फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Kangana Ranaut Fees For Thalaivi: Kangana Became The Highest Paid Actress Of India
Source: Insta/ Kangana Ranaut | Kangana Ranaut Fees For Thalaivi

Kangana Ranaut Fees For Thalaivi: Kangana Became The Highest Paid Actress Of India:

कंगना रनौत अपनी बायोपिक फिल्म ‘Thalaivi’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं फिर चाहे वह उनकी इस फिल्म के प्रति की गयी मेहनत हो या फिर कड़ी लगन जिस बात को फिल्म में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है. खबरें हैं कि ‘Thalaivi’ कंगना रनौत के फ़िल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है और शुरू से ही मेकर्स द्वारा इस फिल्म को एक यादगार फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था. कंगना रनौत भी कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं की ‘Thalaivi’ उनके लिए एक स्पेशल फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बजट फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए मेकर्स द्वारा कंगना रनौत को काफी मोटी रकम फ़ीस के तौर पर दे रहे हैं और इतना ही नहीं खबरें हैं कि फिल्म के लिए कंगना रनौत द्वारा चार्ज की गयी फ़ीस, किसी फेमस बॉलीवुड एक्टर की फ़ीस से भी काफी ज्यादा है.

फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत कितनी फ़ीस चार्ज कर रही हैं?

Kangana Ranaut Fees For Thalaivi: Kangana Became The Highest Paid Actress Of India
Kangana Ranaut Fees For Thalaivi

खबरों के मुताबिक कंगना रनौत वैसे तो एक फिल्म के लिए औसत 10 से 11 करोड़ तक चार्ज करती हैं लेकिन जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत द्वारा अपनी फ़ीस में काफी वृदि की गयी है. खबरें हैं कि फिल्म ‘Thalaivi’ के लिए कंगना रनौत औसत 24 करोड़ चार्ज कर रही हैं जिसके साथ ही कंगना रनौत आज इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

आपको बता दें कि ‘Thalaivi’ एक बिग बजट इंडियन Multilingual Biopic फिल्म है और इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया गया है. खबरें हैं कि एक बिग बजट फिल्म और जयललिता की Biopic फिल्म होने के कारण ‘Thalaivi’ के लिए कंगना को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी. खबरें हैं कि ‘Thalaivi’ में अपने किरदार को और भी ज्यादा बेहतरीन ढंग से दर्शाने के लिए कंगना के फेस पर कई घंटों तक काफी ज्यादा हेवी मेकअप किया जाता था और उसे उतारने में भी काफी समय लगता था जिससे कंगना को काफी ज्यादा मुश्किल होती थी और इसके अलावा कंगना ने इस फिल्म के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था.

इतना ही नहीं यहाँ तक की खबरें हैं कि ‘Thalaivi’ के लिए कंगना ने तमिल भी सीखी थी और कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इसपर बात करते हुए बताया था कि तमिल सीखना और बोलना उनके लिए एक काफी बड़ी चुनौती रहा था. इसके अलावा भी कंगना ने इस फिल्म के लिए और कई खासियतों पर काफी मेहनत की है फिर चाहे वह जयललिता के जीवन पर अध्यन करना हो या फिर अपने एक्टिंग प्रदर्शन को निखारना. तो सीधी सी बात है कि कंगना रनौत ने ‘Thalaivi’ के लिए कड़ी मेहनत की है तो इस फिल्म के लिए 24 करोड़ फ़ीस लाजमी सी बात है.


Read Also: फिल्म ‘Thalaivi’ के तमिल वर्जन में कंगना रनौत की आवाज किसने दी है?

Thalaivi Movie: Release Date, Budget, Cast & Crew & Box Office

कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ और इनकम सोर्स | Kangana Ranaut Net Worth 2021

Leave a Reply