सबसे अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है? Richest Bollywood Actress 2021

Who is The Richest Bollywood Actress 2021?:

आज बॉलीवुड फिल्म मेकर्स अपना पैसा एक्टर्स पर ही लगाना पसंद करते हैं. यहीं कारण है की फेमस बॉलीवुड एक्टर्स की टोटल नेट वर्थ आज फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस से काफी ज्यादा है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं की बॉलीवुड एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर्स से किसी मामले में कम है. बेहतरीन एक्टिंग हो या फिर एक्शन सीन्स करना आज बॉलीवुड एक्ट्रेस, बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं. इतना ही नहीं आज तो कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नेट वर्थ के मामले में भी कई फेमस एक्टर्स को पीछे छोड़ चुकी हैं.

बॉलीवुड एक्टर्स में से सबसे अमीर कौन है ये तो लगभग सभी को पता है लेकिन बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन है. इसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा. तो इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस के बारे में ही बताएँगे.

सबसे अमीर बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है? Richest Bollywood Actress?

Richest Bollywood Actress 2021
Source: Instagram/ Abhishek Bachchan | Richest Bollywood Actress 2021

काफी फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी और पार्लिमेंट मेंबर जया बच्चन आज बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. साल 2018 की एक रिपोर्ट में जया बच्चन को सबसे अमीर पार्लिमेंट मेंबर बताया गया था और इस रिपोर्ट में उनकी टोटल नेट वर्थ 1000 करोड़ रूपये बताई गई थी और आज जया बच्चन की टोटल नेट वर्थ 1200 करोड़ से ज्यादा है. जया बच्चन की टोटल संपत्ति में 540 करोड़ की चल (इन्वेस्टमेंट) और 460 करोड की अचल संपत्ति (घर, जमीनी जायदाद, गाड़ियां और ज्वेलरी) शामिल है.

जया बच्चन के पास लखनऊ कोकरी में 1.22 हैक्टेयर जमीनी जायदाद है जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है. घरों की बात की जाए तो जया बच्चन के पास भोपाल, मुंबई, अहमदाबाद और फ्रांस जैसी कई जगहों पर आलीशान घर मौजूद हैं. इसके अलावा जया बच्चन के पास Porsche और रेंज रॉवर जैसी गाड़ियां भी हैं. इतना ही नहीं जया बच्चन के पास आज 30 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी भी है.

जया बच्चन इतनी अमीर कैसे हैं? How is So Rich?

जया बच्चन की नेट वर्थ में पिछले 6 सालों में 500 करोड़ का इजाफा हुआ है. लेकिन जया बच्चन इतनी ज्यादा अमीर कैसे इसके बारे में अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन आपको बता दे की जया बच्चन की आज ज्यादातर इनकम उनके पोलटिकल करियर से ही आती है. पार्लिमेंट मेंबर के तौर पर उनकी 2 लाख प्रति महीना सैलरी है.

इसके अलावा उनकी संपत्ति में इतना ज्यादा इजाफा होने का कारण उनके पति अमिताभ बच्चन को भी माना जा सकता है. क्योंकि अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ का काफी बड़ा हिस्सा जया बच्चन के नाम पर है. फिर चाहे वह घर हो या फिर गाडियां. यहीं कारण है की जया बच्चन इतनी ज्यादा अमीर हैं.


Read Also: बॉलीवुड की 10 सबसे अमीर अभिनेत्रियाँ Top 10 Richest Bollywood Actress 2021

2021 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है?

टॉप 10 इंडियन सेलेब्रिटी जो ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं

Leave a Reply