फिल्म ‘RRR’ का विलेन कौन है? Who is The Villain of RRR Movie?

RRR Movie Villain
RRR Movie Villain

इंडिया की बिग बजट मूवीज में से एक अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ का इन्तजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं और दर्शकों की रूचि बनाये रखने के लिए फिल्म ‘RRR’ के मेकर्स आये दिन फिल्म को लेकर नए नए अपडेट देते ही रहते हैं. फिल्म ‘RRR’ के अब तक कई मोशन पोस्टर रिलीज किये जा चुके हैं जिनमें जूनियर एंटीआर, राम चरण और अजय देवगन जैसे स्टार्स के फिल्म में बेहतरीन किरदारों को दिखाया गया है और इन मोशन मोस्टर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की फिल्म ‘RRR’ कितनी किफायती फिल्म है.

लेकिन फिल्म ‘RRR’ के मेकर्स द्वारा अभी तक फिल्म के विलेन का कोई भी मोशन पोस्टर रिलीज नहीं किया गया है और ज्यादातर फैन्स आज फिल्म ‘RRR’ को लेकर फिल्म के विलेन के बारे में जानने में काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं.

कौन है विलेन?

फिल्म ‘RRR’ के विलेन की बात की जाए तो हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवसन इस फिल्म में विलेन के किरदार में दिखेंगे और मेकर्स और खबरों द्वारा इस बात की आदिकारिक पुष्टि की जा चुकी है. खबरों के मुताबिक रे स्टीवसन फिल्म ‘RRR’ में एक ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में नजर आयेंगे.

RRR Movie Villain
RRR Movie Villain

कौन हैं रे स्टीवसन ?

रे स्टीवसन एक ब्रिटिश एक्टर है जिन्हें साल 2006-2007 में रिलीज हुई टेलीविजन सीरिज ‘रोम’ और फिल्म ‘किंग ऑर्थर’ से एक अलग पहचान मिली थी. स्टीव आज 50 से ज्यादा टीवी सीरिज और फिल्मों में काम कर चुके हैं.

‘RRR’

RRR Movie Villain
RRR Movie Villain

फिल्म ‘RRR’ को साउथ के काफी फेमस डायरेक्टर एस एस राजमोली डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे. फिल्म ‘RRR’ एक मेगा बजट फिल्म है जिसका बजट लगभग 400 करोड़ रूपये है.

आपको बता दे की फिल्म ‘RRR’ इंडिया के 2 फ्रीडम फाइटर्स सीताराम राजू और कोमाराम राजू द्वारा हैदराबाद में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ की गयी बगावत पर आधारित होगी. फिल्म में राम चरण सीताराम राजू का और जूनियर एनटीआर कोमाराम राजू का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.


Read Also: Upcoming Big Budget Indian Movies | 2021-2022

Confirmed: Upcoming Bollywood Movies 2022 With Official Release Date

Leave a Reply