फिल्म ‘चेहरे’ रिव्यु: क्या सिनेमाघरों में देखने लायक है इमरान और बिग बी की ‘चेहरे’

Chehre Movie Review Hindi: क्या सिनेमाघरों में देखने लायक है इमरान और बिग बी की 'चेहरे'
Source: Insta/ Emraan Hashmi | Chehre Movie Review In Hindi

Chehre Movie Review Hindi: Is Emraan & Big B’s ‘Chehre’ Worth Watching in Theaters?

फिल्म: चेहरे
राइटर: रंजित कपूर और रूमी जाफरी
कास्ट: अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, अनूप कपूर और रिया चक्रबर्ती
डायरेक्टर: रूमी जाफरी
रिलीज डेट: 27 अगस्त 2021
रेटिंग: ⭐⭐

फिल्म ‘चेहरे’ स्टोरी

Chehre Movie Review Hindi: क्या सिनेमाघरों में देखने लायक है इमरान और बिग बी की 'चेहरे'
Source: Insta/ Emraan Hashmi | Chehre Movie Review In Hindi

फिल्म ‘चेहरे’ एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. फिल्म ‘चेहरे’ की कहानी एक एड एजेंसी के हेड समीर मेहरा यानी की इमरान हाशमी और 4 बजुर्गों जिनमें पब्‍ल‍िक प्रोसीक्‍यूटर अमिताभ बच्चन, ड‍िफेंस लॉयर अन्नू कपूर, जज धृतमान चटर्जी और प्रॉसिक्यूटर रघुबीर यादव के इर्द गिर्द घूमती है. खराब मौसम के चलते इमरान हाशमी को एक घर में शरण लेनी पड़ती हैं यहाँ उसकी मुलाकात 4 बजुर्गों से होती है और वह 4 बजुर्ग इमरान हाशमी के साथ एक कोर्ट रूम खेल खेलते हैं जिसमें इमरान पर अपनी बॉस की हत्या और एंजेसी को हथियाने का आरोप लगाते हैं तो क्या ये आरोप सच है या फिर झूठ इसका पता आपको फिल्म में ही चलेगा.

फिल्म ‘चेहरे’ रिव्यु

Chehre Movie Review Hindi: क्या सिनेमाघरों में देखने लायक है इमरान और बिग बी की 'चेहरे'
Source: Insta/ Emraan Hashmi | Chehre Movie Review In Hindi

फिल्म ‘चेहरे’ की कहानी सुनने में तो काफी ज्यादा दिलचस्प और बेहतर लगती है लेकिन असलियत इससे कोसो दूर है. जिस तरह इस कहानी को पर्दे पर उतारा गया है अछि खासी कहानी भी आपको बोर कर देती है. फिल्म का डायरेक्शन, स्क्रिप्ट, एडिटिंग और स्क्रीनप्ले काफी ज्यादा खराब है. भले ही फिल्म में इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन जैसे टैलेंटेड एक्टर मुख्य भूमिका में लेकिन डायरेक्टर और राइटर द्वारा इन एक्टर्स का भी सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है और न सिर्फ डायरेक्टर बल्कि फिल्म की स्क्रिप्ट को दिखाने का तरीका ही इतना कमजोर है की इमरान और अमिताभ बच्चन द्वारा की गयी एक्टिंग कोई मायने ही नहीं रखती.

वहीँ पिछले साल विवादों में रही रिया चक्रबर्ती भी इस फिल्म से कमबैक कर रही है और इस फिल्म में रिया को अच्छा खासा स्पेस दिया गया है लेकिन रिया के पास करने के लिए कुछ खास है ही नहीं तो उनका फिल्म में होना न होना एक ही बात है. फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. इसके अलावा फिल्म का स्क्रीनप्ले भले ही तेज है लेकिन शुरुआत में कुछ अलग लगने वाली ये फिल्म अंत तक आपके लिए एक बासी फिल्म बन सकती है और इस फिल्म को थिएटर में 2 घंटे 19 मिनट तक देखना आपके लिए मुश्किल हो सकता है. लेकिन एक बेहतरीन बात भी है की फिल्म ‘चेहरे’ में डायलॉग्स काफी बेहतरीन हैं.

ओवरआल बात की जाये तो 2 घंटे 12 मिनट की अवधि वाली बॉलीवुड मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है.


Read Also: फिल्म ‘चेहरे’ के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

फिल्म ‘चेहरे’ के लिए इमरान हाशमी कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

Thalaivi Movie: Release Date, Budget, Cast & Crew & Box Office

Leave a Reply