
Is Thalaivi Hit or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Thalaivi’ Movie:
10 सितंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘Thalaivi’ को तमिल, हिंदी और तेलगु में रिलीज किया गया था और सभी भाषायों में फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. आम दर्शक हो या फिर बड़े बड़े सेलेब्रिटी या फिर कोई नामचीन नेता हर कोई फिल्म ‘Thalaivi’ और इस फिल्म में कंगना रनौत के काम की काफी ज्यादा तारीफ़ कर रहा है.
लेकिन भले ही फिल्म ‘Thalaivi’ की काफी ज्यादा सराहना हो रही है इसके बावजूद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है. खबरों के मुताबिक ‘Thalaivi’ एक बिग बजट फिल्म है और देखा जाए तो इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना मेकर्स के लिए काफी बड़ा असफल दांव साबित हुआ है. भले ही फिल्म ‘Thalaivi’ को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है लेकिन किसी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जाता है.
फिल्म ‘Thalaivi’ हिट या फ्लॉप?

खबरों के मुताबिक कंगना रनौत स्टारर बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ‘Thalaivi’ को सिनेमा घरों में टोटल 1000 से 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था और फिल्म ‘Thalaivi’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1.25 करोड़ रुपए और पहले हफ्ते 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘Thalaivi’ ने लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 7 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ‘Thalaivi’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 90 से 100 करोड़ के बीच बताया जा रहा है.
फिल्म ‘Thalaivi’ के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में छोटा मोटा नहीं बल्कि जमीन आसमान का अंतर है और बजट पूरा करना तो दूर फिल्म ‘Thalaivi’ बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई है. फिल्म ‘Thalaivi’ के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए न्यूज़ पोर्टल और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा फिल्म ‘Thalaivi’ को एक डिजास्टर फिल्म घोषित किया गया है जिसके साथ ही फिल्म ‘Thalaivi’ 2015 के बाद कंगना रनौत के फ़िल्मी करियर की लगातार आठवीं फ्लॉप फिल्म बन चुकी है.

लेकिन आपको बता दें कि रिलीज से पहले ही OTT प्लेटफोर्म Amazon Prime और Netflix द्वारा फिल्म ‘Thalaivi’ के डिजिटल राइट्स 55 करोड़ रुपए की अछि खासी रकम में ‘Thalaivi’ के मेकर्स से खरीद लिए गए थे और यह मेकर्स द्वारा फिल्म पर खर्च किये गए पैसों की थोड़ी बहुत भरपाई के लिए किया गया था जिस बात का खुलासा खुद कंगना ने किया था. लेकिन आपको यह भी बता दें की किसी भी फिल्म के सफल या असफल होने में डिजिटल या स्ट्रीमिंग राइट्स को बेचकर प्राप्त हुई रकम का कोई योगदान नहीं होता है.
हालाँकि अगर फिल्म को डायरेक्ट OTT पर रिलीज किया जाता है तब ही डिजिटल राइट्स का मूल्य काफी ज्यादा अहमियत रखता है लेकिन अगर फिल्म को डायरेक्ट सिनेमा घरों में रिलीज किया जाता है तो फिल्म के हिट या फ्लॉप होने में डिजिटल राइट्स का मूल्य कोई मायने नहीं रखता है. उदाहरण के तौर फिल्म ‘राधे’ को देखा जा सकता है जिसके डिजिटल, सेटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को ZEE Studio द्वारा मेकर्स से 230 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा गया था इसके बावजूद इस फिल्म को एक डिजास्टर फिल्म घोषित किया गया था.
Article In Short With Table
Movie | Thalaivii (2021) |
Language | Hindi Tamil Telugu |
Genre | Biographical Drama |
Thalaivi Movie Budget | 90-100 Crore INR |
India Collection | 7.30 Crore INR |
Worldwide Collection | 8.50 Crore INR |
Thalaivi Movie Verdict | Disaster |
Read Also: Thalaivi Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection
फिल्म ‘बेल बॉटम’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bell Bottom’ Hit Or Flop?
फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Bhuj The Pride of India’ Hit or Flop?