Aly Goni Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income:
हिंदी टीवी इंडस्ट्री के टॉप हैंडसम और फेमस एक्टर्स में से एक अली गोनी आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. अली गोनी की आज अच्छी खासी फैन फोलोइंग है और वह ‘बिग बॉस 14’ के टॉप कंटेस्टेंट में से भी एक रहे थे. भले ही अली गोनी शो शुरू होने के कई हफ्ते बाद शो का हिस्सा बने थे लेकिन फिर भी उनकी लोकप्रियता के कारण उन्होंने शो में एक नई जान डाल दी थी और अपनी इसी लोकप्रियता की बदौलत अली गोनी ‘बिग बॉस 14’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट साबित हुए थे.
अली गोनी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में की थी और भले ही उन्होंने अब तक किसी शो में कुछ खास किरदार न निभाए हो लेकिन फिर भी अली गोनी आज टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चहरे हैं और एक शो के लिए काफी अच्छी खासी फ़ीस चार्ज करते हैं जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी हॉटनेस और स्टाइलिश अंदाज को माना जा सकता है.
अली गोनी नेट वर्थ 2022
खबरों के मुताबिक फेमस टीवी एक्टर अली गोनी आज करीब 2 मिलियन डॉलर (8-10 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक शो के लिए करीब 80 हजार से 1 लाख प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं. लेकिन हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने 16 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया था और अली गोनी ‘बिग बॉस 14’ के सबसे महंगे कंटेस्टेंट थे.
अली गोनी की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं. वैसे तो अली गोनी Bhaderwah, जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं और Bhaderwah में उनका एक आलीशान घर भी है लेकिन अली गोनी आज अपना ज्यादातर समय मुंबई में गुजारते हैं और मुंबई में अली गोनी के पास एक डिजाइनर फ्लैट मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाए तो अली गोनी के पास 1.5 करोड़ की Audi A8 और Mercedes Benz जैसी लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इनकम सोर्स
अली गोनी की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. अली गोनी आज टीवी इंडस्ट्री के काफी महंगे एक्टर हैं और मेकर्स भी उन्हें शो का हिस्सा बनाने के लिए अच्छी खासी रकम देने को तैयार हो जाते हैं. खासकर अली गोनी को एक रियल्टी शो जैसे की ‘खतरों के खिलाड़ी’ और भी कई डांस रियल्टी शोज का हिस्सा बनाने के लिए ज्यादा रकम दी जाती है और टीवी शोज से भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है.
खबरों के मुताबिक अली गोनी ने ‘बिग बॉस 14’ के लिए 16 लाख प्रति हफ्ते के हिसाब से पूरे सीजन के करीब 2.3 करोड़ चार्ज किये थे और वह ‘बिग बॉस 14’ के सबसे महंगे और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट थे. इन सभी के अलावा हाल ही के कुछ समय से अली गोनी म्यूजिक वीडियोस में दिखाई दे रहे हैं जिसके लिए भी अली काफी अच्छी खासी रकम चार्ज कर रहे हैं.
अली गोनी आज कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स और कई स्मार्टफोन ब्रांड्स के लिए एक प्रमोटर के तौर पर काम करते हैं जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. खबरों के मुताबिक पिछले 3 सालों में अली गोनी की आमदनी में काफी ज्यादा वृदि देखने को मिली है और वह सालाना औसत 30 से 35 लाख की कमाई काफी ज्यादा आसानी से रहे हैं.
Article In Short With Table
Name | Aly Goni |
Profession | • Actor • Model |
Net Worth (2022) | $2 Million |
Net Worth In Rupees | 8-10 Crore INR |
Per Episode Fees | 80k-1 Lakh |
Yearly Income | 30-35 Lakh |
Income Source | Acting |
Car Collection | • Audi 8 (Rs- 1.5 Crore) • Mercedes Benz |
Read Also: रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rubina Dilaik Net Worth 2022
राहुल वैद्य नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स | Rahul Vaidya Net Worth 2022
‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 11’ का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन है? Highest Paid Contestant In KKK 11