Bollywood Actors Have Most Attractive and Strong Voice:
आज बॉलीवुड में कई एक्टर्स मौजूद हैं जिनकी बेहतरीन एक्टिंग उनकी पहचान है. फिर चाहे वह रणवीर सिंह हो जा फिर शाहिद कपूर या फिर संजय दत्त. जो की कॉमेडी हो या इमोशनल, विलेन हो या हीरो हर तरह के किरदार को अपनी जरबदस्त एक्टिंग से चार चाँद लगा देते हैं.
लेकिन इसके इलावा भी बॉलीवुड एक्टर्स की कई खासियतें हैं जिनपर आप में से कम ही लोगों ने ध्यान दिया होगा. आज कई बॉलीवुड एक्टर हैं जिनकी जबरदस्त एक्टिंग से ज्यादा उनकी जबरदस्त आवाज उन्हें बॉलीवुड में सबसे अलग बनाती है. जिनकी आवाज के आगे बड़े बड़े एक्टर भी फीके पड़ जाते हैं. फिर चाहे वह शरद केलकर हो या कबीर बेदी. इस आर्टिकल में हम 8 एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी दमदार आवाज ही उनकी पहचान है.
1. शरद केलकर
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शरद केलकर को आज उनकी बेहतरीन एक्टिंग से ज्यादा उनकी दमदार आवाज के कारण ज्यादा पसंद किया जाता है. शरद केलकर की दमदार आवाज के आगे आज कई बड़े बड़े एक्टर्स भी फीके पड़ जाते हैं. फिर चाहे वह फिल्म तान्हाजी हो या फिर लक्ष्मी. इसके इलावा आपको बता दे की फ़िल्म बाहुबली में प्रभास की हिंदी में आवाज शरद केलकर की ही है.
2. विजय राज
उम्र बढ़ने के साथ साथ विजय राज की आवाज और भी ज्यादा बेहतरीन होती जा रही हैं. आज विजय राज को उनकी बेहतरीन आवाज के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. भले ही विजय राज को बॉलीवुड फिल्मों में ना देखा जाता हो लेकिन विजय राज की आवाज आज कई फिल्मों और एड में आम देखने को मिल जाती है.
3. कबीर बेदी
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी की दमदार आवाज को भला आज कौन नहीं जानता. कबीर बेदी की दमदार आवाज के आज भारत में करोड़ों दीवाने हैं. कबीर बेदी की दमदार आवाज के आगे बड़े बड़े एक्टर भी फीके पड़ जाते हैं.
4. रज़ा मुराद
बॉलीवुड एक्टर रज़ा मुराद भी अपनी दमदार आवाज के कारण काफी ज्यादा तारीफ़ बटोर चुके हैं. रज़ा मुराद ज्यादातर फिल्मों में विलेन के किरदार में ही नजर आते हैं. विलेन के तौर पर रज़ा मुराद की भारी आवाज के आगे बड़े बड़े हीरो भी कमजोर लगने लगते थे. यही कारण था की रजा मुराद एक समय के बॉलीवुड के काफी ज्यादा पोपुलर विलेन थे.
5. संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की आवाज भी समय के साथ साथ और भी ज्यादा दमदार होती जा रही है. उनकी दमदार एक्टिंग और आवाज के कारण ही आज फ़िल्म मेकर उन्हें फ़िल्म में विलेन के तौर कास्ट करने के लिए करोड़ों रूपये खरचने को भी तैयार हो जाते हैं. दमदार एक्टिंग और आवाज के कारण आज संजय दत्त बड़े बड़े एक्टर को भी पीछे छोड़ देते हैं. उनकी इन खासियतों के कारण ही उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. इसके इलावा संजय दत्त अपनी आने वाली फिल्म KGF 2 में भी संजय दत्त अपनी एक्टिंग और दमदार आवाज से चार चाँद लगाने वाले हैं.
6. मुकेश खन्ना
बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर मुकेश खन्ना की आवाज भी उनकी पहचान है. मुकेश खन्ना कई फिल्मों, टीवी सीरियल्स और शॉज में अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं. मुकेश खन्ना आज तक 50 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें उनकी आवाज उनके डायलॉग्स को और भी यादगार बना देती थी.
7. सुरेश ओबेरॉय
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सुरेश ओबेरॉय ने अपने अब तक के करियर में ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका ही निभाई है. विलेन के किरदार में सुरेश ओबेरॉय की दमदार आवाज उनके किरदार में और ज्यादा चार चाँद लगा देती थी. इतना ही नहीं सुरेश ओबेरॉय की आवाज के आगे उस समय बड़े बड़े हीरो भी फीके पड़ जाते थे.
8. रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी कई फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं. आज कई टीवी एड में भी रणदीप हुड्डा की दमदार आवाज आम देखने को मिल जाती हैं. दमदार आवाज होने के कारण ही रणदीप हुड्डा ने आउटसाइडर होने के बावजूद बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. रणदीप हुड्डा आज तक किक, बागी 2 और हाईवे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
9. रोनित रॉय
फेमस टेलीविजन और बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय को भी आज उनकी दमदार आवाज और एक्टिंग के कारण काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. रोनित रॉय आज तक कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार आवाज का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. अगर आपने उनकी आवाज को सुना होगा तो यकीनन आपको उनकी आवाज जरुर पसंद आएगी.
10. अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड के जाने मान एक्टर अर्जुन रामपाल भले ही पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन आज भी उनकी दमदार आवाज के कई लोग दीवाने हैं. वैसे तो अर्जुन रामपाल कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग और आवाज का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लेकिन फिल्म रा वन में उन्हें उनकी बेहतरीन खासियतों के लिए काफी ज्यादा सराहना मिली थी.
11. जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की दमदार आवाज के आज पूरे भारत में करोड़ों फैन हैं. जैकी श्रॉफ द्वारा फिल्मों में अपनी दमदार आवाज में कहे गए डायलॉग्स आज भी काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. फिर चाहे वह मिशन कश्मीर हो या फिर भारत. उनकी दमदार आवाज के कारण ही आज जैकी श्रॉफ के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. जैकी श्रॉफ अपने अब तक के करियर में हिंदी, तमिल, तेलगु, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में अपनी दमदार आवाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं.