी एक जाना माना नाम बन चुका है.
मनोज तिवारी पिछले 15 से ज्यादा साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से और पिछले 10 साल से पॉलिटिक्स से जुड़े हुए हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर से उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. इसके अलावा वह आज एक जाने माने पॉलिटिशियन लीडर भी हैं और भाजपा के लिए स्टार प्रचारक बने हुए हैं.
मनोज तिवारी नेट वर्थ 2021
खबरों के मुताबिक 50 वर्षीय फेमस पॉलिटिशियन, एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी आज करीब 25 करोड़ (3.2 मिलियन डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं. मनोज तिवारी की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद 15 करोड़ की अचल और 8.52 करोड़ की चल और 1.36 करोड़ का लॉन शामिल है.
मनोज तिवारी की चल और अचल संपत्ति में उनके पास 60 लाख की गाड़ियाँ, 4 लाख कैश, 7.36 करोड़ बैंक डिपाजिट, 13 करोड़ के घर, 2.8 करोड़ की कमर्शियल भूमि और 25 लाख की एग्रीकल्चर भूमि मौजूद है. घरों की बात की जाए तो मनोज तिवारी के पास दिल्ली और बिहार में कई आलीशान डिजाइनर घर मौजूद हैं. वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास Audi Q7, Mercedes Benz, Toyota Fortuner और Toyota Innova जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इनकम सोर्स
मनोज तिवारी की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके सिंगिंग और पोलिटिकल करियर पर ही निर्भर करता है. मनोज तिवारी आज एक काफी सफल पॉलिटिशियन और सिंगर हैं. मनोज तिवारी द्वारा गाय गए सोंग्स आये दिनों सुर्ख़ियों में होते हैं और अपने सिंगिंग करियर से भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. एक पॉलिटिशियन के तौर पर वह आज North East Delh से पार्लिमेंट मेंबर हैं और एक पार्लिमेंट मेंबर के तौर पर उनकी सैलरी 2 लाख प्रति महिना है. इसके अलावा वह आज भाजपा के स्टार प्रचारकों में से भी एक हैं.
हालाँकि वह पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वह फिल्म में एक छोटा किरदार निभाने के लिए भी काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं. इन सभी के अलावा मनोज तिवारी एक सफल बिजनेस मैन भी हैं और उन्होंने अपना काफी ज्यादा पैसा कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया हुआ है और न सिर्फ रियल एस्टेट बल्कि उन्होंने कई अपकमिंग फिल्मों में भी अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. देखा जाए तो मनोज तिवारी सालाना 2 से 3 करोड़ की कमाई आसानी से कर लेते हैं.
मनोज तिवारी आज एक सोशल वर्कर भी हैं और खबरों के मुताबिक वह अपनी इनकम का काफी बड़ा हिस्सा चेरीटेबल ट्रस्ट को दान कर देते हैं और आज वह कई फाउंडेशन का समर्थन करते हैं.
Article In Short With Table
Name | Manoj Tiwari |
Profession | • Politician • Actor • Singer |
Net Worth (2021) | $3.2 Million |
Net Worth In Rupees | 25 Crore INR |
Yearly Income | 2 Crore INR |
Income Source | Politicial Career |
Read Also: पवन सिंह नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम | Pawan Singh Net Worth 2021
खेसारी लाल नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Khesari lal Net Worth 2021
दिनेश लाल यादव नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Nirahua Net Worth 2021