फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को आवाज किसने दी है?

Who Has Given The Voice Of Jr NTR & Ram Charan In Hindi Version Of RRR?
Who Has Given The Voice Of Jr NTR & Ram Charan In Hindi Version Of RRR?

Who Has Given The Voice Of Jr NTR & Ram Charan In Hindi Version Of RRR?

अपकमिंग मच अवेटेड पीरियड ड्रामा Pan India Film फिल्म ‘RRR’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों द्वारा फिल्म के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है फिर चाहे वह तेलुगु दर्शक हो या फिर हिंदी दर्शक. फिल्म ‘RRR’ के ट्रेलर में कई खासियतें हैं जो की दर्शकों को इस फिल्म की और आकर्षित कर रही है और लोग बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अगर फिल्म ‘RRR’ के ट्रेलर में ज्यादातर किसी खासियत पर दर्शकों का ध्यान जा रहा है तो वह है जूनियर एनटीआर और राम चरण के डायलॉग्स और उनकी आवाज.

ये तो सभी जानते हैं कि साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में रिलीज करने के लिए उन्हें हिंदी में डब किया जाता है और इसके लिए कई पेशेवर वॉयस ओवर आर्टिस्ट का भी इस्तेमाल किया जाता है और पिछले कई सालों से साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज किया जा रहा है और यही कारण है कि फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन को लेकर भी दर्शकों का यही सवाल है कि फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को किसने आवाज दी है?

फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को आवाज किसने दी है?

Who Has Given The Voice Of Jr NTR & Ram Charan In Hindi Version Of RRR?
Who Has Given The Voice Of Jr NTR & Ram Charan In Hindi Version Of RRR?

तो आपको बता दें कि वैसे तो किसी साउथ इंडियन फिल्मों को हिंदी में डब करने के लिए कई पेशेवर वॉयस ओवर आर्टिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है और आज फिल्म इंडस्ट्री में कई नामचीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट मौजूद है फिर चाहे वह संकेत महात्रे हो या फिर समय राज ठक्कर. लेकिन फिल्म ‘RRR’ के लिए किसी भी वॉयस ओवर आर्टिस्ट का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा खुद फिल्म ‘RRR’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी गयी है.

अगर आप फिल्म ‘RRR’ के हिंदी ट्रेलर को भी देखें तो आप इस फिल्म में साफ़ तौर देख और सुन सकते हैं कि ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और राम चरण की आवाज उनकी पिछली सभी फिल्मों के हिंदी वर्जन से अलग हैं क्योंकि ‘RRR’ के हिंदी वर्जन को खुद जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा ही डब किया गया है और न सिर्फ हिंदी वर्जन को बल्कि फिल्म ‘RRR’ तमिल वर्जन को भी खुद जूनियर एनटीआर और राम चरण द्वारा डब किया गया है.

आपको बता दें कि राम चरण इससे पहले भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ज़ंजीर’ में हिंदी बोल चुके हैं लेकिन लेकिन फिर भी राम चरण को आज तक इतनी अच्छी हिंदी नहीं आती है तो वहीँ जूनियर एनटीआर के लिए हिंदी बोलना काफी ज्यादा कठिन रहा था इसके बावजूद अगर फिल्म के हिंदी ट्रेलर को देखा जाये तो जिस हिसाब से दोनों ने अपने डायलॉग्स बोले हैं वाक्य काबिल ए तारीफ़ हैं.

फिल्म ‘RRR’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स PEN स्टूडियोज द्वारा खरीदें गए हैं और इसके लिए Pen स्टूडियोज ने 140 करोड़ की अछि खासी रकम चुकाई है और इस फिल्म को 7 जनवरी 2022 को हिंदी के साथ साथ तमिल, तेलुगु, कन्नडा और मलयालम में सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा.

Image Source In This Article © Instagram/ RRR Movie


Read Also: फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है?

RRR Budget, Pre-Release Business, Release Date & More….

फिल्म ‘RRR’ का विलेन कौन है? Who is The Villain of RRR Movie?

Leave a Reply