Chehre Budget: Emraan Hashmi’s ‘Chehre’ Is a Low Budget Movie:
27 अगस्त 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई ‘चेहरे’ में भले ही अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे नामचीन एक्टर नजर आ रहे हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘चेहरे’ एक काफी कम बजट में बनाई गयी फिल्म है और देखा जाए तो मेकर्स को शायद पहले से ही पता था की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसे प्रदर्शन करेगी, तभी तो शुरू से ही इस फिल्म को कम बजट में बनाकर तैयार करने का निर्णय किया गया था. इसके बावजूद की फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमिताभ बच्चन थे जो की एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं थे लेकिन फिर भी फिल्म ‘चेहरे’ का बजट काफी ज्यादा कम है.
फिल्म ‘चेहरे’ बजट
न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘चेहरे’ एक लो बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 20 से 25 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और अगर औसत बात की जाए तो फिल्म ‘चेहरे’ का बजट 20 करोड़ से भी कम है जिस बात का अंदाजा स्टारकास्ट की फ़ीस और फिल्म की शूटिंग लोकेशन को देखकर ही लगाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ तक चार्ज करने वाले अमिताभ बच्चन फिल्म ‘चेहरे’ के लिए कोई भी फ़ीस चार्ज नहीं कर रहे हैं जिसके कारण फिल्म के बजट में काफी ज्यादा प्रभाव पड़ा था.
इसके अलावा इमरान हाश्मी फिल्म ‘चेहरे’ के लिए 4 से 6 करोड़ और बाकि स्टारकास्ट और क्रू मेंबर मात्र कुछ लाखों में चार्ज कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भी भले ही यूरोप में की गयी है लेकिन ज्यादातर सीन्स को सिर्फ एक ही घर में शूट किया गया है और न ही इस फिल्म में कोई जबरदस्त एक्शन सीन हैं और न ही कोई जबरदस्त VFX. तो लाजमी सी बात है की फिल्म ‘चेहरे’ एक काफी कम बजट में बनाकर तैयार की गयी फिल्म है और वैसे भी मेकर्स इमरान हाशमी पर हमेशा काफी छोटा दांव ही खेलते हैं.
आपको बता दे की फिल्म ‘चेहरे’ को Anand Pandit Motion Pictures और Saraswati Entertainment Private Limited के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Article In Short With Table
Movie | Chehre (2021) |
• Genre • Language | • Hindi • Mystery Thriller Drama |
Chehre Movie Budget | 20 Cr INR ($2.5 Million) |
Production Companies | • Anand Pandit Motion Pictures • Saraswati Entertainment Private Limited |
Producer | Anand Pandit |
Read Also: Chehre Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection
फिल्म ‘चेहरे’ रिव्यु: क्या सिनेमाघरों में देखने लायक है इमरान और बिग बी की ‘चेहरे’