Is Tadap Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result of Ahan’s Debut Film ‘Tadap’:
3 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘RX100’ की रीमेक बॉलीवुड फिल्म ‘तड़प’ को दर्शकों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और खासकर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी काफी ज्यादा तारीफ बटोर रहे हैं और फिल्म क्रिटिक्स की माने तो फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू करना अहान शेट्टी के लिए काफी ज्यादा शानदार रहा है. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक न सिर्फ फिल्म ‘तड़प’ को क्रिटिक्स और दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है बल्कि फिल्म ‘तड़प’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी ज्यादा शानदार रहा है.
फिल्म ‘तड़प’ हिट या फ्लॉप?
3 दिसंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई अहान शेट्टी की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ को टोटल 2107 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘तड़प’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘तड़प’ ने लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 26.91 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल 34.86 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ‘तड़प’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 27 करोड़ बताया जा रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर ‘अंतिम’, ‘सत्यमेव जयते 2’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी कई बड़े सेलेब्रिटी की फिल्मों के साथ क्लैश करने के बावजूद अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट पूरा कर लिया कर लिया है और यही कारण है कि फिल्म ‘तड़प’ को अहान शेट्टी के लिए काफी खास फिल्म माना जा रहा है. लेकिन बजट पूरा करने से कोई फिल्म हिट नहीं होती है और अगर किसी से तुलना न की जाए तो फिल्म ‘तड़प’ का बॉक्स ऑफिस काफी निराशाजनक रहा है.
फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस को देखते हुए न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा फिल्म ‘तड़प’ को एक एवरेज फिल्म घोषित किया गया है. लेकिन आपको बता दें कि फिल्म ‘तड़प’ कई बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश करने के बावजूद काफी कम समय में बजट पूरा कर चुकी है और हमारी राय में इस फिल्म को एक हिट फिल्म कहा जा सकता है.
इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू कर रहे अहान शेट्टी ने इस फिल्म में काफी ज्यादा शानदार काम किया है और ऐसा होगा तो नहीं लेकिन अगर फिल्म ‘तड़प’ बॉक्स ऑफिस पर आगे कुछ खास नही भी करती है तब भी इससे अहान शेट्टी के करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि फिल्म ‘तड़प’ में अहान शेट्टी का काम देख कई फिल्म मेकर्स पहले से ही अहान शेट्टी को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तैयार हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि अहान शेट्टी अपकमिंग फिल्म ‘आशिकी 3’ में भी नजर आ सकते हैं.
Article In Short With Table
Movie | Tadap (2021) |
Language Genre | Hindi Romantic Drama |
Tadap Movie Budget | 27 Crore INR |
India Collection | 26.91 Crore INR |
Overseas Collection | 2.80 Crore INR |
Worldwide Collection | 34.86 Crore INR |
Tadap Movie Verdict | Average |
Read Also: फिल्म ‘अंतिम’ हिट या फ्लॉप? Is Antim Hit Or Flop?