
Karnan Budget: Promotion Cost, StarCast Salary, Making & Distribution Cost:
हाल ही में अप्रैल में रिलीज हुई धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म ‘Karnan’ को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल था और धनुष की हर फिल्म की तरह इस फिल्म के लिए भी धनुष अपनी जबरदस्त प्रोफोर्मेंस के लिए तारीफ़ बटोर रहे हैं और इतना ही नहीं माना जा रहा है की ‘Karnan’ एक काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.
लेकिन फिल्म का हिट होना फिल्म के प्रति लोगों की रूचि पर ही निर्भर करता है जो की ‘Karnan’ के प्रति लोगों की काफी ज्यादा देखने को मिली थी. लेकिन फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स द्वारा फिल्म ‘Karnan’ को लेकर कई खुलासे किये गये थे फिर चाहे वह फिल्म को लेकर हुए विवाद हो या फिर फिल्म को कम बजट में बनाकर तैयार किया जाना.
Karnan का बजट कितना है?

खबरों के मुताबिक धनुष स्टारर एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म ‘Karnan’ एक छोटे बजट वाली फिल्म थी जिसका बजट करीब 25 करोड़ रुपए था. जिस बात का अंदाजा फिल्म के लिए लीड हीरो धनुष द्वारा चार्ज की गयी फ़ीस, फिल्म के ग्राफिक्स और फिल्म के प्रोमोशन पर किए गये खर्च से ही लगाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Karnan’ के लिए धनुष द्वारा 4 से 5 करोड़ रूपये चार्ज किये गए थे तो वहीँ फिल्म की बाकी स्टार कास्ट लाल पॉल, नटराजन, योगी बाबु, लक्ष्मी प्रिया, रजिशा विजयन द्वारा इस फिल्म के लिए करीब औसत 30 से 40 लाख चार्ज किये गए थे.
वहीँ फिल्म ‘Karnan’ का प्रोमोशन भी कुछ बड़े लेवल पर नही किया गया है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Karnan’ के प्रोमोशन कैम्पेन के लिए अब तक मेकर्स द्वारा सिर्फ 70 से 90 लाख का ही खर्चा किया गया था. वहीँ फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन की बात की जाए तो उसपर पर भी कुछ खास रकम खर्च नहीं की गयी थी और फिल्म ‘Karnan’ को करीब 700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सिर्फ तमिलनाडू में ही रिलीज किया गया था.
इन सभी के अलावा अगर शूटिंग और फिल्म मेकिंग के खर्च की बात की जाए तो फिल्म ‘Karnan’ को एक छोटे से गाँव में शूट किया गया था और इस फिल्म में किसी भी प्रकार के कोई महंगे इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था. यही कारण था की फिल्म ‘Karnan’ की मेकिंग के लिए काफी कम खर्च आया था जो की खबरों के मुताबिक 12 से 15 करोड़ बताया जा रहा है.
फिल्म ‘Karnan’ को V Creations के बैनर तले बनाया गया था और कलैपुली थानु ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. हालाँकि काफी कम बजट वाली फिल्म होने के बावजूद फिल्म ‘Karnan’ मेकर्स के लिए काफी ज्यादा किफायती साबित हुई है क्योंकि 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 75 करोड़ का कलेक्शन किया था और फिल्म ‘Karnan’ एक बहुत बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘Karnan’

9 अप्रैल 2021 को रिलीज हुई एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म ‘Karnan’ को मारी सेल्वाराज ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में धनुष के साथ रजीशा विजयन, लक्ष्मी प्रिया, लाल पॉल और नटराजन सुब्रमणियम मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म के राइटर भी मारी सेल्वाराज हैं और इस फिल्म में संतोष नारायण ने म्यूजिक दिया है.
रिव्यु और रिस्पोंस की बात की जाए तो फिल्म ‘Karnan’ को लोगों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है और IMDB द्वारा इस फिल्म को 8.3/10 स्टार रेटिंग दी गयी है.
Read Also: पवन कल्याण स्टारर तेलुगु फिल्म वकील साब का बजट कितना है? Vakeel Saab Budget
मुंबई सागा हिट हुई या फ्लॉप? मुंबई सागा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Lamborghini तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद