
Who is The Richest Singer in India 2021:
म्यूजिक को आज मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन माना जाता है. अमेरिका हो या फिर इंडिया हर तरह के देशों के लोग सोंग्स सुनना पसंद करते हैं. फिर चाहे ख़ुशी का माहोल हो, दुःख का माहोल हो या फिर किसी की शादी बारात पर नाचना. हर तरह के मौकों पर लोगों द्वारा सोंग्स को काफी ज्यादा अहमियत दी जाती है और खासकर इंडिया में तो सोंग्स का लोगों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है.
बस इसी लोकप्रियता की बदौलत आज इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री काफी ज्यादा मुनाफा कमा रही है और इससे जुड़े लोग भी काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं. फिर चाहे वह सिंगर हो या फिर राइटर या फिर म्यूजिक कंपोजर. इतना ही नहीं आज म्यूजिक इंडस्ट्री कई लोगों के लिए नाम और शोहरत हासिल करने और करियर बनाने का एक काफी बेहतरीन साधन बन चुका है. उदाहरन के तौर पर गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह, अर्जित सिंह, जुबिन नौटियाल और एआर रहमान जैसे सिंगर्स को देखा जा सकता है जिन्होंने अपने अब तक के सिंगिंग करियर से काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल है और आज ये लोग करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. परन्तु
सबसे अमीर इंडियन सिंगर कौन है?

ऑस्कर विनिंग सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान आज इंडिया के सबसे अमीर सिंगर हैं. खबरों के मुताबिक एआर रहमान कुल 280 मिलियन डॉलर करीब 2050 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फिल्म में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के तौर पर काम करने के लिए 10 करोड़ चार्ज करते हैं.
एआर रहमान की कुल संपत्ति में 10 करोड़ की गाड़ियाँ, 100 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 50 करोड़ से ज्यादा कीमत के घर और अपार्टमेंट और करोड़ों के म्यूजिक स्टूडियो शामिल हैं. घरों की बात की जाये तो एआर रहमान के पास मुंबई में एक आलीशान घर, चेन्नई में एक आलीशान बंगला और Los Angeles में एक लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद है और इन सब की कीमत करीब 40 से 60 करोड़ से ज्यादा है. गाड़ियों की बात की जाये तो एआर रहमान के पास Jaguar, Mercedes और Volvo जैसी कई लग्जरी ब्रांड की करोड़ों की गाड़ियाँ मौजूद हैं.
एआर रहमान के स्टूडियोज की बात की जाये तो चेन्नई में उनका Panchathan Record Inn and AM Studios नामक करोड़ों का स्टूडियो मौजूद है इसके अलावा भी उनके पास लंदन और Los Angeles जैसे शहरों में भी कई स्टूडियोज मौजूद हैं.
एआर रहमान के बाद इस लिस्ट में 375 करोड़ की नेट वर्थ के साथ पंजाबी सिंगर जैजी बी दुसरे और 370 करोड़ की नेट वर्थ के साथ सोनू निगम तीसरे स्थान पर हैं.
Read Also- सलमान खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
एआर रहमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी, स्टूडियोज और इनकम सोर्स
अजय देवगन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स