फिल्म ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज किसने दी है?

Who Has Given The Voice Of Kangana Ranaut In Tamil Version Of 'Thalaivi'?
Source: Insta/ Kangana Ranaut

Who Has Given The Voice Of Kangana Ranaut In Tamil Version Of Thalaivi?:

कंगना रनौत स्टारर बायोपिक ड्रामा फिल्म ‘Thalaivi’ को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला था. भले ही ‘Thalaivi’ में कंगना रनौत मुख्य भूमिका में थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘Thalaivi’ को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु दर्शकों को भी ध्यान में रखकर शूट किया गया था और फिल्म को अलग अलग भाषायों में ही रिलीज किया गया था. खास तौर पर बात कि जाए तो फिल्म ‘Thalaivi’ को तमिल दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था क्योंकि जयललिता तमिलनाडू से ही ताल्लुक रखती थी जिनपर ये फिल्म आधारित है.

लेकिन अब लोगों का यही सवाल उठता है कि कंगना रनौत एक हिंदी एक्ट्रेस हैं और उनको तमिल तो आती नहीं तो फिर ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत को आवाज किसने दी है?

‘Thalaivi’ तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज किसकी है?

Who Has Given The Voice Of Kangana Ranaut In Tamil Version Of 'Thalaivi'?
Who Has Given The Voice Of Kangana Ranaut In Tamil Version Of Thalaivi?

वैसे तो किसी साउथ फिल्म को हिंदी भाषा में और हिंदी फिल्म को साउथ इंडियन भाषा में डब करने के लिए खासतौर पर पेशेवर वौइस्ओवर आर्टिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिल्म ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज के लिए किसी भी डबिंग आर्टिस्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया था बल्कि खबरों के मुताबिक कंगना रनौत द्वारा खुद ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में अपनी आवाज दी गयी है.

आपको बता दें कि कंगना रनौत को तमिल नहीं आती थी लेकिन खबरों के मुताबिक ‘Thalaivi’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म के लिए कंगना द्वारा काफी मेहनत की गयी है फिर चाहे वह हेवी मेकअप हो या फिर तमिल सीखना. जी हाँ दोस्तों कंगना रनौत द्वारा फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए तमिल सीखी गयी थी और यह कंगना के लिए काफी ज्यादा मुश्किल रहा था जिस बात का खुलासा कंगना ने खुद एक इंटरव्यू में किया था.

एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने इस बात पर बात करते हुए था कि जब विजयेंद्र सर यानी की फिल्म के राइटर ने मुझे स्क्रिप्ट दी तो उन्होंने मुझसे अनुरोध किया की कंगना आपकी आवाज आपकी पर्सनालिटी और अभिनय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है तो आपको तमिल सीखनी होगी और इस फिल्म में आपको तमिल बोलनी होगी. इसके आगे कंगना ने कहा मेरे लिए तमिल सीखना काफी ज्यादा मुश्किल रहा. मैंने तमिल बोलना सीखा था लेकिन मैं नहीं कह सकती की मेरा उच्चारण पूरी तरह से सही था.

लेकिन साथ ही कंगना ने इस बात का भी जीकर किया था कि वह उनकी आवाज जैसी किसी तमिल और तेलुगु वोइस आर्टिस्ट को ढूंढ रहे हैं जिसके लिए उन्होंने कई जगह ऑडिशन भी किये हैं और उन्हें हैदराबाद में कई ऐसे लोग मिल भी चुके हैं जिनकी आवाज मुझसे कही ज्यादा बेहतर और साफ़ है तो हो सकता है की बहुत जल्द फिल्म को तमिल में डब कर लिया जाए.

‘Thalaivi’

Who Has Given The Voice Of Kangana Ranaut In Tamil Version Of Thalaivi?

इंडियन Multilingual Biographical Film ‘Thalaivi’ को ए एल विजय द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अरविन्द स्वामी, नसार, भाग्यश्री और स्मुथिकिराकानी मुखु भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म को Vibri Motion Pictures, Karma Media And Entertainment, Gothic Entertainment और Sprint Films के बैनर तले बनाया गया था और इस फिल्म को विष्णु वर्धन इन्दुरी, शैलेश सिंह और ब्रिंदा प्रसाद द्वारा प्रोड्यूस किया गया था. फिल्म ‘Thalaivi’ के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद, मधन कार्की और रजत अरोड़ा हैं.


Read Also: फिल्म ‘Thalaivi’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Thalaivi’ Hit Or Flop?

Thalaivi Movie: Release Date, Budget, Cast & Crew & Box Office

कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ और इनकम सोर्स | Kangana Ranaut Net Worth 2021

Leave a Reply