शाहरुख़ खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स

Shahrukh Khan Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Investment, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Shah Rukh Khan

शाहरुख़ खान आज बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फेमस और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. आज शायद ही कोई होगा जो न जानता हो की शाहरुख़ खान कौन है. भले ही शाहरुख़ खान एक बॉलीवुड एक्टर हैं और बॉलीवुड फिल्मों में ही नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी फैन फोलोइंग के दम पर बड़े बड़े हॉलीवुड एक्टर्स को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

शाहरुख़ खान को आज तक बॉलीवुड में काम करते हुए 30 साल हो चुके हैं और इन 30 सालों में जितनी नाम और शोहरत शाहरुख़ खान ने अपने एक्टिंग करियर से हासिल की है उतनी शायद ही किसी एक्टर ने हासिल की हो और आगे कर पायेगा. भले ही शाहरुख़ खान पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद शाहरुख़ खान आज भी हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से काफी ज्यादा अमीर है.

शाहरुख़ खान नेट वर्थ 2021

Shahrukh Khan Net Worth 2021: Luxury House, Cars, Investment, Salary & Income Source
Source: Instagram/ Shah Rukh Khan

55 वर्षीय शाहरुख़ खान 2021 में टोटल 700 मिलियन डॉलर्स करीब 5100 से ज्यादा करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 40 से 50 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. शाहरुख़ खान की टोटल संपत्ति में 31 करोड़ की गाड़ियाँ, 950 करोड़ की इन्वेस्टमेंट और 300-500 करोड़ के घर और अपार्टमेंट शामिल है.

घरों की बात की जाए तो शाहरुख़ खान के पास मुंबई में ‘मन्नत’ नामक आलीशान बंगला मौजूद है जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ से ज्यादा है. शाहरुख़ खान का मन्नत बंगला इंडिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर और लग्जरी घरों में से एक है. इसके अलावा शाहरुख़ खान के पास दुबई, पाम दीप पर भी एक विला मौजूद है जिसकी कीमत भी करोड़ों अरबों में है.

गाड़ियों की बात की जाए तो शाहरुख़ खान के पास Bugatti Veyron, BMW 7Series, BMW 6 Series, Mitsubishi pajero, Audi A6, Land Cruiser और Rolls Royce Drophead Coupé जैसी कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. जिनमें से सिर्फ Bugatti Veyron गाड़ी की कीमत ही 12 करोड़ है.

इनकम सोर्स

Source: Instagram/ Shahrukh Khan

शाहरुख़ खान की ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर से ही आती है लेकिन एक सफल एक्टर होने के अलावा शाहरुख़ खान एक सफल प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी हैं. यही कारण है पिछले कई सालों से बॉलीवुड से दूर होने के बावजूद शाहरुख़ खान सलाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं. शाहरुख़ खान आज एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी हैं और वह एक प्रोडक्ट के प्रोमोशन शूट के लिए 10 करोड़ चार्ज करते हैं.

शाहरुख़ खान आज आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक भी हैं और इस टीम की ब्रांड वैल्यू आज करीब 700 से 800 करोड़ रूपये है. इसके अलावा शाहरुख़ खान ‘रेड चिल्ली’ नामक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक और फाउंडर भी है और इस प्रोडक्शन हाउस की सलाना आमदन करीब 500 से 600 करोड़ रूपये है.

इतना ही नहीं शाहरुख़ खान ने अपना काफी ज्यादा पैसा दुबई और मुंबई जैसे कई शहरों में रियल एस्टेट प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट किया हुआ है. जिससे भी उन्हें अछि खासी इनकम हो जाती है.

Article In Short With Table

नाम शाहरुख़ खान
पेशा एक्टर
प्रोडूसर
बिजनेसमैन
नेट वर्थ (2021)$700 मिलियन
नेट वर्थ भारतीय रुपए में5100 करोड़ रुपए
प्रति फिल्म फ़ीस 40-50 करोड़ रुपए
प्रति ब्रांड इंडोर्समेंट फ़ीस 10 करोड़ रुपए
सालाना इनकम 200+ करोड़ रुपए
इनकम सोर्स एक्टिंग
प्रोडक्शन
ब्रांड इंडोर्समेंट

Read Also- ऋतिक रोशन नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स

Leave a Reply