Is Sardar Udham Hit Or Flop? Unexpected OTT Box Office Result Of ‘Sardar Udham’ Movie:
16 अक्टूबर 2021 को Amazon प्राइम पर रिलीज हुई विकी कौशल स्टारर फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से काफी दमदार रिस्पोंस देखने को मिल रहा है. विकी कौशल स्टारर फिल्म ‘सरदार उधम’ को ज्यादातर लोगों द्वारा बॉलीवुड की एक अलग, खास और काफी इमोशनल फिल्म बताया जा रहा है और इतना ही नहीं फिल्म ‘सरदार उधम’ को IMDB की तरफ से 8.8/10 स्टार रेटिंग दी गयी है जो की किसी भी फिल्म के लिए शानदार नहीं बल्कि बेहद बेहद शानदार रेटिंग है. Read Also: 10 IMDB Top Rated Bollywood Movies 2021
लेकिन हम पहला भी कई बार बात कर चुके हैं कि किसी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसकी तारीफ़ से नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही लगाया जाता है और ‘सरदार उधम’ को तो फिर भी OTT पर रिलीज किया गया है. OTT पर रिलीज होने के चलते फिल्म ‘सरदार उधम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्म को अब तक मिले व्यूज पर ही निर्भर करता है और व्यूज से ही फिल्म के हिट या फ्लॉप होने का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फिल्म ‘सरदार उधम’ हिट या फ्लॉप?
खबरों और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा तो फिल्म ‘सरदार उधम’ सिंह को एक सफल फिल्म बताया जा रहा है और कई इंटरव्यूज में ‘सरदार उधम’ की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर द्वारा फिल्म को लोगों की तरफ से मिल रहे अच्छे रिस्पोंस पर काफी चर्चा भी की जा रही है और मेकर्स फिल्म के लिए विकी कौशल और फिल्म के डायरेक्टर सुजित सरकार की तारीफ़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि ये सफलता या तारीफ़ फिल्म के OTT बॉक्स ऑफिस की नहीं बल्कि फिल्म ‘सरदार उधम’ सिंह को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से मिल रहे रिव्युज की है.
फिल्म ‘सरदार उधम’ अब तक कि 2021 की सबसे ज्यादा IMDB रेटिंग पाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है जिसका पूरा श्रय फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन और स्टारकास्ट के काम को दिया जा सकता है लेकिन भले ही फिल्म ‘सरदार उधम’ अब तक की 2021 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में टॉप पर है लेकिन फिल्म का अब तक का OTT प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. न्यूज़ पोर्टल्स और क्रिटिक के मुताबिक फिल्म सरदार उधम को Amazon प्राइम पर मात्र 8 मिलियन बार ही देखा गया है जो की काफी निराशजनक है.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ एक बिग बजट फिल्म है और यह फिल्म सुजित सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और पिछले 20 साल से सुजित सरकार इस फिल्म पर काम कर रहे थे और खबरों के मुताबिक Amazon प्राइम द्वारा भी फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए काफी मोटी रकम चुकाई गयी है. खबर के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ का बजट करीब 45 से 60 करोड़ के बीच बताया जा रहा है लेकिन अब तक फिल्म ‘सरदार उधम’ को OTT पर इतना ज्यादा पसंद नहीं किया गया की फिल्म Amazon प्राइम को 80 करोड़ का मुनाफा कमा के दे सके.
फिलहाल तो OTT प्रदर्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक्स और न्यूज़ पोर्टल द्वारा ‘सरदार उधम’ को एक एवरेज फिल्म घोषित किया गया है. Read Also: फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप?
फ्रीडम फाइटर ‘सरदार उधम’ सिंह की बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ को सुजित सरकार द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में विकी कौशल के अलावा शौन स्काउट, स्टेफन होगन और बनिता संधू मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘सरदार उधम’ को Rising Sun Films और Kino Works के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को रोनी लहरी और शील कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ‘सरदार उधम’ की राइटर रितेश शाह और शुभेंदु भट्टाचार्य हैं.
Article In Short With Table
Movie | Sardar Udham (2021) |
Language | Hindi |
Genre | Biopic Crime Drama |
Distributed Owner | Amazon Prime |
Budget | 45-60 Crore INR |
Views On OTT | 8+ Million |
Movie Verdict | Average Flop |
Read Also: ‘सरदार उधम’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं विकी कौशल?
फिल्म ‘शेरशाह’ हिट या फ्लॉप? Is Shershaah Hit Or Flop?
Sardar Udham Singh Movie: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office, Filming Location