- INFO
- 1. शाहरुख़ खान
- 2. अमिताभ बच्चन
- 3. सलमान खान
- 4. ऋतिक रोशन
- 5. अक्षय कुमार
- 6. आमिर खान
- 7. सैफ अली खान
- 8. रणवीर सिंह
- 9. रणबीर कपूर
- 10. अजय देवगन
- 11. संजय दत्त
- 12. अनिल कपूर
- 13. जॉन अब्राहम
- 14. जितेंद्र
- 15. सनी देओल
- 16. टाइगर श्रॉफ
- 17. वरुण धवन
- 18. कार्तिक आर्यन
- 19. अर्जुन कपूर
- 20. शाहिद कपूर
- 21. राजकुमार राव
- 22. आयुष्मान खुराना
- 23. नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- 24. सिद्धार्थ मल्होत्रा

All Famous Bollywood Actors Net Worth 2021, Houses, Cars And Assets:
आज बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स मौजूद हैं जो की हर साल करोड़ों अरबों रूपये कमा रहे हैं और वह अपने अब तक के एक्टिंग करियर से करोड़पति ही नहीं बल्कि अरबपति बन चुके हैं. फिर चाहे वह सलमान खान हो या फिर शाहरुख़ खान.
आज बॉलीवुड का हर फेमस एक्टर करोड़ों की संपति का मालिक हैं जिनमें उसके करोड़ों के बंगले, गाड़ियां, जमीनी जायदाद मौजूद है. इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स की नेट वर्थ के बारे में बतायेंगे.
1. शाहरुख़ खान

बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरुख़ खान आज बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर हैं. शाहरुख़ खान की टोटल नेट वर्थ 700 मिलियन डॉलर्स 5100 करोड़ रूपये हैं. जिनमें उनके 300 करोड़ के बंगले, 31 करोड़ की गाड़ियां और 950 करोड़ की इन्वेस्टमेंट शामिल है.
शाहरुख़ खान के घरों की बात की जाये तो उनके पास मुंबई में स्थित उनका बंगला मन्नत और दुबई में आलीशान विला मौजूद है. जिसमें से सिर्फ मन्नत की कीमत ही 200 करोड़ रूपये है. गाड़ियों की बात की जाये तो शाहरुख़ खान के पास बुगाटी, रॉल्स रॉयस और बी एम् डब्ल्यू जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियाँ मौजूद हैं.
2. अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के नामचीन एक्टर अमिताभ बच्चन आज टोटल 400 मिलियन डॉलर्स 3000 करोड़ की संपति के मालिक हैं. जिनमें उनके अरबों के 5 बंगले, 30 करोड़ की गाड़ियां और अरबों की इन्वेस्टमेंट शामिल है. अमिताभ बच्चन के बंगलों की बात की जाये तो अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में जलसा, जनक, पर्तीक्षा और वत्स जैसे 5 बंगले मौजूद हैं. जिनमें से सिर्फ जलसा बंगले की कीमत 150 करोड़ रूपये है. इसके इलावा अमिताभ बच्चन के पास उत्तर प्रदेश में भी एक बंगला है.
गाड़ियों की बात की जाये तो अमिताभ बच्चन के पास रॉल्स रॉयस, मर्सिडी और BMW जैसी कई ब्रांड की करोड़ों की गाड़ियां हैं.
3. सलमान खान

फेमस बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज 360 मिलियन डॉलर्स 2300 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिनमें उनके अरबों के घर, करोड़ों की गाड़ियां और इन्वेस्टमेंट शामिल है. घरों की बात की जाये तो सलमान खान के पास बांद्रा में स्थित आलीशान अपार्टमेंट GALAXY और मुंबई में उनका घर शामिल है. सलमान खान के घर की कीमत आज 120 करोड़ रूपये है.
इसके इलावा सलमान खान के पास रॉल्स रॉयस, मर्सिडी, ऑडी और रेंज रोवर जैसे ब्रांड की करोड़ों की गाड़ियां मौजूद हैं.
4. ऋतिक रोशन

बॉलीवुड के काफी हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन की आज टोटल नेट वर्थ 370 मिलियन डॉलर्स 2680 करोड़ रूपये है. जिनमें ऋतिक की 1500 करोड़ की जायदाद, 20 करोड़ की गाड़ियां और अरबों के घर शामिल हैं. ऋतिक रोशन के घरों की बात की जाये तो ऋतिक रोशन के पास अरबों के बंगले और अपार्टमेंट मौजूद हैं. जिनमें सिर्फ उनके मुंबई स्थित घर की कीमत 90 करोड़ रूपये है.
गाड़ियों की बात की जाये तो ऋतिक रोशन के पास फरारी, वॉल्वो, ऑडी और मर्सिडी जैसे ब्रांड की गाड़ियां मौजूद है. जिसमें से सिर्फ उनकी पॉर्श गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रूपये है.
5. अक्षय कुमार

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आज टोटल नेट वर्थ 273 मिलियन डॉलर्स 2000 करोड़ रूपये है. जिनमें 300 करोड़ की इन्वेस्टमेंट, करोड़ों की गाड़ियां और करोड़ों का घर शामिल है. अक्षय कुमार के घर की बात की जाये तो जुहू स्थित अक्षय के घर की कीमत 80 करोड़ रूपये है.
गाड़ियों की बात की जाये तो अक्षय कुमार के पास 11 लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं. जिनमें मर्सिडी बेंज, पॉर्श और हौंडा जैसी गाड़ियां और बाइक्स मौजूद हैं.
6. आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज टोटल 190 मिलियन डॉलर्स 1420 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिनमें आमिर खान का करोड़ों का बंगला, 15 करोड़ की गाड़ियां और अरबों की इन्वेस्टमेंट शामिल है. आमिर खान के घर की बात की जाए तो मुंबई स्थित उनके लग्जरी घर की कीमत आज 30 करोड़ रूपये है. इसके इलावा गाड़ियों की बात की जाये तो आमिर खान के पास लग्जरी ब्रांड की 9 गाड़ियां मौजूद हैं. जिनमें मर्सिडी, रॉल्स रॉयस और फोर्ड जैसे ब्रांड शामिल हैं.
7. सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की आज टोटल नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर्स 1120 करोड़ रूपये हैं. जिनमें करोड़ों के बंगले, 128 करोड़ की इवेस्टमेंट और 8 करोड़ की गाड़ियां शामिल हैं. सैफ अली खान के घरों की बात की जाये तो सैफ के पास 2 बंगले और कई लग्जरी अपार्टमेंट मौजूद हैं. जिनकी कीमत 30 करोड़ रूपये है. गाड़ियों की बात की जाये तो सैफ अली खान के पास ऑडी, BMW, मस्टैंग, रेंज रोवर जैसे लग्जरी ब्रांड की कई गाड़ियाँ मौजूद हैं.
इसके इलावा आपको बता दे की सैफ अली खान एक शाही खानदान से आते हैं. सैफ के पास आज कई खानदानी महल मौजूद हैं. जिनकी कीमत 2000 करोड़ से ज्यादा है.
8. रणवीर सिंह

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर रणवीर सिंह की आज टोटल नेट वर्थ 30 मिलियन डॉलर्स 223 करोड़ रूपये है. जिनमें उनके पास 3 करोड़ की गाड़ियां और करोड़ों के घर मौजूद हैं. रणवीर सिंह के पास आज एसटिन मार्टिन, मर्सिडी, जैग्वार और लेम्बोर्गिनी जैसे कई ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं. इसके इलावा रणवीर सिंह के पास 60 लाख के जूते भी हैं.
9. रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज टोटल 45 मिलियन डॉलर्स 322 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें रणबीर का करोड़ों का घर, करोड़ो की गाड़ियां और इन्वेस्टमेंट शामिल है. घर की बात की जाए तो रणबीर कपूर के मुंबई में स्थित लग्जरी घर की कीमत 16 करोड़ रूपये है. इसके इलावा रणबीर कपूर के पास रॉल्स रॉयस, BMW, मर्सिडी, रेंज रोवर और ऑडी जैसे कई ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
10. अजय देवगन

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आज टोटल 40 मिलियन डॉलर्स 290 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें अजय देवगन के 25 करोड़ के घर, 7 करोड़ की गाड़ियां और 120 करोड़ की इन्वेस्मेंट शामिल है. घरों की बात की जाए तो अजय देवगन के पास मुंबई में 2 घर मौजूद है. इसके इलावा अजय देवगन के पास रॉल्स रॉयस, फरारी और BMW जैसे कई ब्रांड की लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं.
11. संजय दत्त

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त आज टोटल 21 मिलियन डॉलर्स 140 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें संजय दत्त के करोड़ों के घर, करोड़ों की गाड़ियां शामिल हैं. घरों की बात की जाए तो मुंबई में उनके पास 3 घर हैं. जिनमें सिर्फ बांद्रा स्थित उनके घर की कीमत ही 4 करोड़ रूपये है. गाड़ियों की बात की जाए तो संजय दत्त के पास फरारी, रॉल्स रॉयस, ऑडी और मर्सिडी जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
12. अनिल कपूर

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज टोटल 18 मिलियन डॉलर्स 132 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें 35 करोड़ की जायदाद, करोड़ों की गाड़ियां और घर शामिल हैं. घरों की बात की जाये तो अनिल कपूर के मुंबई में आज टोटल 3 बंगले हैं. जिनकी कीमत लगभग 40 करोड़ रुपए हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो अनिल कपूर के पास BMW, जैग्वार, ऑडी जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं. जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रूपये है.
13. जॉन अब्राहम

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम आज टोटल 20 मिलीयन डॉलर्स 220 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें जॉन अब्राहम के करोड़ों के बंगले, इन्वेस्टमेंट और 9 करोड की बाइक और गाड़ियां शामिल हैं. घर की बात की जाए तो जॉब अब्राहम के पास मुंबई में एक आलीशान बंगला मौजूद है. गाड़ियों की बात की जाये तो जॉन अब्राहम के पास लेम्बोर्गिनी और ऑडी जैसे कई ब्रांड की गाड़ियाँ मौजूद हैं. इसके इलावा जॉन अब्राहम एक बाइक लवर भी हैं और उनके पास यामहा R1, यामहा VMAX और सुजुकी हायाबुसा जैसी कई बाइक्स भी मौजूद हैं.
14. जितेंद्र

बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र आज टोटल 200 मिलियन डॉलर्स 1496 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें जितेंद्र के करोड़ों के प्रोडक्शन हाउस, अरबों की इन्वेस्टमेंट, करोड़ों के घर और गाड़ियां शामिल हैं. घर की बात की जाये तो जितेंद्र के पास मुंबई में अरबों का बंगला मौजूद है. इसके इलावा प्रोडक्शन हाउस की बात की जाये तो जितेंद्र बालाजी टेलीफिल्म, बालाजी मोशन पिक्चर्स जैसे अरबों के प्रोडक्शन हाउस के मालिक भी हैं.
15. सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल आज टोटल 16 मिलियन डॉलर्स 120 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें सनी देओल का 10 करोड़ का बंगला और 2 करोड़ की गाड़ियां भी शामिल हैं. बंगले की बात की जाए तो मुंबई में स्थित उनके धर्मेन्द्र हाउस की कीमत 6 करोड़ रूपये है. इसके इलावा सनी देओल के पास रेंज रोवर और ऑडी जैसे लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
16. टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज टोटल 11 मिलियन डॉलर्स 90 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें 25 करोड़ की जायदाद और करोड़ों की गाड़ियां शामिल हैं. जायदाद की बात की जाए तो टाइगर श्रॉफ के पास मुंबई में एक लग्जरी घर मौजूद है जिसकी आज कीमत 20 करोड़ रूपये है. इसके इलावा गाड़ियों की बात की जाए तो टाइगर श्रॉफ के पास रेंज रोवर, ऑडी, मर्सिडी और BMW जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
17. वरुण धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की आज टोटल नेट वर्थ 17 मिलियन डॉलर्स 124 करोड़ रूपये है. जिसमें 30 करोड़ के घर और 7 करोड़ की गाड़ियां शामिल हैं. घर की बात की जाए तो वरुण धवन के पास मुंबई जुहू बीच पर एक घर मौजूद है जिसमें वरुण और उनके माता पिता रहते हैं. वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो वरुण धवन के पास रेंज रोवर और ऑडी जैसे लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
18. कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज टोटल 5 मिलियन डॉलर्स 24 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें उनका एक फ्लैट और 55 लाख की गाड़ियां शामिल हैं. फ़्लैट की बात की जाए तो मुंबई के वर्सोवा में कार्तिक आर्यन का एक फ्लैट मौजूद है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है. इसके इलावा कार्तिक आर्यन के पास BMW ब्रांड की 5 गाड़ियां भी हैं.
19. अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आज 10 मिलियन डॉलर्स 74 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें उनके करोड़ों के घर और गाड़ियां शामिल हैं. घर की बात की जाए तो अर्जुन के पास मुंबई में एक लग्जरी घर मौजूद है और इसके इलावा अर्जुन कपूर के पास मर्सिडी, ऑडी और हौंडा जैसे लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
20. शाहिद कपूर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आज टोटल नेट वर्थ 36 मिलियन डॉलर्स 256 करोड़ रूपये है. जिसमें उनका करोड़ों का घर, 8 करोड़ की गाड़ियां और 46 करोड़ की इन्वेस्टमेंट शामिल है. घर की बात की जाए तो शाहिद कपूर के पास मुंबई में एक आलीशान घर मौजूद है जिसकी कीमत 20 करोड़ रूपये है. इसके इलावा गाड़ियों की बात की जाए तो शाहिद के पास ऑडी, BMW, मस्टैंग और रेंज रोवर जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
21. राजकुमार राव

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव आज टोटल 6 मिलियन डॉलर्स 45 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें राजकुमार राव का करोड़ों का घर और लाखों की बाइक्स और गाड़ियां शामिल हैं. घर की बात की जाए तो राजकुमार राव के पास मुंबई में एक अपार्टमेंट मौजूद है और इसके इलावा गाड़ियों और बाइक्स की बात की जाए तो उनके पास ऑडी और हार्ले डेविडसन जैसे ब्रांड गाड़ी और बाइक मौजूद है.
22. आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना आज टोटल 6 मिलियन डॉलर्स 43 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें आयुष्मान खुराना के करोड़ों के घर, गाड़ियां और इन्वेस्टमेंट शामिल है. घर की बात की जाए तो आयुषमन खुराना के पास चंडीगढ़ में एक आलीशान घर मौजूद है. इसके इलावा आयुष्मान खुराना ने मुंबई में भी एक घर खरीदा हुआ है जिसके लिए वह 5 लाख प्रति महिना किराया देते हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो आयुष्मान खुराना के पास ऑडी, BMW और मर्सिडी जैसे कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियाँ मौजूद हैं.
23. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज टोटल 13 मिलियन डॉलर्स 96 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें उनकी 4 करोड़ की गाड़ियां और 84 करोड़ की इन्वेस्मेंट शामिल है. घर की बात की जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान घर मौजूद है जिसकी कीमत 10 करोड़ रूपये है. गाड़ियों की बात की जाए तो उनके पास ऑडी, मर्सिडी और BMW जैसे कई ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं.
24. सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज टोटल 10 मिलियन डॉलर्स 70 करोड़ रूपये की संपति के मालिक हैं. जिसमें उनकी करोड़ों की गाड़ियां और घर शामिल हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास मर्सिडी बेंज और लैंड रोवर जैसे ब्रांड की गाड़ियां मौजूद हैं जिनकी कीमत 6 करोड़ रूपये है.
Read this- 2021 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की टॉप 20 फ़िल्में