फिल्म ‘राधे’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: शानदार या निराशाजनक

Radhe Box Office Collection: Really Radhe Is A Superflop Movie
Source: Insta/ Salman Khan | Radhe Box Office Collection

Radhe Box Office Collection: Really Radhe Is A Superflop Movie:

हाल ही में 13 मई ईद पर सिनेमा घरों के साथ साथ OTT प्लेटफोर्म Zee5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘राधे- यूयर मोस्ट वांटेड भाई’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक थी. लेकिन काफी ज्यादा चर्चा में रहने के बावजूद फिल्म ‘राधे’ के मेकर्स फिल्म के बॉक्स ऑफिस को लेकर काफी ज्यादा परेशान दिखाई दे रहे हैं यही कारण है की ‘राधे’ को लेकर आये दिनों कई विवाद देखने को मिल रहे हैं.

वैसे तो सोशल मीडिया पर ‘राधे’ को लेकर कई बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं जिनमें बताया जा रहा है की फिल्म ‘राधे’ ने बॉक्स ऑफिस और OTT पर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन नामचीन न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है और कई खबरों और क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को काफी ज्यादा खराब रेटिंग दी गयी है. IMDB द्वारा फिल्म ‘राधे’ को 1.8/10 स्टार रेटिंग दी गयी है जो की एक औसत फिल्म के लिए काफी ज्यादा खराब रेटिंग है.

फिल्म ‘राधे’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Radhe Box Office Collection: Really Radhe Is A Superflop Movie
Source: Insta/ Salman Khan | Radhe Box Office Collection

खबरों के मुताबिक सलमान खान स्टारर एक्शन ड्रामा बॉलीवुड फिल्म ‘राधे’ को 13 मई 2021 को 1100 से ज्यादा स्क्रीन्स पर विदेशी सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था और फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ और पहले हफ्ते 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीँ लाइफ टाइम फिल्म ‘राधे’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मात्र 18 करोड़ का रहा है जो की फिल्म मेकर्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक है. फिल्म के टोटल कलेक्शन का 70% कलेक्शन GCC गल्फ देशों से ही हुआ था.

वहीँ OTT की बात की जाए तो खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ को Zee5 पर पहले दिन 4.5 मिलियन बार देखा गया था और अब तक Zee5 पर फिल्म को करीब 12 से 15 मिलियन बार देखा जा चुका है और खबरों के मुताबिक 4.5 मिलियन व्यूज के साथ फिल्म ‘राधे’ अब तक की OTT पर पहले दिन सबसे ज्यादा बार देखि जाने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है. भले ही फिल्म ‘राधे’ को OTT पर पहले दिन काफी अच्छा रिस्पोंस मिला हो लेकिन पहले दिन के बाद से लेकर अब तक फिल्म OTT पर कुछ भी खास नहीं कर पाई है और अब तो फिल्म के प्रति लोगों की जरा भी रूचि देखने को नहीं मिल रही है.

खबरों के मुताबिक हाल ही में फिल्म राधे को इंडियन सिनेमा घरों में भी रिलीज किया गया है और फिल्म राधे ने 2 हफ़्तों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 90 हजार का कलेक्शन किया है.

Radhe Box Office Collection: Really Radhe Is A Superflop Movie
Source: Insta/ Salman Khan | Radhe Box Office Collection

बॉक्स ऑफिस रिजल्ट की बात की जाए तो फिल्म ‘राधे’ को खबरों और क्रिटिक्स के मुताबिक एक सुपरफ्लॉप फिल्म घोषित किया गया है और कई खबरों के मुताबिक फिल्म ‘राधे’ ने सलमान खान के फ़िल्मी करियर को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. वहीँ इस फिल्म से Zee स्टूडियो को काफी बड़ा नुक्सान झेलना पड़ा है क्योंकि इस फिल्म के Theatrical, Digital, Satellite और Music Rights को खरीदने के लिए Zee द्वारा 230 करोड़ की भारी भरकम रकम चुकाई गयी थी और अब तक Zee को फिल्म ‘राधे’ से लागत का 50% भी हासिल नहीं हुआ है.


Read Also: फिल्म ‘राधे’ हिट या फ्लॉप? Is Radhe Hit Or Flop?

फिल्म राधे के लिए सलमान खान कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं? Salman Khan Fees For Radhe

दिशा पाटनी फिल्म राधे के लिए कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं? Disha Patani Fees For Radhe

Leave a Reply