संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त

Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt:
Source: Instagram/ Trishala Dutt

Sanjay Dutt’s Daughter Trishala Dutt:

बॉलीवुड एक्टर संजू बाबा बोले तो संजय दत्त आज पूरे इंडिया के काफ़ी फेमस अभिनेता हैं. संजय दत्त के पूरे जीवन में आये उतार चढ़ाव के कारण संजय दत्त के आज करोड़ों फैंस हैं. यहाँ तक की संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक फ़िल्म भी बन चुकी है. जिसका नाम संजू था और जिसे लोगों द्वारा काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया था.

लेकिन संजय दत्त के जीवन से जुडी कई ऐसी सच्ची बातें थी जिन्हें फ़िल्म में नहीं दिखाया गया है. जिनमें संजय दत्त की 3 पत्नियाँ और उनकी 33 साल की बेटी भी शामिल हैं. जि हाँ दोस्तों 33 साल की बेटी. आप में से कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने संजय दत्त की 33 साल की बेटी के बारे में पहली बार सुना होगा. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में बात करेंगे.

कौन है त्रिशला दत्त?

संजय दत्त की बेटी का नाम त्रिशला दत्त है. जो की संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशला दत्त 8 साल की थी ज़ब उनकी माँ का देहांत हो गया था. जिसके बाद त्रिशला अपनी मौसी के पास न्यू यॉर्क चली गयीं और यही उनका पूरा बचपन गुजरा और उन्होंने अपनी पूरी सिक्षा यहीं से हासिल की.

Sanjay Dutt Daughter Trishala Dutt:
Source: Instagram/ Trishala Dutt

त्रिशला दत्त आज 33 साल की हैं और वह काफ़ी ज्यादा खूबसूरत हैं. लेकिन वह कई बार कह चुकी हैं की वह कभी भी बॉलीवुड में काम नहीं करेगी. इसके इलावा त्रिशला ड्रीम ट्रेसस फैशन ब्रैंड की फाउंडर भी हैं. त्रिशला आज भी न्यू यॉर्क में रहती हैं और कम ही इंडिया आती हैं. त्रिशला इंस्टाग्राम पर काफ़ी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत पिक्स भी शेयर करती रहती हैं.


Read this – सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म कौनसी है?

जानिए किस महीने में हुआ है फेमस बॉलीवुड एक्टर्स का जन्म

2021 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की टॉप 20 फ़िल्में

Leave a Reply