खेसारी लाल कार कलेक्शन: कई लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

Khesari Lal Yadav Car Collection: Luxury Cars Owned By Khesari Lal
Khesari Lal Yadav Car Collection

Khesari Lal Yadav Car Collection: Luxury Cars Owned By Khesari Lal:

खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन चुका है. खेसारी लाल यादव को आज भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप और फेमस एक्टर्स में से एक माना जाता है. इतना ही नहीं खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से भी एक हैं. खेसारी लाल पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और वह अपने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल कर चुके हैं और एक मिडल क्लास परिवार से आने वाले खेसारी लाल यादव आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

खेसारी लाल यादव की संपत्ति में आज करोड़ों के घर, गाड़ियाँ और प्रॉपर्टी शामिल है. खासकर उनके गाड़ियों के कलेक्शन की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव के पास BMW और Land Rover जैसी कई लग्जरी गाडियां मौजूद हैं ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक कहा जाता है. लेकिन कभी भी खेसारी लाल यादव की कोई भी फोटो या कोई भी ऐसी खबर सामने नहीं आई जिसमें बताया गया हो की खेसारी लाल यादव ने BMW और Land Rover जैसी कोई गाड़ी खरीदी है.

लेकिन खेसारी लाल यादव ने कई लग्जरी गाड़ियाँ खरीदी हुई हैं लेकिन कौनसी कौनसी इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन उनके द्वारा खरीदी गयी उनकी एक कार काफी ज्यादा चर्चा में रही थी और अक्सर खेसारी लाल यादव इस कार के साथ स्पॉट किये जाते हैं. और वह गाड़ी ये है-

Toyota Fortuner

Khesari Lal Yadav Car Collection: Luxury Cars Owned By Khesari Lal:
Source: Fav Cars | Khesari Lal Yadav Car Collection

खेसारी लाल यादव द्वारा खरीदी गयी Toyota Fortuner ही ऐसी कार है जिसके बारे में पूरण तौर पर कहा जा सकता है क्योंकि इस बात की जानकारी खुद खेसारी लाल यादव द्वारा दी गयी थी. खेसारी लाल यादव द्वारा खरीदी गयी सफ़ेद रंग की Toyota Fortuner की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 30 लाख रुपए है. आपको बता दे खेसारी लाल यादव के अलावा दिनेश लाल यादव, विराट कोहली, आमिर खान और युवराज सिंह जैसे स्टार्स के पास भी Toyota Fortuner मौजूद है.

Toyota Fortuner की खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 2674 से 2755 सीसी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ उपलब्ध ये कार 10 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा मैन्युअल और ऑटोमाटिक गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 80 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.


Read Also: दिनेश लाल यादव निरहुआ कार कलेक्शन: Range Rover से लेकर Fortuner तक

खेसारी लाल नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Leave a Reply