Ram Pothineni Car Collection: From Range Rover Vogue To Nissan GTR:
राम पोथिनेनी आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है. अपने स्टाइलिश अंदाज और बेहतरीन फिल्मों के कारण तेलुगु एक्टर राम पोथिनेनी आये दिनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. खासकर राम पोथिनेनी को आज साउथ के मोस्ट फेमस बेच्लर और खूबसूरत एक्टर्स में से एक माना जाता है. अपनी इन्ही खूबियों और लोकप्रियता के कारण आज राम पोथिनेनी एक्टिंग करियर से अछि खासी कमाई कर लेते हैं और आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जिनमें उनके करोड़ों के लग्जरी घर और कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.
खासकर उनकी लग्जरी गाड़ियों की बात की जाए तो राम पोथिनेनी आज लग्जरी गाड़ियों के काफी बड़े शौक़ीन हैं और वह आज तक कई लग्जरी गाड़ियाँ खरीद चुके हैं जो की कुछ गिने चुने इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद टॉप गाड़ियों से से एक हैं. राम पोथिनेनी के कार कलेक्शन में मौजूद गाड़ियाँ इस प्रकार हैं-
1. Range Rover Vogue
राम पोथिनेनी के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनकी लग्जरी कार Range Rover Vogue का आता है जो की इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद टॉप गाड़ियों में से एक है. राम पोथिनेनी के पास मौजूद Range Rover Vogue की आज एक्स शोरूम में कीमत 2.3 करोड़ रुपए है. आपको बता दे की राम पोथिनेनी के अलावा सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार और विराट कोहली जैसे नामचीन सेलिब्रिटीज के पास भी Range Rover Vogue मौजूद है.
Range Rover Vogue की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2993 से 2996 सीसी पेट्रोल और डीजल इंजन पर उपलब्ध ये SUV 9 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
2. Range Rover Autobiography
राम पोथिनेनी के पास Land Rover की एक और लग्जरी कार Range Rover Autobiography भी मौजूद है जो की राम पोथिनेनी के अलावा इंडिया में सलमान खान और अमिताभ बच्चन के पास ही मौजूद है. राम पोथिनेनी के पास मौजूद Range Rover Autobiography की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2993 से 2996 सीसी पेट्रोल और डीजल इंजन पर उपलब्ध ये SUV 9 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये खासियत Range Rover Vogue जैसी ही हैं.
3. Nissan GTR
राम पोथिनेनी के कार कलेक्शन में लग्जरी स्पोर्ट्स कार Nissan GTR भी शामिल है. जो की राम पोथिनेनी के अलावा कार लवर एक्टर जॉन अब्राहम के पास ही मौजूद है. राम पोथिनेनी के पास मौजूद Nissan GTR की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 2.12 करोड़ रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 3799 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. लेकिन इस बात की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्पीड है जो की 205 MPH है.
Read Also: आलिया भट्ट कार कलेक्शन: Land Rover से लेकर Audi Q5 तक | Alia Bhatt Car Collection
जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Lamborghini तक | Jr NTR Car Collection