Top 23 South Indian Actors Who Are Nepotism Product:

बॉलीवुड में चल रहे वंशवाद के बारे में आज सभी लोग जानते हैं और आये दिनों में इसपर बातें होती ही रहती हैं. आज बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स वंशवाद से ताल्लुक रखते हैं जिनमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, सलमान खान और सारा अली खान जैसे कई स्टार्स शामिल हैं.
आज वंशवाद की बात की जाये तो बॉलीवुड का नाम सबसे पहला आता है लेकिन क्या आप जानते हैं की बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद के कारण बने स्टार्स की गिनती काफी ज्यादा है. आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लगभग 80% स्टार्स वंशवाद के ही प्रोडक्ट हैं. फिर चाहे वह अल्लू अर्जुन हो या फिर विजय.
इस आर्टिकल में हम आपको उन साउथ इंडियन एक्टर्स के बारे में बतायेंगे जो वंशवाद के से ताल्लुक रखते हैं.
1. अल्लू अर्जुन

तेलगु सिनेमा के नामचीन स्टार्स में से एक अल्लू अर्जुन के पिता और कोई नहीं बल्कि साउथ के काफी फेमस डायरेक्टर, फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर अल्लू अरविन्द हैं. यहीं कारण था की अल्लू अर्जुन को फिल्मों में काफी ज्यादा आसानी से काम मिल गया था. आपको बता दे की अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द ने ही प्रोड्यूस किया था.
2. राम चरण

काफी फेमस तेलगु एक्टर राम चरण के बारे में आज सभी जानते हैं की वह काफी फेमस एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं. इसके इलावा भी राम चरण के कई रिश्तेदार साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी मौजूद हैं. इसके इलावा आपको बता दे की अल्लू अरविन्द राम चरण के मामा हैं. राम चरण ने साल 2007 में रिलीज हुई तेलगु फिल्म ‘चिरुथा’ से डेब्यू किया था लेकिन राम चरण को सफलता उनकी फिल्म ‘मग्धीरा’ से मिली थी. जिसे अल्लू अरविन्द ने ही प्रोड्यूस किया था.
3. विजय

फेमस तमिल एक्टर विजय के पिता और कोई नहीं बल्कि तमिल सिनेमा के काफी फेमस डायरेक्टर एस ए चद्रशेखर हैं. विजय ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘Naalaiya Theerpu’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म को विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर ने ही डायरेक्ट किया था. इतना ही नहीं विजय की पहली 5 फिल्मों को उनके पिता ने ही डायरेक्ट किया था. एस ए चंद्रशेखर आज तक विजय की लगभग 20 फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
4. सूर्या

काफी फेमस तमिल एक्टर सूर्या के पिता साउथ के काफी फेमस एक्टर शिवकुमार हैं. यहीं कारण था की सूर्या को काफी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया था. सूर्या को साल 1995 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘Aasai’ से डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन सूर्या ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया. जिसके बाद साल 1997 में सूर्या ने फिल्म ‘Nerrukku Ner’ से डेब्यू किया था.
5. धनुष

फेमस तमिल एक्टर धनुष के पिता साउथ के काफी फेमस फिल्म मेकर कस्तुरी राजा हैं. यहीं कारण था की दुबले पतले होने के बावजूद धनुष को फिल्मों में काफी ज्यादा आसानी से काम मिल गया था. धनुष ने साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘hulluvadho Ilamai’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म को धनुष के पिता कस्तुरी राजा ने ही डायरेक्ट किया था. इसके इलावा भी कस्तुरी राजा धनुष की कई फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं.
6. महेश बाबू

फेमस और काफी ज्यादा खुबसुरत तेलगु एक्टर महेश बाबू के पिता तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के काफी फेमस एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शिवराम कृष्ण हैं. यहीं कारण था की महेश बाबू को फिल्मों में डेब्यू करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई मुश्किलों का सामना करने के जरूरत नहीं पड़ी. महेश बाबू ने साल 1999 में रिलीज हुई तेलगु फिल्म ‘Raja Kumarudu’ से डेब्यू किया था.
7. विजय देवराकोंडा

काफी फेमस और यंग तेलगु एक्टर विजय देवराकोंडा के पिता गोवर्धन राव एक टेलीविजन सीरियल्स और एड डायरेक्टर थे. यहीं कारण था शिक्षा पूरी करने के बाद विजय देवराकोंडा ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा. विजय देवराकोंडा ने साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘Nuvvila’ से डेब्यू किया था.
8. जूनियर एनटीआर

तेलगु सिनेमा के काफी फेमस एक्टर जूनियर एनटीआर साउथ इंडिया के नामचीन परिवार से बिलोंग करते हैं. यहाँ उनके पिता नंदामुरी हरिकृष्ण एक काफी फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर थे वहीँ उनके दादा एन.टी रामा राव आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रह चुके थे. नामचीन परिवार से होने के कारण जूनियर एनटीआर को काफी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम मिल गया. जूनियर एनटीआर ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘Ninnu Choodalani’ से डेब्यू किया था.
9. विक्रम

फेमस तमिल एक्टर विक्रम फेमस साउथ इंडियन एक्टर विनोद राज के बेटे हैं. पिता की बॉलीवुड में पहचान होने के कारण विक्रम को काफी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम मिल गया था. लेकिन आज विक्रम को वंशवाद के तौर पर नहीं बल्कि उनकी दमदार एक्टिंग के कारण पहचाना जाता है. विक्रम ने साल 1990 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘En Kadhal Kanmani’ से डेब्यू किया था.
10. प्रभास

फेमस साउथ इंडियन एक्टर प्रभास तेलगु फ़िल्म प्रोड्यूसर उप्पलपति सूर्या नरायण राजू के बेटे हैं. इसके इलावा प्रभास के चाचा भी कृष्णम राजू एक तेलगु एक्टर हैं. प्रभास के चाचा ने ही प्रभास को एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी. फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण प्रभास को तेलगु सिनेमा में डेब्यू करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई मुश्किल नहीं हुई थी. प्रभास ने साल 2002 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था.
11. नंदामुरी बालकृष्ण

100 से ज्यादा तेलगु फिल्मों में काम कर चुके नंदामुरी बालकृष्ण साउथ के जाने माने एक्टर और आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री रह चुके एन.टी. रामा राव के बेटे थे. नामचीन फैमिली से होने के कारण 60 से ज्यादा उम्र होने के बावजूद आज भी नंदामुरी बालकृष्ण के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. नंदामुरी बालकृष्ण ने साल 1974 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘Tatamma kala’ से डेब्यू किया था.
12. अक्किनेनी नागार्जुन

फेमस तेलगु एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन तेलगु सिनेमा के काफी फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर अक्किनेनी नागेश्वर राव के बेटे थे. पिता के नामचीन सेलेब्रिटी होने के कारण अक्किनेनी नागार्जुन ने काफी ज्यादा आसानी से तेलगु सिनेमा में डेब्यू कर लिया था. अक्किनेनी नागार्जुन ने साल 1986 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘विक्रम’ से डेब्यू किया था. इसके इलावा साल 1990 में फ़िल्म ‘शिवा’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था.
13. राणा दग्गुबाती

फेमस इंडियन एक्टर राणा दग्गुबाती फेमस इंडियन प्रोड्यूसर दग्गुबाती सुरेश बाबू के बेटे हैं. फ़िल्मी बैकग्राउंड होने के कारण राणा दग्गुबाती को साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी आसानी से काम मिल गया था. राणा दग्गुबाती ने साल 2010 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘लीडर’ से तेलगु और साल 2011 में रिलीज हुई फ़िल्म ‘दम मारो दम’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
14. राम पोथीनेनी

काफी फेमस तेलगु एक्टर राम पोथीनेनी फेमस तेलगु फ़िल्म प्रोड्यूसर सरवंती रवि किशोर के भतीजे हैं. फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण राम पोथीनेनी को काफी ज्यादा फायदा हुआ था. डेब्यू के लिए राम पोथीनेनी को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. मात्र 18 वर्ष की उम्र में राम पोथीनेनी ने साल 2006 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘Devadasu’ से डेब्यू किया था.
15. नितिन

तेलगु एक्टर नितिन फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर सुधाकर रेड्डी के बेटे हैं. नितिन ने साल 2002 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘Jayam’ से डेब्यू किया था.
16. वेंकेटेश

फेमस तेलगु एक्टर वेंकेटेश तेलगु सिनेमा के फेमस प्रोड्यूसर दग्गुबाती रामानायडू के बेटे थे. फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण वेंकटेश को काफ़ी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम मिल गया था. वेंकटेश ने साल 1986 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘kaliyuga pandavulu’ से डेब्यू किया था.
17. पवन कल्याण

काफी फेमस तेलगु एक्टर और स्क्रीन राइटर पवन कल्याण फेमस तेलगु एक्टर चिरंजीवी के भाई हैं. भाई का फेमस तेलगु एक्टर होना पवन कल्याण के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. चिरंजीवी के भाई होने के कारण पवन कल्याण को फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. पवन कल्याण ने साल 1996 में रिलीज हुई तेलगु फ़िल्म ‘Akkada Ammayi Ikkada Abbayi’ से डेब्यू किया था.
18. बेल्लमकोंडा श्रीनिवास

फेमस तेलगु एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास फेमस प्रोड्यूसर बेल्लमकोंडा सुरेश के बेटे हैं. यहीं कारण था की बेल्लमकोंडा श्रीनिवास को काफी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम मिल गया था. इतना ही नहीं बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की डेब्यू फ़िल्म ‘Alludu Seenu’ को उनके पिता बेल्लमकोंडा सुरेश ने ही प्रोड्यूस किया था.
19. वरुण तेज

फेमस तेलगु एक्टर वरुण तेज के पिता और कोई नहीं बल्कि काफी फेमस तेलगु एक्टर नागेन्द्र बाबु हैं. बाकी सभी फेमस एक्टर की तरह भी वरुण तेज का फ़िल्मी बैकग्राउंड से होना उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. वरुण तेज ने साल 2014 में रिलीज हुई तेलगु फिल्म ‘Mukunda’ से डेब्यू किया था.
20. कार्ति

फेमस तमिल अभिनेता कार्ति भी फेमस एक्टर शिवकुमार कुमार के बेटे और एक्टर सूर्या के भाई हैं. यही कारण था की सूर्या के हिट साबित होने के बाद कार्ति ने भी फिल्मों में अपना करियर बनाने का मन बना लिया था. कार्ति ने साल 2007 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘Paruthiveeran’ से डेब्यू किया था.
21. पृथ्वीराज सुकुमरण

फेमस मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमरण फेमस मलयालम एक्टर सुकुमरण के बेटे हैं. मलयालम सिनेमा में पिता का काफी फेमस स्टार होना पृथ्वीराज सुकुमरण के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. पृथ्वीराज सुकुमरण ने साल 2001 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘Nakshathrakkannulla Rajakumaran Avanundoru’ से डेब्यू किया था.
22. विशाल

फेमस तमिल एक्टर विशाल के पिता काफी फेमस तमिल और तेलगु प्रोड्यूसर G.K रेड्डी हैं. इसके इलावा फेमस प्रोड्यूसर और एक्टर विक्रम कृष्णा, विशाल के बड़े भाई हैं. यहीं कारण है की विशाल को काफी ज्यादा आसानी से डेब्यू करने का मौका मिल गया था. विशाल ने साल 2004 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘Chellamae’ से डेब्यू किया था.
23. शिव राजकुमार

काफी फेमस कन्नड़ एक्टर और प्रोड्यूसर शिव राजकुमार फेमस कन्नड़ एक्टर और सिंगर राजकुमार के बेटे हैं. यहीं कारण था की शिव राजकुमार को फिल्मों में काफी ज्यादा आसानी से काम मिल गया था. शिव राजकुमार ने साल 1986 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ‘Anand’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म को शिव राजकुमार की माँ पर्वंथाम्मा राजकुमार ने प्रोड्यूस किया था.
Read This – Top 24 Bollywood Actors Net Worth 2020, Houses, Cars And Assets (In Hindi).
कमल हासन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स
एक्टर विक्रम कार कलेक्शन: Audi R8 से लेकर Porsche 911 Turbo S तक