अजय देवगन से सलमान खान तक, फिल्मों में पगड़ी धारी सिख की भूमिका में नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स

Bollywood Actors Who Played Sikh Character in Movies:

Bollywood Actors Who Played Sikh Character in Movies
bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies

बॉलीवुड के कई एक्टर्स हैं जो की फिल्मों में हर तरह के किरदार को काफी ज्यादा बेहतरीन ढंग से निभाते हैं. फिर चाहे वह संजय दत्त हो या आमिर खान. जिन्हें फिल्मों में हर तरह के किरदार में देखा जा चूका है. फिर चाहे वह एक मुस्लिम का किरदार हो या फिर एक हिन्दू आदमी का किरदार.

वैसे तो आज बॉलीवुड एक्टर्स एक हिन्दू और मुस्लिम का किरदार निभाते हुए आम देखा जाते हैं. लेकिन इसके इलावा आज तक अपने फ़िल्मी करियर में कई बॉलीवुड एक्टर्स एक पगड़ी धारी सिख का किरदार भी निभा चुके हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बतायेंगे जो की फिल्मों में एक पगड़ी धारी सिख की भूमिका निभा चुके हैं.

1. अजय देवगन

Bollywood Actors Who Played Sikh Character in Movies:
Ajay devgan

बॉलीवुड के काफी फेमस और टैलेंटेड एक्टर अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन किरदार निभा चुके हैं. जिनमें उनके द्वारा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में निभाया गया एक पगड़ी धारी सिख का किरदार भी शामिल है. इस फिल्म में अजय देवगन द्वारा निभाए गये किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. यहीं कारण था की ‘सन ऑफ सरदार’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

2. अक्षय कुमार

Bollywood Actors Who Played Sikh Character in Movies:
Akshay kumar

बॉलीवुड के खिलाडी कुमर यानी की अक्षय कुमार फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में एक पगड़ी धारी सिख की भूमिका में नजर आये थे. इस फिल्म में अक्षय कुमार के इस किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. यहीं कारण था की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

फिल्म ‘सिंह इज किंग’ से पहले अक्षय कुमार की लगातार कई फ़िल्में फ्लॉप साबित हुई थी. यहीं कारण था की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ के हिट होने में अक्षय कुमार के इस किरदार की भी काफी बड़ी भूमिका रही थी. इतना ही नहीं फिल्म सिंह इज किंग की सिकुअल फिल्म भी बनी थी. जिसका नाम ‘सिंह इज ब्लिंग’ था. इस फिल्म में भी अक्षय कुमार एक सिख की भूमिका में नजर आये थे.

3. रणबीर कपूर

Bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Ranbir kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्म ‘पॉकेट में राकेट’ में एक पगड़ी धारी पंजाबी सेल्समैन की भूमिका में नजर आये थे. लेकिन इस किरदार में रणबीर कपूर को लोगों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया. यहीं कारण था की फिल्म ‘पॉकेट में राकेट’ एक काफी बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.

4. अमिताभ बच्चन

BBollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Amitabh bachchan

बॉलीवुड के नामचीन और फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ में एक पगड़ी धारी इंडियन आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आये थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को इस किरदार में देखना लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. लेकिन इसके बावजूद बेहतरीन स्टोरी लाइन और बेहतरीन एक्टिंग प्रदर्शन करने के बावजूद फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.

5. सनी देओल

Bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Sunny deol

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक सिख फैमिली से बिलोंग करते हैं. लेकिन इसके बावजूद सनी देओल सिर्फ दो चार फिल्मों में ही एक पगड़ी धारी सिख की भूमिका में नजर आये हैं. सनी देओल अब तक ‘यमला पगला दीवाना’, ‘बॉर्डर’, ‘ग़दर’ और ‘सिंह साब दी ग्रेट’ जैसी फिल्मों में पगड़ी धारी सिख की भूमिका में नजर आ चुके हैं. सनी देओल द्वारा जिन जिन फिल्मों में एक सिख की भूमिका निभाई गयी हैं उन सभी फिल्मों को लोगो द्वारा पसंद किया गया था.

6. फरहान अख्तर

Bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Farhan akhtar

बॉलीवुड के मुस्लिम एक्टर फरहान अख्तर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में पगड़ी धारी सिख की भूमिका में नजर आये थे. आपको बता दे की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ कॉमनवेल्थ खेलों में 100 मीटर की दौड़ में गोल्ड जितने वाले पंजाबी मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित थी और इस फिल्म में फरहान अख्तर उन्ही का किरदार निभाते हुए नजर आये थे.

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान के इस किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था. यहीं कारण था की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

7. सैफ अली खान

Bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Saif ali khan

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को भी फिल्म ‘लव आज कल’ में एक पगड़ी धारी सरदार की भूमिका में देखा गया था. फिल्म में सैफ अली खान की इस भूमिका को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

8. सलमान खान

Bollywood Actors Who Played Sikh Characters in Movies
Salman khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान भी बॉलीवुड फिल्म ‘हीरोज’ में एक पगड़ी धारी सरदार की भूमिका में नजर आ चुके हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ प्रीटी जिंटा नजर आई थी. इस फिल्म में सलमान खान के इस किरदार को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था लेकिन इसके बावजूद ‘हीरोज’ एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.

आपको बता दे की सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अंतिम’ में भी एक सिख पुलिस ऑफिस की भूमिका में नजर आयेंगे. सलमान खान ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपने किरदार के बारे में जानकारी दी थी. लोगों द्वारा भी सलमान खान के इस किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Read This – रणबीर-आलिया से लेकर तारा सुतारिया-आदर जैन तक, साल 2021 में शादी कर सकते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्रिटी

Leave a Reply