
Vicky Kaushal Fees For Sardar Udham: Shocking Fees Charged By Vicky For Sardar Udham:
16 अक्टूबर 2021 को Amazon प्राइम पर रिलीज हुई फ्रीडम फाइटर सरदार उधम सिंह की बायोपिक फिल्म ‘सरदार उधम’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी मिक्स रिस्पोंस मिल रहा है. यहाँ कई लोग फिल्म को एक बोरिंग फिल्म बता रहे हैं तो वहीँ कई लोगों के लिए ये फिल्म काफी ज्यादा अलग है लेकिन फिर भी फिल्म की एक खासियत है जिसकी हर कोई तारीफ़ कर रहा है और वह खासियत है विकी कौशल का इस फिल्म में किया गया एक्टिंग प्रदर्शन.
विकी कौशल आपने हर किरदार को कितने ज्यादा कौशल से निभाते हैं इसको तो आप पहला से जानते ही होंगे लेकिन ‘सरदार उधम’ में विकी कौशल ने न सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग प्रदर्शन किया है बल्कि उन्होंने इस किरदार को यादगार बना दिया है और फिल्म में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की विकी कौशल द्वारा फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गयी है और भले ही ‘सरदार उधम’ कुछ खास न कर पाए लेकिन विकी कौशल की मेहनत रंग ला रही है.
‘सरदार उधम’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं विकी कौशल?

ख़बरों के मुताबिक वैसे तो विकी कौशल एक फिल्म के लिए औसत 3 से 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए विकी कौशल द्वारा अपनी फीस में वृदि की गयी है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए विकी कौशल 5 से 6 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं हालाँकि मेकर्स और विकी कौशल द्वारा अभी तक इसकी कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
आपको बता दें कि फिल्म ‘सरदार उधम’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इसपर मेकर्स द्वारा काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. यहाँ तक कि खबर के मुताबिक फिल्म ‘सरदार उधम’ सुजित सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट था और शूजित सरकार द्वारा शुरू से ही इस फिल्म को एक बिग स्केल पर बनाने का निर्णय किया गया था. खबर के मुताबिक फिल्म में ‘सरदार उधम’ सिंह का किरदार निभाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद इरफ़ान खान थे लेकिन बाद में इस किरदार के लिए विकी कौशल को कास्ट किया गया था और इसके लिए मेकर्स ने विकी को अछि खासी रकम ऑफर की थी.
इसके अलावा आपको बता दें कि विकी कौशल द्वारा फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए काफी ज्यादा मेहनत की गयी है जिस बात का खुलासा विकी कौशल कई बार फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रोमोशन के दौरन कर चुके हैं. यहाँ तक की विकी फिल्म ‘सरदार उधम’ को अपने करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक बताते हैं.
Read Also: Sardar Udham Singh Movie: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office, Filming Location