विजय देवरकोंडा नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम

Vijay Devarakonda Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Vijay Deverakonda | Vijay Devarakonda Net Worth 2022

Vijay Devarakonda Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source:

तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा आज किसी भी जान पहचान के मोहताज नहीं है. विजय देवरकोंडा आज न सिर्फ साउथ बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा में अपनी खुद की एक अलग पहचान बना चुके हैं और आज खासकर युवायों में विजय देवरकोंडा का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है यही कारण है की न सिर्फ तेलुगु फिल्म मेकर्स बल्कि बॉलीवुड फिल्म मेकर्स भी अपनी फिल्मों के लिए विजय देवरकोंडा को अप्रोच कर रहे हैं.

विजय देवरकोंडा वैसे तो पिछले 10 साल से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन पिछले कुछ 3 से 4 सालों में उन्होंने जितनी नाम और शोहरत हासिल की है उतनी शायद अपने पूरे करियर में नही की होगी. विजय देवरकोंडा आज न सिर्फ पॉपुलर युवा एक्टर्स में से एक हैं बल्कि वह आज इंडिया के सबसे महंगे युवा एक्टर्स में से भी हैं.

विजय देवरकोंडा नेट वर्थ 2022

Vijay Devarakonda Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Vijay Deverakonda | Vijay Devarakonda Net Worth 2022

खबरों के मुताबिक फेमस तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा आज करीब 29 करोड़ (4 मिलियन डॉलर्स) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 4 से 5 करोड़ और एक ब्रांड प्रोमोशन के लिए औसत 80 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं. विजय देवरकोंडा की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद करोड़ों का बंगला और कई लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं.

बंगले की बात की जाए तो DNA के मुताबिक विजय देवरकोंडा ने जुबली हिल्स, हैदराबाद में एक आलीशान बंगला खरीदा था और इस बंगले की कीमत करीब 15 करोड़ रूपये थी. गाड़ियों की बात की जाए तो विजय देवरकोंडा के पास 55 लाख की BMW Series 5, 60 लाख की Mercedes Benz GLC Class और 75 लाख की Ford Mustang जैसे कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.

इनकम सोर्स

Vijay Devarakonda Net Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Vijay Deverakonda | Vijay Devarakonda Net Worth 2022

इनकम सोर्स की बात की जाए तो विजय देवरकोंडा की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. विजय देवरकोंडा आज इंडियन सिनेमा के सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले एक्टर्स में से एक हैं और आज न सिर्फ तेलुगु बल्कि हिंदी फिल्म मेकर्स भी उन्हें अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच करते हैं. इसके अलावा विजय देवरकोंडा आज एक काफी पॉपुलर ब्रांड प्रोमोटर भी हैं और वह आज KLM Fashion Mall और Mebaz के ब्रांड अम्बैसेडर हैं.

इतना ही नहीं साल 2018 में विजय देवरकोंडा द्वारा Myntra के साथ मिलकर Rowdy Club नामक अपना खुद का फैशन ब्रांड भी लॉन्च किया गया था और हाल ही में इस फैशन ब्रांड का ऑफिसियल App भी लॉन्च किया गया था. खबरों के मुताबिक विजय देवरकोंडा सालाना औसत 6 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.

Article In Short With Table

NameVijay Devarakonda
ProfessionActor
Net Worth (2022)$4 Million
Net Worth In Rupees29 Crore INR
Per Movie Salary4-5 Crore
Per Endorsement Fees1+ Crore
Yearly Income6 Crore
Income SourceActing Career
Vijay Devarakonda Net Worth 2022

Read Also: Dulquer Salmaan Net Worth 2022

राम पोथिनेनी कार कलेक्शन: Range Rover से लेकर Nissan GTR तक | Ram Pothineni Car Collection

All South Indian Actors Education Qualifications

Leave a Reply