सलमान खान स्टारर फिल्म राधे कब रिलीज होगी? Radhe Movie Release Date

Radhe Movie Release Date
Source: Twitter/ Salman Khan/ Radhe Movie Release Date

Radhe Movie Release Date: Confirmed Now Radhe Will be Released on This Date:

सलमान खान आज बॉलीवुड के उन टॉप एक्टर्स में से एक हैं जिनकी हर अपकमिंग फिल्म के प्रति लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिलती है और फिल्म रिलीज होने पर फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरों के बाहर लोग लंबी लंबी कतारों में खड़े हुए देखने को मिलते हैं. ठीक इसी तरह सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘राधे’ के प्रति भी लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है और फैन्स जल्द से जल्द फिल्म को रिलीज करने की मांग भी कर रहे हैं.

सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ के टीजर पोस्टर को दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था और इस टीजर पोस्टर को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और लोगों में इस फिल्म का अलग ही क्रेज देखने को मिला था. मेकर्स भी इस फिल्म के प्रति लोगों की ऐसी रूचि देख जल्द से जल्द शूटिंग समाप्त करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कई कारणों वर्ष न फिल्म की शूटिंग को समय पर पूरा किया जा सका और न ही फिल्म को समय पर रिलीज किया जा सका. जिसके बाद फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग को 2020 के अंत में फिरसे शुरू किया गया था.

फिल्म राधे रिलीज डेट

Radhe Movie Release Date
Radhe Movie Release Date

आखिर कार अभी हाल ही में फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग को को पूरा किया गया है और मेकर्स और सलमान खान द्वारा इस फिल्म को ईद यानी की इस 13 मई 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज करने का ऐलान भी किया चुका है.

अभी हाल ही में कबीर बेदी के साथ लाइव चैट में सलमान खान ने इसपर बात करते हुए बताया की अगर सब कुछ समान्य रहता है और सिनेमा घरों को खोला जाता है तो फिल्म को इस ईद पर रिलीज किया जा सकता है लेकिन अगर हालात समान्य नहीं होते हैं तो फिल्म को इस ईद पर नहीं तो अगली ईद पर रिलीज किया जाएगा. जिसमें सलमान खान अगली यानी की जुलाई में होने वाली बकरीद की बात कर रहे थे.

महारष्ट्र में इस समय हालात क्या हैं ये तो लगभग सभी को पता है और नए नियमों के तहत मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में आने वाले सभी सिनेमा घरों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. यही कारण है की इस मई में तो फिल्म ‘राधे’ का रिलीज होना नामुनकिन माना जा रहा है क्यूंकि बॉलीवुड फिल्मों की ज्यादातर कमाई मुंबई और पुणे जैसे शहरों से ही होती है. बात रही फिल्म को OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज करने की तो ऐसा भी कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा है, साथ ही सलमान खान भी नहीं चाहते की उनकी फिल्म को किसी OTT प्लेटफोर्म पर रिलीज किया जाए.

लेकिन इन सभी खबरों से विपरीत फिल्म ‘राधे’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और अब फिल्म ‘राधे’ का 13 मई 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज होने तय है क्योंकि खुद सलमान खान इस बात की पुष्टि कर चुके हैं. इससे कोई फरक नहीं पढता की हालात सामान्य है या खराब. फिल्म ‘राधे’ का रिलीज होना तय है. हालाँकि जल्दबाजी में रिलीज करने के कारण फिल्म के बॉक्स ऑफिस में गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है की ‘राधे’ 150 करोड़ का कलेक्शन काफी आसानी से कर लेगी.

फिल्म राधे

Salman Khan Fees For Radhe
Source: Instagram/ Salman Khan | Radhe Movie Release date

अपकमिंग सलमान खान स्टारर एक्शन ड्रामा बॉलीवुड फिल्म ‘राधे’ को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म में सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और मेघा आकाश जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म ‘राधे’ को Reel Life Production Private Limited, Sohail Khan Productions और Salman Khan Films जैसे बड़े बैनर तले बनाया जा रहा है और इस फिल्म को सोहेल खान, अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Radhe Movie Release Date

Read Also: Confirmed: Upcoming Bollywood Movies 2022 With Official Release Date

Leave a Reply