सबसे अमीर इंडियन टेलीविजन एक्टर कौन है ? Richest Indian Television Actor 2021

Source: Insta/ Divyanka Tripathi | Richest Indian Tv Actor 2021

Who is Richest Indian TV Actor 2021:

बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा की तरह आज इंडियन टेलीविजन सिनेमा को भी पूरे इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लोग भले ही कोई फिल्म देखना भूल जाये लेकिन कभी भी अपना फेवरेट सीरियल का एक भी शो देखना नहीं भूलते.

टीवी सीरियल्स की इसी लोकप्रियता के कारण आज टेलीविजन सिनेमा से जुड़े लोग हर साल अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं. फिर चाहे वह टीवी एक्टर्स हो, एक्ट्रेस हो या फिर टीवी प्रोड्यूसर. लेकिन क्या आप जानते हैं की इस समय इंडियन टेलीविजन सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर कौन है. इस आर्टिकल में हम आपको उसी के बारे में बतायेंगे.

कौन है सबसे अमीर इंडियन टेलीविजन एक्टर?

Richest Indian TV Actor 2020
Source: Instagram/ Kapil sharma| Richest Indian TV Actor 2021

खबरों के मुताबिक इंडियन टेलीविजन सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर और कोई नहीं बल्कि इंडिया के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा हैं. कपिल शर्मा की आज टोटल नेट वर्थ 26 मिलियन डॉलर्स 195 करोड़ रूपये है और वह एक एपिसोड के लिए 80 लाख रूपये चार्ज करते हैं. कपिल शर्मा की टोटल नेट वर्थ में करोड़ों का घर, करोड़ों की जमीनी जायदाद और करोड़ों की गाड़ियाँ शामिल हैं.

कपिल शर्मा के घर की बात की जाए तो मुंबई में स्थित कपिल के घर की कीमत 8 करोड़ रूपये है. गाड़ियों की बात की जाए तो कपिल के पास मर्सिडी बेंज और वॉल्वो जैसी 1 करोड़ की गाड़ियाँ मौजूद हैं.

कपिल शर्मा इतने अमीर कैसे हैं? इनकम सोर्स

दोस्तों ये तो आप सभी को पता है की कपिल शर्मा इस समय टेलीविजन के सबसे फेमस कॉमेडी शो ‘दा कपिल शर्मा शो’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो को होस्ट करने के लिए कपिल शर्मा 80-90 लाख प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं. यही कारण है की ‘दा कपिल शर्मा’ से ही कपिल शर्मा हर साल 30 करोड़ आसानी से कमा लेते हैं.

इसके इलावा कपिल हर साल कई अवार्ड शो की भी होस्ट करते हैं. जिसके लिए भी कपिल शर्मा काफी मोटी रकम चार्ज करते हैं.

कपिल शर्मा के कॉमेडी करियर की बात की जाए तो कपिल शर्मा ने साल 2007 के कॉमेडी शो ‘दा ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी और अब तक के करियर में कपिल शर्मा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’, ‘कपिल शर्मा शो’ और ‘किस किस को प्यार करूं’ जैसे कई शो और फिल्मों में काम कर चुके हैं.


Read Also- सबसे अमीर साउथ इंडियन एक्टर कौन है ? Who is Richest South Indian Actor ?

Leave a Reply