पवन सिंह नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम | Pawan Singh Net Worth 2022

Actor Pawan Singh Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Pawan Singh || Pawan Singh Net Worth 2022

Actor Pawan Singh Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income:

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और नामचीन एक्टर्स की बात की जाए तो भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह को कैसे भूला जा सकता. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर की सूचि में टॉप पर आने वाले पवन सिंह आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं हैं फिर चाहे वह भोजपुरी दर्शक हो या ना हो. पवन सिंह आये दिनों अपने म्यूजिक वीडियोस और फिल्मों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.

पवन सिंह पिछले 15 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर से उन्होंने काफी नाम और शोहरत हासिल की है. यहाँ तक कि आज उन्हें भोजपुरी इंडिया का ना सिर्फ नामचीन बल्कि रिचेस्ट एक्टर्स में से भी एक माना जाता है और वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

पवन सिंह नेट वर्थ 2022

Actor Pawan Singh Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Pawan Singh || Pawan Singh Net Worth 2022

खबरों के मुताबिक 36 वर्षीय फेमस भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आज करीब 4.8 से 5 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रूपये) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 40 से 45 लाख और एक सोंग के लिए 2 से 3 लाख चार्ज करते हैं. पवन सिंह की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद करोड़ों के लग्जरी घर, करीब 1.2 करोड़ की गाड़ियाँ और जमीनी जायदाद शामिल है.

घरों की बात कि जाए तो पवन सिंह के पास मुंबई, लोखंडवाला में एक 4BHK फ्लैट मौजूद है जिसे उन्होंने हाल ही में करीब 3 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा उनके पास बिहार के आरा जिले में भी एक आलीशान घर मौजूद है. गाड़ियों की बात कि जाए तो उनके पास 78 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियाँ मौजूद है.

इन सभी के अलावा पवन सिंह के पास बिहार, आरा जिले में पुश्तेनी जमीनी जायदाद भी मौजूद है जिसकी कीमत आज लाखों में है.

इनकम सोर्स

Actor Pawan Singh Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income
Source: Insta/ Pawan Singh || Pawan Singh Net Worth 2022

पवन सिंह की आज इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करता है. पवन सिंह आज न सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस बल्कि सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं और एक ही फिल्म से करीब 40 से 45 लाख की कमाई कर लेते हैं. एक सफल एक्टर होने के अलावा वह एक सफल सिंगर और म्यूजिक कंपोजर भी हैं और आये दिनों उनके कई सोंग्स रिलीज होते ही रहते हैं जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है.

देखा जाए तो पवन सिंह अपने एक्टिंग और सिंगिंग करियर से सालाना 3 से 4 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं. अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो पवन सिंह बहुत जल्द ‘घातक’ और ‘जहरीला’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में नजर आयेंगे. इसके अलावा वह ‘बॉस’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसी फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं.

Article In Short With Table

NamePawan Singh
ProfessionActor & Singer
Net Worth (2022)$4.8-$5 Million
Net Worth In Indian Rupees30-32 Crore
Yearly Income3-4 Crore INR
Per Movie Salary40-45 Lakh
Income SourceActing & Singing

Pawan Singh Car Collection

CarPrice
Mercedes-Benz GLE 250d78 Lakh
Toyota Fortuner25 Lakh
Mahindra Scorpio14 lakh
Pawan Singh Net Worth 2022

Read Also: मनोज तिवारी नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Manoj Tiwari Net Worth 2022

खेसारी लाल नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Khesari lal Net Worth 2022

दिनेश लाल यादव नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम सोर्स | Nirahua Net Worth 2022

खेसारी लाल कार कलेक्शन: कई लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

दिनेश लाल यादव निरहुआ कार कलेक्शन: Range Rover से लेकर Fortuner तक

Leave a Reply