श्रीनिधि शेट्टी कौन है? श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी | Srinidhi Shetty Biography in Hindi

Srinidhi Shetty Biography in Hindi

श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी | Srinidhi Shetty Biography in Hindi

बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैँ जिन्हे एक बेहतरीन फ़िल्म से फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिलता है. ख़ासकर लड़कियों को देखा जाए तो लड़कियों को डेब्यू के बाद भी कई साल लग जाते हैं अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाने में. लेकिन इसके बावजूद इससे विपरीत कई ऐसी लड़कियां भी हैं जिन्होंने अपनी पहली फ़िल्म से ही एक अलग पहचान हासिल की है. उन्ही में से एक फेमस कन्नड़ एक्ट्रेस बन चुकी श्रीनिधि शेट्टी भी हैं.

आज हम आपको ‘KGF’ से सुर्ख़ियों में आयी श्रीनिधि शेट्टी की पूर्ण जीवनी के बारे में बताएंगे.

कौन है श्रीनिधि शेट्टी? (Who is Srinidhi Shetty)

श्रीनिधि शेट्टी एक काफी फेमस इंडियन मॉडल और अभिनेत्री हैं. श्रीनिधि शेट्टी को साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘KGF’ से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी. इसके इलावा वह मॉडल के तौर पर मिस कर्नाटका 2015, मिस डिवा सुपरनेशनल 2016 और मिस सुपरनेशनल 2016 जैसे कई ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं.

जन्म, उम्र, परिवार और रिलेशन (Age & Family)

श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी | Srinidhi Shetty Biography in Hindi
Srinidhi Shetty Sisters Priyanka & Amrita

29 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल श्रीनिधि शेट्टी का जन्म 21 अक्टूबर 1992 मंगलूरु, कर्नाटका में हुआ था. उनका जन्म एक बंट, हिन्दू परिवार में हुआ था और उनका पूरा नाम श्रीनिधि रमेश शेट्टी है. श्रीनिधि शेट्टी के पिता का नाम रामेश शेट्टी है और वह मुल्की, कर्नाटका के रहने वाले थे वहीँ उनकी माँ का नाम कुशला था जो की किन्निगोली, कर्नाटका की रहने वाली थी. श्रीनिधि शेट्टी की 2 बड़ी बहनें भी हैं जिनका नाम अमृता शेट्टी और प्रियंका शेट्टी है. श्रीनिधि शेट्टी के रिलेशन की बात की जाए तो उनकी अभी तक शादी नहीं हुई हैं.

शिक्षा और शुरूआती जीवन (Education & Early Life)

श्रीनिधि शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा मंगलूरु के नामचीन स्कूल श्री गुरु नारायण इंग्लिश मीडियम स्कूल और St. Aloysius Pre-University College से की थी. जिसके बाद उन्होंने जैन यूनिवर्सिटी, मंगलूरु से Bachelor of Electrical Engineering  में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की थी.

श्रीनिधि शेट्टी बचपन से ही काफी ज्यादा होशियार और एक्टिव लड़की थी. श्रीनिधि शेट्टी पढाई में कितनी ज्यादा होशियार थी इस बात का पता उनकी मार्कशीट देखकर ही लगाया जा सकता है. श्रीनिधि शेट्टी के दसवीं में 93.5% और इंजीनियरिंग डिग्री में 85% अंक आये थे. श्रीनिधि शेट्टी अपने स्कूली दिनों में कई खेल प्रतियोगितायों में भी हिस्सा लेती थी जिनमें तैराकी, डांस, वॉलीवोल जैसे खेल शामिल थे.

जब वह दसवीं में थी तब उनकी माँ का बिमारी के चलते देहांत हो गया था और ये दौर श्रीनिधि शेट्टी के लिए काफी ज्यादा मुसीबतों भरा रहा था और इस सदमें से उभरने में उन्हें कई साल लग गये थे. श्रीनिधि शेट्टी बचपन से ही एक डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन ऐसा कई कारणों वर्ष ना हो पाया और उन्हें इंजीनियरिंग में अपनी डीग्री प्राप्त करनी पड़ी.

करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)

श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी | Srinidhi Shetty Biography in Hindi

इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने बंगलुरु की ‘Accenture’ नामक सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के तौर पर काम किया और यहीं उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा. ठीक इसी दौरान कर्नाटका में Clean & Clear sponsored Fresh Face contest हुआ. श्रीनिधि शेट्टी के लिए यह एक काफी अच्छा मौका था और उन्होंने बिना कुछ सोचे इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले लिया. इस प्रतियोगिता में श्रीनिधि शेट्टी को टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक घोषित किया गया जिसके बारे में श्रीनिधि शेट्टी ने कल्पना भी नहीं की थी.

पहले ही मॉडलिंग कांटेस्ट में काफी अच्छा रिस्पोंस मिलने के कारण श्रीनिधि शेट्टी की मॉडलिंग में करियर बनाने में रूचि काफी ज्यादा बढ़ गयी. जिसके बाद श्रीनिधि शेट्टी ने कई मॉडलिंग असाइंमेंट किये. साल 2015 में श्रीनिधि शेट्टी ने मन्नापुरम मिस साउथ इंडिया में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में उन्होंने मिस कर्नाटका और मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब अपने नाम किया. जिसके बाद उन्होंने मन्नापुरम क्वीन ऑफ इंडिया में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में वह 1st रनर अप रहीं. इतने मॉडलिंग खिताब अपने नाम करने के बावजूद उन्होंने अपनी नौकरी नहीं छोड़ी.

साल 2016 में श्रीनिधि शेट्टी ने मिस डिवा में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में उन्हें फ़ाइनलिस्ट चुना गया और उन्होंने इस प्रतियोगिता में मिस सुपरनेशनल इंडिया 2016 का ख़िताब अपने नाम किया. इसके इलावा इस प्रतियोगिता में उन्होंने 3 और ख़िताब अपने नाम किये.

इसके बाद उन्होंने साल 2016 मिस सुपरनेशनल में इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और इस प्रतियोगिता में उन्होंने कई देशों की लड़कियों को हराकर मिस सुपरनेशनल का ख़िताब अपने नाम किया. इसके इलावा इस प्रतियोगिता में उन्होंने मिस सुपरनेशनल एशिया और Oceania 2016 का ख़िताब भी अपने नाम किया.

श्रीनिधि शेट्टी बायोग्राफी | Srinidhi Shetty Biography in Hindi

मिस सुपरनेशनल का खिताब जीतने के कारण श्रीनिधि शेट्टी उस समय की काफी फेमस मॉडल बन गयी और इस ख़िताब को अपने नाम करने के कुछ समय बाद ही उनको कन्नड़ फिल्म ‘KGF’ ऑफर हुई. श्रीनिधि शेट्टी ने भी बिना देर किये इस फिल्म के लिए तुरंत हामी भर दी. ‘KGF’ को पूरा बनने में करीब 2 साल से ज्यादा का समय लगा जिसके बाद 2018 में इस फिल्म को रिलीज किया गया. प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘KGF’ को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया.

फिल्म ‘KGF’ ने यश को तो इंडिया का फेमस एक्टर बनाया इसके साथ ही इस फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी को भी सराहना मिली. इस फिल्म के लिए श्रीनिधि शेट्टी को फिल्मफेयर साउथ की तरफ से बेस्ट फिमेल डेब्यू के अवार्ड से भी नवाजा गया. श्रीनिधि शेट्टी की सराहना की जाना लाजमी था क्यूंकि कम ही ऐसे लोग होते हैं जिनकी पहली फिल्म को लोगों की तरफ से इतना ज्यादा पसंद किया जाए. इसके साथ ही आपको बता दे की फिल्म ‘KGF’ आज तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म है.

अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)

‘KGF’ की सफलता के बाद श्रीनिधि शेट्टी को कई फ़िल्में ऑफर हुई जिनमें ‘KGF 2’ और विक्रम के साथ तमिल फिल्म ‘कोबरा’ शामिल है. जिनमें से KGF 2 को अप्रैल 14, २०२२ को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts)

Twitter@SrinidhiShetty7
InstagramSrinidhi Shetty
Facebook@SrinidhiShettyOfficial 

Read this – KGF 2: इनायत खलील कौन है? कौन निभा रहा है ये किरदार

साई पल्ल्वी कौन है? पूरी जीवनी | Who is Sai Pallavi? Full Biography

निविन पॉली कौन है? पूरी जीवनी | Who is Nivin Pauly? Full Biography

Leave a Reply