
Is Jayeshbhai Jordaar a Remake? Jayeshbhai Jordaar Remake Of Which Movie?
रणवीर सिंह स्टारर अपकमिंग सोशल फैमिली ड्रामा ‘जयेशभाई जोरदार’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों से लेकर क्रिटिकस तक हर कोई फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार और फिल्म की अलग स्टोरी लाइन की काफी ज्यादा तारीफ़ कर रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल क्या ये है एक रीमेक? यह सवाल ट्रेलर की तारीफ़ से ज्यादा सुर्ख़ियों में है और कई लोग तो बिना जानकारी के ही ये मान चुके हैं कि यह फिल्म भी रीमेक है और ऐसा लाजमी भी हैं क्योंकि आज बॉलीवुड में बनने वाली 80% फ़िल्में रीमेक ही होती है तो क्या ‘जयेशभाई जोरदार’ भी एक रीमेक है?
क्या रणवीर सिंह स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ एक रीमेक फिल्म है?

मेकर्स के मुताबिक तो रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ एक ओरिजिनल फिल्म है क्योंकि अभी तक मेकर्स ने फिल्म के रीमेक होने पर कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन अगर फिल्म के ट्रेलर पर नजर डाले तो बॉलीवुड फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ पंजाबी फिल्म ‘Munda Hi Chahida (लड़का ही चाहिए)’ से मेल खाती है लेकिन सिर्फ 20% और इसमें भी फरक सिर्फ इतना ही है कि पंजाबी फिल्म में हीरो को लड़का चाहिए था और यहाँ उसके घर वालों को लड़का चाहिए.
‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘Munda Hi Chahida (लड़का ही चाहिए)’ की कहानी में करीब 80% का फरक है और ये कहना गलत होगा कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘Munda Hi Chahida (लड़का ही चाहिए)’ की रीमेक है. इतना ही नहीं ‘Munda Hi Chahida (लड़का ही चाहिए)’ का जिक्र भी इसलिए किया गया है क्योंकि काफी लोगों का मानना है कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘Munda Hi Chahida (लड़का ही चाहिए)’ की रीमेक है. लेकिन ये बात हम गारंटी से कह सकते हैं कि दोनों फिल्म का अंत एक जैसा ही होगा और वह होगा लड़की को लड़के जैसा सम्मान देना.
फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को Yash Raj Films के बड़े बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को दिव्यांग ठाकुर द्वारा डायरेक्ट किया है जो कि फिल्म के राइटर भी हैं. इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. वैसे तो दर्शकों का मानना है कि फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ एक OTT फिल्म है लेकिन आपको बता दें कि मेकर्स द्वारा फिल्म को 13 मई 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज करने की आदिकारिक घोषणा की जा चुकी है[1].
Read Also: क्या अजय देवगन की ‘Runway 34’ एक रीमेक फिल्म है? बड़ा खुलासा
Tiger Shroff’s Heropanti 2 Budget, Production & Pre-Release Business