क्या अजय देवगन की ‘Runway 34’ एक रीमेक फिल्म है? बड़ा खुलासा

Is Runway 34 a Remake? Runway 34 Remake of Which Movie?
Is Runway 34 a remake? Runway 34 remake of which Movie?

Is Runway 34 a remake? Runway 34 remake of which Movie?

अजय देवगन स्टार अपकमिंग थ्रिलर ड्रामा ‘Runway 34’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस फिल्म के लिए अजय देवगन और अमिताभ बच्चन बेहद तारीफ बटोर रहे हैं. लेकिन यहाँ बॉलीवुड का नाम होता हैं वहां यह सवाल हमेशा होता है कि क्या ये फिल्म एक रीमेक है या किसी रियल घटना से प्रेरित है और ठीक ऐसे ही सवाल लोगों के ‘Runway 34’ को लेकर भी हैं और इस का जबाब आज हम आपको देंगे.

क्या अजय देवगन की ‘Runway 34’ एक रीमेक फिल्म है?

Is Runway 34 a Remake? Runway 34 Remake of Which Movie?
Is Runway 34 a remake? Runway 34 remake of which Movie? (Image Source: IMDb)

तो आपको बता दें कि न्यूज़ पोर्टल्स के मुताबिक ‘Runway 34’, साल 2012 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘Flight’ पर आधारित होगी और इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म का कुछ भाग 2015 Jet Airways Doha-Kochi flight से प्रेरित है[1] हालाँकि अभी तक मेकर्स द्वारा इसकी कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

इन सभी के अलावा अगर फिल्म के ट्रेलर को देखा जाए तो ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है फिल्म का काफी बड़ा हिस्सा 2019 में रिलीज हुई चीनी फिल्म ‘The Captain’ से भी कॉपी किया गया है और खासकर हवाई जहाज में दर्शाए गए सीन.

हालाँकि फिल्म रिलीज से पहले इसपर ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता लेकिन आज लगभग सभी सिनेमा दर्शक जानते हैं कि आज ज्यादातर बॉलीवुड फ़िल्में रीमेक होती है और जो रीमेक नहीं होती उन फिल्मों में भी ज्यादातर सीन हॉलीवुड या कोरियाई फिल्मों से कॉपी किये जाते हैं और खासकर एक्शन सीन और फिर चाहे वह ‘वॉर’ हो या फिर ‘टाइगर जिंदा है’.

Is Runway 34 a Remake? Runway 34 Remake of Which Movie?
Is Runway 34 a remake? Runway 34 remake of which Movie?

फिल्म ‘Runway 34’ को अजय देवगन द्वारा खुद डायरेक्ट किया गया है और फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आएँग. फिल्म को Ajay Devgn FFilms और Panorama Studios के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को 29 अप्रैल २०२२ को सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा.


Read also: इस सुपर हिट तमिल फिल्म की रीमेक है अक्षय कुमार की बच्चन पांडे? बड़ा खुलासा

अजय देवगन अपकमिंग मूवीज लिस्ट 2021 | Ajay Devgn Upcoming Movies List 2021

Leave a Reply