
Cobra Movie Budget: Makers’ Big Bet On Vikram’s ‘Cobra’, Spent Crores On ‘Cobra’:
विक्रम की हर फिल्म की तरह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कोबरा’ के प्रति भी लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है और फैन्स इस फिल्म को जल्द से जल्द सिनेमा घरों में रिलीज किए जाने की मांग कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक पहला फिल्म को OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज किया जाने वाला था लेकिन बाद में इस फिल्म के प्रति लोगों की रूचि को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म को OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज करने से इनकार कर दिया है.
ऐसा होना लाजमी भी था आखिर फिल्म ‘कोबरा’ का फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और विक्रम की फैन फोलोइंग कितनी ज्यादा इस बात के बारे में तो आज सभी जानते हैं. लेकिन न सिर्फ लोगों की रूचि को देखते हुए बल्कि फिल्म मेकर्स द्वारा भी पिछले कई सालों से फिल्म पर काम किया जा रहा है और मेकर्स अब तक इस फिल्म पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च चुके हैं. यही कारण है कि मेकर्स द्वारा इस फिल्म को सिनेमा घरों में ही रिलीज करना उचित समझा जा रहा है.
तमिल फिल्म ‘कोबरा’ बजट

खबरों के मुताबिक विक्रम स्टारर फिल्म ‘कोबरा’ एक बिग बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 110 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. जिस बात का अंदाजा फिल्म में इस्तेमाल किए गये महंगे इफेक्ट्स, स्टार कास्ट की सैलरी और शूटिंग प्लेस से ही लगाया जा सकता है हालाँकि अभी तक फिल्म का प्रोमोशन कैम्पेन शुरू नहीं किया गया है और न ही डिस्ट्रीब्यूशन पर काम किया जा रहा है. लेकिन फिल्म के बजट पर अभी तक फिल्म मेकर्स और विक्रम द्वारा कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
आपको बता दें कि ‘कोबरा’ एक मल्टी स्टारर फिल्म है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘कोबरा’ के लिए विक्रम औसत 20 करोड़ चार्ज कर रहे हैं और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट श्रीनिधि शेट्टी, मिया, इरफ़ान पठान, बाबू अंटोनी, के एस रविकुमार और मोहम्मद अली इस फिल्म के लिए औसत 1 से 1.5 करोड़ और इसके अलावा पद्मप्रिया, कनिका, सर्जानो खालिद और मिर्नाली रवि जैसे स्टार्स इस फिल्म में छोटे छोटे किरदार के लिए करीब कुछ लाख चार्ज कर रहे हैं.
वहीँ फिल्म के डायरेक्टर R. Ajay Gnanamuthu इस फिल्म के लिए पहला 4 करोड़ चार्ज कर रहे थे लेकिन बाद में बजट के बढ़ने के कारण उन्होंने अपनी फ़ीस में 40% की कटोती करने का ऐलान किया. आपको बता दें नामचीन म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान भी इस फिल्म का हिस्सा हैं और वह अपनी हर फिल्म के लिए औसत 10 करोड़ चार्ज करते हैं.
शूटिंग और मेकिंग खर्च की बात की जाए तो फिल्म ‘कोबरा’ की शूटिंग और मेकिंग पर काफी ज्यादा खर्च किया गया है और फिल्म का ज्यादातर शूट यूरोप और रूस में किया गया है इसके अलावा फिल्म का काफी हिस्सा चेन्नई में भी शूट किया गया है. इसके अलावा फिल्म में काफी महंगे इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल किया गया है.
फिल्म ‘कोबरा’ को Seven Screen Studios के बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म को एस एस ललित कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म कोबरा

R. Ajay Gnanamuthu के डायरेक्शन में बनी अपकमिंग सुपरनेचुरल थ्रिलर तमिल फिल्म ‘कोबरा’ में विक्रम के साथ श्रीनिधि शेट्टी, मिया, इरफ़ान पठान, बाबू अंटोनी, के एस रविकुमार और मोहम्मद अली मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म ‘कोबरा’ को तमिल में रिलीज किया जाएगा लेकिन माना जा रहा है की तमिल के साथ फिल्म को तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.
Read Also: Chiyaan Vikram Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income Source