Dinesh Lal Yadav Nirahua Car Collection: From Range Rover To Fortuner:
दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ आज न सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के बल्कि पूरे इंडिया के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. निरहुआ को आज भोजपुरी सिनेमा के वन ऑफ द मोस्ट फेमस और महंगे एक्टर्स में से एक माना जाता है. एक मिडल क्लास परिवार से आने वाले निरहुआ पिछले 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और उन्होंने अब तक के एक्टिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. कभी एक समय में छोटे छोटे काम कर घर का खर्चा चलाने वाले निरहुआ आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिनमें उनके करोड़ों के घर और लाखों की गाड़ियाँ शामिल हैं.
खासकर आज अगर उनके पास गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास आज कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं जिनकी कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपए के करीब है और निरहुआ उन भोजपुरी एक्टर्स में से एक हैं जिनकी पास टॉप लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. निरहुआ के पास गाड़ियाँ कुछ इस प्रकार हैं-
1. Land Rover Range Rover Evoque 2016
निरहुआ की कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनकी सफेद रंग की Range Rover Evoque का आता है जो की भोजपुरी एक्टर्स के पास मौजूद सबसे महंगी गाड़ियाँ में से एक है. Range Rover Evoque 2016 मॉडल की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 44 लाख रुपए है.
कार की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1977 सीसी Range Rover Evoque 2016 डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के इंजन के साथ उपलब्ध है और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद ये कार 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
2. Toyota Fortuner
निरहुआ के कार कलेक्शन में Toyota Fortuner भी शामिल है जो की कई इंडियन इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. निरहुआ के अलावा Toyota Fortuner आमिर खान, विराट कोहली, युवराज सिंह, जैकी श्रॉफ, पवन सिंह और खेसारी यादव जैसे स्टार्स के पास भी मौजूद है. Toyota Fortuner की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 30 लाख रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 2674 सीसी पेट्रोल और डीजल इंजन पर उपलब्ध ये SUV, 10 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा मैन्युअल और आटोमेटिक गियर्स के साथ मौजूद ये कार ड्राइव करने में काफी ज्यादा सिंपल है और अक्सर निरहुआ इसी कार में सड़कों पर घुमते हुए नजर आते हैं.
Read Also: आलिया भट्ट कार कलेक्शन: Land Rover से लेकर Audi Q5 तक
खेसारी लाल नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Khesari lal Net Worth 2021
Audi R8 से लेकर Porsche 911 Turbo S तक, एक्टर विक्रम कार कलेक्शन