
Jr NTR Car Collection: From Rolls Royce To Lamborghini:
रामा राव जूनियर उर्फ़ जूनियर एनटीआर को आज तेलुगु सिनेमा के वन ऑफ दा मोस्ट फेमस एक्टर्स में से एक माना जाता है. जूनियर एनटीआर की फिल्मों को आज न सिर्फ तेलुगु दर्शकों द्वारा बल्कि हिंदी दर्शकों द्वारा भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और आज उनके पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. वैसे तो जूनियर एनटीआर एक रॉयल फैमिली से आते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज वह अपने खुद के दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.
जूनियर एनटीआर वैसे तो अपनी फिल्मों के कारण सुखियों में बने रहते हैं लेकिन वह आये दिनों अपनी लग्जरी गाड़ियों के कारण भी सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. प्रभास की ही तरह जूनियर एनटीआर भी लग्जरी गाड़ियों के काफी बड़े दीवाने हैं और आये दिनों लग्जरी गाड़ियाँ खरीदते ही रहते हैं. जूनियर एनटीआर के पास आज एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. जो की कुछ इक्स्स प्रकार हैं-
1. Porsche 911

जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनकी Porsche 911 का आता है. जूनियर एनटीआर के पास मौजूद ये कार इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद टॉप लग्जरी गाड़ियों में से एक है और आपको बता दे की जूनियर एनटीआर के अलावा यह कार एम् एस धोनी के पास ही मौजूद है. Porsche 911 की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपए है.
कार की खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 2981 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 9 से 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ऑटोमाटिक गियर बॉक्स के साथ उपलब्ध Porsche 911 की टॉप स्पीड 289 किलोमीटर प्रति 60 मिनट है.
2. Range Rover Vogue

जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार Range Rover Vogue भी मौजूद है. Range Rover Vogue आज इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा लग्जरी गाड़ियों में से एक है और ज्यादातर सेलिब्रिटीज को इसी कार में स्पॉट किया जाता है. ठीक इसी तरह जूनियर एनटीआर भी ज्यादातर इसी कार में सड़कों पर देखे जाते हैं. जूनियर एनटीआर के पास Range Rover Vogue का 3.0 Vogue Petrol LWB मॉडल मौजूद है और इस कार की एक्स शोरूम में कीमत करीब 2.1 करोड़ रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2996 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 9.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद इस कार को ड्राइव करना काफी ज्यादा सिंपल है.
3. Audi Q7

जूनियर एनटीआर के कार कलेक्शन में Audi Q7 भी शामिल है और ये कार भी कई इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है और लगभग ज्यादातर स्टार्स के पास मौजूद है. Audi Q7 की एक्स शोरूम में कीमत करीब 69 लाख रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो Audi Q7, 5 सीटर 1984 से 2967 सीसी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के साथ उपलब्ध है और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद ये कार 11 से 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
4. Rolls Royce

जूनियर एनटीआर के पास Rolls Royce भी मौजूद है जिसे राम चरण ने उनके जन्म दिन पर उन्हें गिफ्ट की थी. खबरों के मुताबिक इस कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है लेकिन Rolls Royce का कौनसा मॉडल है इसके बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक राम चरण ने जूनियर एनटीआर को Rolls Royce Phantom गिफ्ट की थी.
5. Skoda Superb

जूनियर एनटीआर के पास सिंपल और स्टाइलिश ब्लैक रंग की Skoda Superb भी मौजूद है. Skoda की गाड़ियाँ आज इंडियन सेलिब्रिटीज को काफी ज्यादा पसंद है और इन्ही में से एक जूनियर एनटीआर भी हैं. जूनियर एनटीआर के पास मौजूद Skoda Superb की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 31 लाख रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1984 सीसी पेट्रोल इंजन वाली Skoda Superb, 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. खासकर इस कार को इसके स्टाइल के कारण जाना जाता है.
6. Lamborghini Urus

हाल ही में खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर ने Lamborghini Urus को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है और इस कार की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. जूनियर एनटीआर द्वारा खरीदी गयी Lamborghini Urus उनके कार कलेक्शन की आज तक की सबसे महंगी गाड़ी है और ये स्पोर्ट्स कार इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियों में से भी एक है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 3666 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये स्पोर्ट्स कार आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है.
Read Also: एक्टर धनुष कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Mustang तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद
जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स
विक्रम नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स