Highest Grossing Indian Movie of All Time: ‘Bahubali 2’ Or ‘Dangal’:
इंडियन सिनेमा आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इंडिया में बॉलीवुड, साउथ इंडियन सिनेमा, पंजाबी सिनेमा, भोजपुरी सिनेमा और बंगाली सिनेमा जैसे कई सिनेमा मौजूद हैं और हर साल इंडिया में हजारों फ़िल्में रिलीज होती हैं और अब तक इंडियन सिनेमा में लाखों फ़िल्में बनाई और रिलीज की जा चुकी हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म कौनसी है और उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था. अगर नहीं तो हम आपको इस आर्टिकल में उसी फिल्म के बारे में बताएँगे. लेकिन आपको बता दें कि हम इस आर्टिकल में आपको वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म के बारे में बतायेंगे.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
इंडियन सिनेमा की आज तक की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ है. फिल्म ‘दंगल’ को 2016 में इंडिया और 2017 में चीन में रिलीज किया गया था और इस फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2120 करोड़ रूपये था. फिल्म ‘दंगल’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 587 करोड़ और चीनी बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ‘दंगल’ का बजट 70 करोड़ था और ये फिल्म आज तक की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है.
फिल्म ‘दंगल’ को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सानया मल्होत्रा और जायिरा वसीम लीड रोल में नजर आयी थी. इसके साथ ही आपको बता दे की फिल्म ‘दंगल’ इंडियन रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों पर आधारित थी और इस फिल्म में आमिर खान महावीर सिंह फोगाट के किरदार में नजर आये थे.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
अब तक की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तेलगु फिल्म ‘बाहुबली 2’ है. फिल्म ‘बाहुबली 2’ को 2017 में इंडिया में तेलगु के इलावा हिंदी, तमिल और मलयालम में भी रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1200 से ज्यादा करोड़ की कमाई थी. फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी में 510 करोड़, तमिल में 125 करोड़, तेलगु में 380 करोड़ और मलयालम में 55 करोड़ की कमाई थी. इसके इलावा इस फिल्म को चीन और अमेरिका जैसे देशों में भी रिलीज किया गया था.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म ‘बाहुबली 2’ को वर्ल्डवाइड टोटल 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1700 से ज्यादा करोड़ की कमाई की थी. 250 करोड़ में बजट में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ एक काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘बाहुबली 2’ को साउथ के नामचीन डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णा और स्थ्याराज जैसे कई नामचीन स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
Read Also: इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म कौनसी है? Highest Budget Indian Movie
बॉलीवुड इतिहास की सबसे महंगी फिल्म कौनसी है? Highest Budget Bollywood Movie