आदित्य चोपड़ा नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रोडक्शन और इनकम | Aditya Chopra Net Worth 2021

Aditya Chopra Net Worth 2021: House, Cars, Studios, Productions & Income Source
Source: Bollywood Hungama/ Aditya Chopra Net Worth 2021

Aditya Chopra Net Worth 2021: House, Cars, Studios, Productions & Income Source:

बॉलीवुड के जाने जाने प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा को आज बॉलीवुड का सबसे सफल और बेहतरीन फिल्म मेकर माना जाता है. यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा आज अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस ‘यश राज फिल्म्स’ को चला रहे हैं और जितने बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा थे उससे भी कई गुना ज्यादा उनके बेटे आदित्य चोपड़ा एक प्रोड्यूसर के तौर पर साबित हुए हैं.

आदित्य चोपड़ा आज बॉलीवुड के सबसे सफल प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं और रणबीर सिंह, रणबीर कपूर, शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा जैसे कई बड़े बड़े स्टार्स की सफलता के पीछे उनकी काफी बड़ी भूमिका रही है. आदित्य चोपड़ा पिछले 30 साल से फिल्म मेकर के तौर पर बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और वह अपने अब तक के करियर से वह काफी ज्यादा नाम और शोहरत भी हासिल कर चुके हैं.

आदित्य चोपड़ा नेट वर्थ 2021

Aditya Chopra Net Worth 2021: House, Cars, Studios, Productions & Income Source
Source: Telly Chakkar/ Aditya Chopra Net Worth 2021

49 वर्षीय सफल बॉलीवुड फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा टोटल 890 मिलियन डॉलर्स करीब 6400 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज शाहरुख़ खान को पीछे छोड़कर इंडिया के सबसे अमीर सेलेब्रिटी हैं. आदित्य चोपड़ा की टोटल संपत्ति में अरबों के घर और बंगले, हजारों करोड़ की इन्वेस्टमेंट, अरबों के स्टूडियो और करीब 10 से 15 करोड़ की गाड़ियाँ शामिल हैं. Read Also: शाहरुख़ खान नेट वर्थ 2021

घरों की बात की जाए तो आदित्य चोपड़ा के पास जुहू तारा रोड, मुंबई में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसकी कीमत करोड़ों में है और ये बंगला मुंबई के आलीशान और लग्जरी बंगलो में से एक है. इसके अलावा आदित्य चोपड़ा के पास नवी मुंबई में भी एक आलीशान घर मौजूद है जिसकी कीमत 10 करोड़ है. इतना ही नहीं जुहू में उनके कई और लग्जरी अपार्टमेंट हैं जो की फिलहाल निर्माण अधीन हैं.

गाड़ियों की बात की जाए तो आदित्य चोपड़ा के पास ऑडी, BMW और रेंज रोवर जैसे कई लग्जरी ब्रांड की करोड़ों की लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. स्टूडियो की बात जाए तो अँधेरी, मुंबई में प्रोडक्शन हाउस ‘यश राज फिल्म्स’ का स्टूडियो भी मौजूद है और करोड़ों का ये स्टूडियो इंडिया के टॉप फिल्म स्टूडियोज में से एक है.

आदित्य चोपड़ा इनकम सोर्स

Aditya Chopra Net Worth 2021: House, Cars, Studios, Productions & Income Source
Source: Instagram/ Hrithik Roshan/ Aditya Chopra Net Worth 2021

आदित्य चोपड़ा की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके प्रोडक्शन करियर पर ही निर्भर करता है. आदित्य चोपड़ा आज बॉलीवुड के नामचीन प्रोडक्शन हाउस ‘यश राज फिल्म्स’ के चेयरमैन हैं और यश राज बैनर के तले बनी फिल्मों में करीब 50% इन्वेस्टमेंट आदित्य चोपड़ा ही करते हैं और ये तो सभी को पता है की यश राज की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती हैं. उदाहरन के तौर पर ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘एक था टाइगर’ और ‘धूम 3’ जैसी फिल्मों को देखा जा सकता है जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ से ज्यादा का था sumida y profundo asakusa riverside neighborhoods cycle & 1daybike rental.

न सिर्फ ‘यश राज फिल्म्स’ बल्कि आदित्य चोपड़ा ‘यश राज म्यूजिक’, ‘यश राज साउथ’, ‘यश राज डिस्ट्रीब्यूशन’ और ‘यश राज एंटरटेनमेंट’ जैसे प्रोडक्शन हाउस के भी चेयरमैन हैं. आदित्य चोपड़ा ‘यश राज फिल्म्स’ के तरह फिल्मों को प्रोड्यूस ही नहीं बल्कि फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट भी करते हैं और वह आज एक सफल डिस्ट्रीबर भी हैं. आदित्य चोपड़ा के कार्निवल और PVR जैसे कई सिनेमा के साथ फिल्म डिस्ट्रीब्यूट को लेकर कई समझोते हैं. देखा जाए तो प्रोड्यूसर के अलावा आदित्य चोपड़ा एक सफल डायरेक्टर, बिजनेसमैन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं.

वहीँ उनके प्रोडक्शन हाउस ‘यश राज फिल्म्स’ की बात की जाए तो ‘यश राज फिल्म्स’ की आज मार्किट वैल्यू करीब 9 बिलियन डॉलर्स करीब 60 हजार करोड़ है और इस प्रोडक्शन हाउस की सालाना आमदन करीब 900-1000 करोड़ है. आपको बता दे की ‘यश राज फिल्म्स’ में कई बड़ी बड़ी कंपनियों ने अपना काफी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट किया हुआ है जिनमें LIC, टाटा, आदित्य बिरला ग्रुप और रिलांस जैसे कई बिजनेस ग्रुप शामिल हैं.

Article In Short With Table

NameAditya Chopra
ProfessionFilmMaker
Net Worth (2021)$890 Million
Net Worth In Rupees6400 Crore INR
Income SourceMovie Production
Chairman Of YRF Films (Yash Raj Films)
Aditya Chopra Net Worth 2021

Read Also- शाहरुख़ खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

एआर रहमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी, स्टूडियोज और इनकम सोर्स

इंडिया का सबसे अमीर सिंगर कौन है? Richest Singer In India

Leave a Reply