नताशा स्टेनकोविक से लेकर काजल अग्रवाल तक, इन फेमस स्टार्स ने साल 2020 में रचाई शादी

Top 6 Indian celebrities getting married in 2020:

भले ही साल 2020 कई लोगों के लिए अच्छा ना गुजरा हो फिर चाहे वह आम आदमी हो या सेलेब्रिटी. लेकिन कई फेमस हस्तियाँ थी जिनके लिए साल 2020 काफी अच्छा गुजरा. कई ऐसे स्टार्स थे जिनके घर इस साल नन्हे मेहमान आये तो वहीँ कई स्टार्स ने इस साल अपने नये जीवन की शुरुआत की. साल 2020 में कई ऐसे बड़े बड़े स्टार्स थे जिन्होंने इस साल शादी रचाई. फिर चाहे वह हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक हो या फिर काजल अग्रवाल और गौतम किचलू.

इस आर्टिकल में हम आपको उन इंडियन स्टार्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने इस साल शादी रचाई.

1. नताशा स्टेनकोविक

indian celebrities married in 2020
Source: Instagram/ Hardik Pandya

डांसर नताशा स्टेनकोविक ने काफी फेमस क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से साल 2020 के जनवरी में शादी की थी. हार्दिक और नताशा की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. इतना ही नहीं इसी साल ही नताशा ने एक बेटे को भी जन्म दिया था.

2. राणा दग्गुबती

indian celebrities married in 2020
Source: Instagram/ Rana Daggubati

बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबती ने भी 2021 अगस्त में बिजनेस वुमन मिहिका बजाज से शादी की. मिहिका बजाज राणा दग्गुबती की काफी अच्छी दोस्त और फैमिली फ्रेंड हैं. राणा दग्गुबती ने शादी करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी.

3. नितिन

indian celebrities married in 2020
Source: Instagram/ Nithin

तेलगु सिनेमा के काफी फेमस एक्टर नितिन ने भी जुलाई 2020 में शालिनी रेड्डी से शादी रचाई थी. नितिन और शालिनी की शादी हैदराबाद के एक 5 स्टार होटल में हुई थी. आपको बता दे दोनों की शादी लॉकडाउन में हुई थी. लेकिन फिर भी दोनों की रॉयल वेडिंग हुई थी जिसमें सभी तरह के नियमों का पालन किया गया था.

4. नेहा कक्कर

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर ने भी 24 अक्टूबर 2021 को अपने से 8 साल छोटे पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत सिंह से पंजाब में शादी रचाई थी. आपको बता दे की नेहा कक्कर और रोहन प्रीत सिंह की वेडिंग एक रॉयल वेडिंग थी जिसमें बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स ने भी हिस्सा लिया था.

5. प्रियांशु पेनयुली

indian celebrities married in 2020
Source: Instagram/ Priyanshu Painyuli

मिर्ज़ापुर और एक्सट्रेक्शन जैसी कई वेब सीरिज और फिल्मों में काम कर चुके प्रियांशु पेनयुली ने भी अब कुच्छ ही दिन पहला वंदना जोशी से शादी की थी. प्रियांशु पेनयुली पिछले 7 साल से वंदना जोशी को डेट कर रहे थे और आखिर इस साल 26 नंवबर को दोनों ने शादी कर ली.

6. काजल अग्रवाल

Indian celebrities getting married in 2020
Source: Instagram/ Kajal Aggarwal

काफी फेमस साउथ इंडियन एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी 30 ओक्टूबर 2020 को मुंबई के शानदार होटल में बिजनेस मैन गौतम किचलू से शादी रचाई थी. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की वेडिंग इस साल हुई सबसे एक्सपेंसिव वेडिंग थी. काजल अग्रवाल द्वारा अपनी शादी दौरान पहनी साड़ी करोड़ों की थी.

Read this – रणबीर-आलिया से लेकर तारा सुतारिया-आदर जैन तक, साल 2021 में शादी कर सकते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

Leave a Reply