
Sidhu Moose Wala Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income:
पंजाबी म्यूजिक की जान शुभदीप सिंह सिधु उर्फ़ सिधु मूसे वाला को आज भला कौन नहीं जानता. फेमस पंजाबी सिंगर और लेरिस्ट सिधु मूसे वाला आये दिनों अपने दमदार सोंग्स के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं और न सिर्फ पंजाब में बल्कि पूरे उत्तर भारत में सिधु मूसे वाला एक जाना माना नाम बन चुका है. इतना ही नहीं आज सिधु मूसे वाला के करोड़ों फैन्स हैं और वह आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर माने जाते हैं.
सिधु मूसे वाला ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2016 में की थी और मात्र कुछ ही सालों में वह कामयाबी के आसमान पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने अपने अब तक के सिंगिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
सिधु मूसे वाला नेट वर्थ 2022

खबरों के मुताबिक फेमस पंजाबी सिंगर सिधु मूसे वाला आज करीब 1.8-2 मिलियन डॉलर (12 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक लाइव शो के लिए 15 से 18 लाख और एक नाईट क्लब शो के लिए 5 लाख चार्ज करते हैं. सिधु मूसे वाला की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद आलीशान घर, कई लग्जरी गाड़ियाँ और जमीनी-जायदाद मौजूद है.
घरों की बात की जाए तो सिधु मूसे वाला गाँव मूसा, मानसा, पंजाब के रहने वाले हैं और उनका उनके गाँव मूसा में एक आलीशान घर मौजूद है. खबरों के मुताबिक सिधु मूसे वाला ने आज कैनेडा में भी एक घर खरीदा हुआ है. गाड़ियों की बात की जाए तो सिधु मूसे वाला के पास ब्लैक रंग की ‘Range Rover’, ‘Fortuner’, ‘Swift Desire’ जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. इसके अलावा सिधु मूसे वाला के पास मॉडिफाइड ‘HMT 5911’ और ‘FOrd 6600’ जैसे लाखों के ट्रैक्टर और ‘Royal Enfield’ जैसी बाइक भी मौजूद है.
सिधु मूसे वाला एक सिख परिवार से आते हैं और उनका कृषि से काफी ज्यादा लगाव है. सिधु मूसे वाला के पास उनके गाँव मूसा में लाखों की जमीनी जायदाद भी मौजूद है.
इनकम सोर्स

सिधु मूसे वाला की आज ज्यादतर इनकम उनके सिंगिंग करियर पर ही निर्भर करती है. सिधु मूसे वाला आज एक काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाले सिंगर हैं और आये दिनों कई जगहों पर उनके लाइव कंसर्ट होते ही रहते हैं फिर चाहे वह पंजाब हो या फिर कैनेडा. इसके अलावा वह म्यूजिक अलबम से भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं और उनके सोंग्स कितने बड़े हिट साबित होते हैं इस बात को तो आज सभी जानते ही हैं.
सिधु मूसे वाला का ‘Sidhu Moose Wala’ नामक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर आज करीब 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. सिधु मूसे वाला एक मिडल क्लास फैमिली से आते हैं और उन्होंने अपना काफी ज्यादा पैसा कृषि साधनों में लगाया हुआ है जिनमें पोलिट्री फार्म और खेतीबाड़ी संबधित काम शामिल हैं. इन सभी के अलावा माना जाता है की सिधु मूसे वाला का कैनेडा में भी अच्छा खासा बिजनेस है.
इसके अलावा सिधु मूसे वाला आज Spotify के लिए प्रोमोशन भी करते हैं. खबरों के मुताबिक सिधु मूसे वाला औसत सालाना 60 से 70 लाख की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.
Article In Short With Table
Name | Sidhu Moose Wala |
Profession | Punjabi Singer Song Writer |
Net Worth (2022) | $1.8-$2 Million |
Net Worth In Rupees | 12 Crore INR |
Per Live Show Salary | 15-18 Lakh |
Night Club Show Salary | 5 Lakh |
Income Source | Singing |
Read Also: परमीश वर्मा नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Parmish Verma Net Worth 2022
दिलजीत दोसांझ नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Diljit Dosanjh Net Worth 2022
इन 46 फेमस पंजाबी सिंगर्स का असली नाम क्या है? Punjabi Singer Real Name List