Vakeel Saab Budget: Promotion Cost, StarCast Salary, Making & Distribution Cost:
अभी हाल ही में पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म ‘वकील साब’ को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है और जैसे रिलीज से पहले फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज देखने को मिल रहा था वैसे ही फिल्म ‘वकील साब’ के रिलीज होने के बाद भी फिल्म के प्रति लोगों की हद से ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है. ऐसा हो भी क्यों आखिर लोग अपने फेवरेट एक्टर पॉवर स्टार के नाम से फेमस पवन कल्याण की फिल्म देखने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिर कार फिल्म ‘वकील साब’ को रिलीज किया गया और फैन्स को पवन कल्याण की फिल्म देखने का मौका मिला.
फिल्म ‘वकील साब’ लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई ‘मास्टर’ के बाद सबसे बड़ी फिल्म है लेकिन इस फिल्म पर मेकर्स पिछले कई सालों से काम कर रहे थे और इस फिल्म को पहला मई 2020 में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन अब इस फिल्म को हाल ही में 9 अप्रैल 2021 को सिनेमा घरों में आखिरकार रिलीज कर ही दिया गया. लेकिन इस फिल्म को बनाने और देरी से रिलीज करने में मेकर्स को काफी ज्यादा खर्च आया है और अब तक फिल्म ‘वकील साब’ पर मेकर्स अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च कर चुके हैं जिससे फिल्म का बजट काफी ज्यादा बढ़ चुका है.
Vakeel Saab का बजट कितना है?

खबरों के मुताबिक ‘वकील साब’ एक काफी बड़ी बिग बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 70 से 80 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. जिस बात का अंदाजा फिल्म के लिए पवन कल्याण द्वारा चार्ज गयी फ़ीस और फिल्म के प्रोमोशन पर आये खर्च से ही लगाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक पवन कल्याण फिल्म ‘वकील साब’ के लिए औसत 40 से 45 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं और अब तक फिल्म के प्रोमोशन कैम्पेन पर 5 से 10 करोड़ का खर्च किया जा चुका है.
वहीँ फिल्म की बाकी स्टार कास्ट निवेथा थोमस 75 लाख, अंजली 50 लाख और प्रकाश राज 50 लाख और फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एस थमन 1.2 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. इन सभी के अलावा फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन पर भी कई करोड़ का खर्चा किया गया है और फिल्म ‘वकील साब’ को वर्ल्डवाइड 2000 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. आपको बता दे की फिल्म की शूटिंग और मेकिंग का खर्च इतना ज्यादा नहीं था जितना फिल्म के लिए पवन कल्याण चार्ज कर रहे हैं. हालाँकि इन सभी की फ़ीस और फिल्म के बजट के बारे में मेकर्स और पवन कल्याण द्वारा कोई भी आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
लेकिन फिल्म के प्रति और पवन कल्याण की फैन फोलोइंग के कारण मेकर्स द्वारा इतना ज्यादा खर्च किया जाना मामूली बात है. क्योंकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अन्य राज्यों और शहरों में Distribution Rights और Theatrical Rights बेचकर 83 करोड़ की कमाई कर ली है और अनुमान लगाया जा रहा है की ‘वकील साब’ बॉक्स ऑफिस पर 200 से ज्यादा करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेगी.
आपको बता दे की फिल्म ‘वकील साब’ को Sri Venkateswara Creations के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को दिल राजू, सिरिश और बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
आपको बता दे की फिल्म ‘वकील साब’ बॉलीवुड फिल्म ‘पिंक’ की रीमेक है और ‘पिंक’ के बजट की बात की जाए तो ‘पिंक’ को 23 करोड़ बजट में बनाया और रिलीज किया गया था जो की ‘वकील साब’ के मुकाबले काफी ज्यादा कम है.
फिल्म वकील साब

9 अप्रैल 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज की गयी लीगल ड्रामा फिल्म ‘वकील साब’ को वेणु सिमरन द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ निवेथा थोमस, अंजली, अनन्या नगला और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘वकील साब’ को सिर्फ तेलुगु में ही रिलीज किया गया है लेकिन माना जा रहा है की बहुत जल्द फिल्म को हिंदी, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.
रिव्यु की बात की जाए तो फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और फिल्म के प्रति लोगों की इसी लोकप्रियता के कारण फिल्म के एक शो की टिकट का मूल्य में डिस्ट्रीबर द्वारा इजाफा किया जा रहा है.
Read Also: धनुष स्टारर तमिल फिल्म Karnan का बजट कितना है? Karnan Budget
मुंबई सागा हिट हुई या फ्लॉप? मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड फिल्म रूही हिट साबित हुई या फ्लॉप? रूही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन