दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है? Richest Actor In The World

Richest Actor In The World 2021:
Richest Actor In The World

Who is The Richest Actor In The World 2021:

आज सिनेमा दुनिया का सबसे बेहतरीन मोरंजन का साधन बन चुका है. आज सिनेमा के पूरी दुनिया के हर देश में करोड़ों दर्शक हैं. यहीं कारण है की आज हर देश का अपना खुद का सिनेमा है. फिर चाहे वह इंडिया हो या अमेरिका, बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. आज हर देश के लोग सिनेमा में अपनी काफी ज्यादा रूचि दिखाते हैं. इसी लोकप्रियता के कारण आज फिल्म इंडस्ट्री मनोरंजन के साधन के साथ साथ एक काफी बड़ा बिजनेस भी बन चुका है. जिससे जुड़कर कई लोग आज काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल कर रहे हैं. फिर चाहे वह एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर हो या फिर डायरेक्टर.

एक्टर्स की बात की जाए तो आज पूरी दुनिया में कई एक्टर्स मौजूद हैं जो की आपने एक्टिंग करियर से ही हर साल करोड़ों नहीं अरबों कमा रहे हैं. इतना ही नहीं आज तो कई एक्टर अपने एक्टिंग करियर से ही इतना ज्यादा पैसा कमा चुके हैं की जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. लेकिन क्या आप जानते है की इस समय दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको उसी एक्टर के बारे में बतायेंगे.

दुनिया का सबसे अमीर एक्टर कौन है? Richest Actor In The World

Richest Actor In The World
Source: Instagram/ Jerry Seinfeld | Richest Actor In The World

इस समय अमेरिकन कॉमेडियन एक्टर जेरी सेंफेल्ड दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं. जेरी सेंफेल्ड की 2019 में टोटल नेट वर्थ 950 मिलियन डॉलर्स 7000 करोड़ रूपये थी और अब उनकी टोटल नेट वर्थ करीब 1 बिलियन डॉलर्स 7200 करोड़ से ज्यादा है. जिसमें उनके 50 मिलियन डॉलर्स के घर, 50-100 मिलियन डॉलर्स की गाड़ियाँ और बाइक्स और अरबों मिलियन डॉलर्स की इन्वेस्टमेंट शामिल है.

घरों की बात की जाए तो उनके पास Hamptons, न्यू यॉर्क में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसे उन्होंने साल 2000 में खरीदा था और इस बंगले की आज कीमत करीब 40 मिलियन डॉलर्स है. Upper West Side, न्यू यॉर्क में भी उनके पास एक करोड़ों का अपार्टमेंट मौजूद है और इसी अपार्टमेंट में वह आज रहते हैं.

गाड़ियों की बात की जाए तो जेरी सेंफेल्ड के पास 1964 Porsche 911, 1959 Porsche RSK Spyder, 1983 Porsche 959 जैसी करीब 150 लग्जरी गाड़ियाँ और बाईक्स मौजूद हैं.

जेरी सेंफेल्ड के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान दुनिया के दुसरे सबसे अमीर एक्टर हैं. शाहरुख़ खान की टोटल नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर्स 5200 करोड़ रूपये से ज्यादा है. शाहरुख़ खान के बाद टॉम क्रूज दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं जिनकी नेट वर्थ 4400 करोड़ रूपये है.

जेरी सेंफेल्ड इतने अमीर कैसे हैं? How Jerry Seinfeld So Rich?

Who is The Richest Actor In The World 2021
Source: Instagram/ Jerry Seinfeld | Richest Actor In The World

जेरी सेंफेल्ड एक फेमस अमेरिकन कॉमेडियन होने के इलावा एक सफल बिजनेसमैन, प्रोड्यूसर, राइटर भी हैं और उनकी इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एक्टिंग करियर से ही आता है. उनका शो ‘सेंफेल्ड’ एक काफी बड़ा ब्लॉकबस्टर शो साबित हुआ था और इस शो के एक एपिसोड के लिए जेरी सेंफेल्ड करीब 1 मिलियन डॉलर्स चार्ज करते थे. इसके इलावा आज भी जेरी सेंफेल्ड एक कॉमेडी कंसर्ट के लिए काफी बड़ी रकम चार्ज करते हैं और वह 15 साल से स्टैंड अप कॉमेडी कर रहे हैं. आपको बता दे की जेरी आज कोई छोटे मोटे कॉमेडियन नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और उनका एक कंसर्ट देखने के लिए लोग करोड़ों खर्च देते हैं.

इसके इलावा वह कई शो और फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं और आज भी उन्होंने कई शो में अपना पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है. जिससे भी उनको हर साल अच्छी खासी इनकम हो जाती है.


Read this – टॉम क्रूज नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Tom Cruise Vs Shahrukh Khan : दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है? Who is more rich ?

कौन है कियानू रीव्स ? पूरी जीवनी | Who is Keanu Reeves? Full Biography

Leave a Reply