फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए कियारा अडवाणी कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Kiara Advani Fees For Shershaah: Shocking Amount Charged Kiara for 'Shershaah':
Source: Insta/ Kiara Advani | Kiara Advani Fees For Shershaah

Kiara Advani Fees For Shershaah: Shocking Amount Charged Kiara for ‘Shershaah’:

हाल ही में Amazon प्राइम पर रिलीज हुई विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म ‘शेरशाह’ का नाम आज हर किसी की जुबान पर आम सुनने को मिल रहा है और इस फिल्म में काम करने वाली पूरी स्टारकास्ट और क्रू मेंबर काफी ज्यादा सराहना के पात्र बने हुए हैं. खासकर इस फिल्म में विक्रम बत्रा का किरदार निभा रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी ज्यादा तारीफ़ बटोर रहे और न सिर्फ सिद्धार्थ मल्होत्रा बल्कि विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभा रही कियारा अडवाणी भी सराहना का पात्र बनी हुई हैं.

खासकर कियारा अडवाणी की बात की जाए तो क्लाइमेक्स में कियारा अडवाणी द्वारा अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर दर्शकों को इमोशनल कर दिया गया था और इस फिल्म में कियारा की यही खूबी ने उन्हें एक बार फिरसे सुर्ख़ियों में ला दिया है. फिल्म ‘शेरशाह’ के मेकर्स से लेकर आम दर्शक तक इस फिल्म के लिए कियारा अडवाणी की काफी ज्यादा तारीफ़ कर रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए कियारा अडवाणी काफी मोटी रकम चार्ज कर रही हैं जिस बात का खुलासा हाल ही में न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.

फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए कियारा अडवाणी कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Source: Insta/ Kiara Advani | Kiara Advani Fees For Shershaah

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक कियारा अडवाणी वैसे तो एक फिल्म के लिए 2 से 3 करोड़ तक चार्ज करती हैं लेकिन फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए कियारा अडवाणी औसत 4 करोड़ चार्ज कर रही हैं. खबरों के मुताबिक कियारा अडवाणी द्वारा फिल्म ‘शेरशाह’ में अपने किरदार पर काफी ज्यादा मेहनत की गयी थी और फिल्म में कियारा की जबरदस्त मेहनत साफ़ तौर पर देखि जा सकती है.

फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए फिल्म के डायरेक्टर विष्णु वर्धन, प्रोड्यूसर करण जोहर और नामचीन फिल्म क्रिटिक्स द्वारा भी कियारा अडवाणी की काफी ज्यादा सराहना की गयी है. इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ़ KRK द्वारा भी फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए कियारा अडवाणी की तारीफ़ की गयी है.


Read Also: फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप? Is Shershaah Hit Or Flop?

‘शेरशाह’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं?

Leave a Reply