Is Allu Arjun a Star Kid?
![Is Allu Arjun a star kid](https://filmik.blog/wp-content/uploads/2020/12/allu.png)
साउथ इंडियन सिनेमा के नामचीन और फेमस एक्टर्स में से एक अल्लू अर्जुन के बारे में भला आज पूरे इंडिया में कौन नहीं जानता. स्टाइलिश स्टार के नाम से फेमस अल्लू अर्जुन के आज पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. यही कारण है की उनकी हर नई फिल्म का लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है.
इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन आज साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके हैं. अल्लू अर्जुन के काफी ज्यादा फेमस और टैलेंटेड होने के बावजूद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की अल्लू अर्जुन भी वंशवाद के ही प्रोडक्ट हैं.
![is allu arjun nepotism product](https://filmik.blog/wp-content/uploads/2020/12/allu-arjun-1024x640.jpg)
जी हाँ दोस्तों अल्लू अर्जुन के पिता और कोई नहीं बल्कि साउथ के काफी फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अल्लू अरविन्द हैं. इसके इलावा चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं. यही कारण है की अल्लू अर्जुन को काफी ज्यादा आसानी से साउथ फिल्मों में काम मिल गया था. अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यू किया था. आपको बता दे फिल्म ‘गंगोत्री’ को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द ने ही प्रोड्यूस किया था.
वंशवाद की बात को छोड़ दिया जाये तो अल्लू अर्जुन आज साउथ के काफी फेमस और टैलेंटेड एक्टर हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई तेलगु फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ ने बॉक्स ऑफिस पर 306 करोड़ का कलेक्शन किया था.
इसके इलावा भी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Sarrainodu’ और ‘Dj’ आज तक की यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखी जाने वाली फ़िल्में हैं. अपकमिंग फिल्म की बात की जाये तो अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म पुष्पा है जिसे तेलगु, तमिल और हिंदी में भी रिलीज किया जायेगा. फिल्म पुष्पा का अभी से ही लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है.
Read this – वंशवाद के कारण स्टार बने थे साउथ एक्टर धनुष, पिता हैं साउथ के काफी फेमस फिल्म मेकर