एआर रहमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम | AR Rahman Net Worth 2021

AR Rahman Net Worth 2021: House, Cars, Salary, Studios, Institute & Income Source
Source: Instagram/ AR Rahman

AR Rahman Net Worth 2021: House, Cars, Salary, Studios, Institute & Income Source:

इंडिया के जाने माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान आज इंडिया के उन नामचीन सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिन्होंने इंडिया का नाम विश्वभर में ऊँचा किया है और इतना ही नहीं एआर रहमान भारत के एक्लोते सिंगर हैं जिन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड ऑस्कर अपने नाम किया है. अपनी इसी उपलब्धियों के कारण आज एआर रहमान को इंडियन सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री में एक खास अहमियत दी जाती है.

एआर रहमान पिछले 25 से ज्यादा साल से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और वह अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में सोंग्स गा और कई बेहतरीन सोंग्स को कंपोज़ कर चुके हैं. इतना ही नहीं अपने अब तक के करियर में वह 6 नेशनल अवार्ड, 2 ऑस्कर और 2 ग्रैमी अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं और जितनी नाम और शोहरत उन्होंने हासिल की है शायद ही कोई और इंडियन सिंगर हासिल कर पाए और कर पायेगा.

एआर रहमान नेट वर्थ 2021

AR Rahman Net Worth 2021: House, Cars, Salary, Studios, Institute & Income Source
Source: Instagram/ AR Rahman

खबरों के मुताबिक 54 वर्षीय इंडियन सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान कुल 280 मिलियन डॉलर करीब 2050 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह एक फिल्म में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर के तौर पर काम करने के लिए औसत 10 करोड़ चार्ज करते हैं और वह एक लाइव कंसर्ट के लिए 3 से 5 करोड़ प्रति 60 मिनट चार्ज करते हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने फिल्म 2.0 में काम करने के लिए करीब 50 से 60 करोड़ चार्ज किये थे.

एआर रहमान की कुल संपत्ति में 8 करोड़ की गाड़ियाँ, 100 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, 50 करोड़ से ज्यादा कीमत के घर और अपार्टमेंट, करोड़ों के म्यूजिक स्टूडियो और इंस्टिट्यूट शामिल हैं. घरों की बात की जाये तो एआर रहमान के पास मुंबई में एक आलीशान घर, चेन्नई में एक आलीशान बंगला और Los Angeles में एक लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद है और इन सब की कीमत करीब 40 से 60 करोड़ से ज्यादा है. गाड़ियों की बात की जाये तो एआर रहमान के पास Jaguar, Mercedes और Volvo जैसी कई लग्जरी ब्रांड की करोड़ों की गाड़ियाँ मौजूद हैं.

एआर रहमान के स्टूडियोज की बात की जाये तो चेन्नई में उनका Panchathan Record Inn and AM Studios नामक करोड़ों का स्टूडियो मौजूद है इसके अलावा भी उनके पास लंदन और Los Angeles जैसे शहरों में भी कई स्टूडियोज मौजूद हैं.

एआर रहमान इनकम सोर्स

AR Rahman Net Worth 2021: House, Cars, Salary, Studios, Institute & Income Source
Source: Instagram/ AR Rahman

एआर रहमान की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके म्यूजिक करियर पर ही निर्भर करता है. एआर रहमान अज इंडिया के सबसे महंगे सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं और एक फिल्म और एक लाइव कंसर्ट से अछि खासी कमाई कर लेते हैं. एक सफल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर होने के अलावा एआर रहमान एक सफल म्यूजिक डायरेक्टर, सोंग राइटर और बिजनेस मैन भी हैं

एआर रहमान पूरे भारत में कई म्यूजिक इंस्टिट्यूट के मालिक भी हैं. जिनमें उनका चेन्नई में स्थित KM College of Music & Technology नामक इंस्टिट्यूट काफी ज्यादा पॉपुलर है और भारत के लगभग हर राज्य से युवा और लोग यहाँ सिंगिंग सिखने के लिए आते हैं. इन सभी इंस्टिट्यूट की कीमत अरबों में है और इनसे एआर रहमान को भी काफी अछि खासी कमाई हो जाती है.

इसके अलावा उनके खुद के कई म्यूजिक स्टूडियोज भी हैं और न सिर्फ वह खुद बल्कि कई और लोगों के लिए भी म्यूजिक को कंपोज़ करते हैं और इसके लिए वह अछि खासी रकम चार्ज करते हैं. देखा जाए तो एआर रहमान सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं.


Read Also: इंडिया का सबसे अमीर सिंगर कौन है? Richest Singer In India

कमल हासन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद, सैलरी और इनकम सोर्स

पवन कल्याण नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Leave a Reply