
Bachchan Pandey Remake Of Which Movie? Its Not Veerem:
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अभी से ही काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और खासकर इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार और कृति सेनन काफी ज्यादा तारीफ बटोर रहे हैं.
लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ भी एक साउथ इंडियन फिल्म की रीमेक फिल्म है और कई रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया था कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’ अजित कुमार की तमिल फिल्म ‘Veerem’ की रीमेक फिल्म होगी लेकिन अब फिल्म मेकर्स ने खुलासा कर दिया है कि फिल्म ‘बच्चन पांडे’, ‘Veerem’ की रीमेक फिल्म नहीं है बल्कि यह किसी और तमिल फिल्म की रीमेक है.
किस फिल्म की रीमेक है अक्षय कुमार की बच्चन पांडे?

खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार स्टारर ‘बच्चन पांडे’, ‘Veerem’ की नहीं बल्कि तमिल भाषा की ही फिल्म ‘Jigarthanda’ की रीमेक फिल्म है जो की साउथ कोरियाई फिल्म ‘A Dirty Carnival’ से प्रेरित एक फिल्म थी[1]. इतना ही नहीं आपको बता दें कि ‘बच्चन पांडे’, ‘Jigarthanda’ की पहली रीमेक नहीं है बल्कि इससे पहले भी 2019 में वरुण तेज की तेलुगु फिल्म ‘Gaddalakonda’ रिलीज हुई थी जो की ‘Jigarthanda’ की रीमेक फिल्म थी और आपको बता दें कि वरुण तेज की ‘Gaddalakonda’ टीवी और यूट्यूब दोनों पर हिंदी में आ चुकी है.
खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में ऑफिसियल फिल्म में बॉबी सिम्हा द्वारा निभाए गए किरदार को निभाते हुए नजर आयेंगे जो की एक गैंगस्टर का किरदार होगा.
फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की बात की जाए तो फिल्म ‘बच्चन पांडे’ को फरहाद समजी द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म बच्चन को 18 मार्च २०२२ को सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है.
Read Also: Bachchan Pandey Budget, Pre-Release Business, Release Date & More….
फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार? बड़ा खुलासा
फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार को आवाज किसने दी है?