Ajay Devgn Fees For Runway 34: Shocking Fees Revealed:
अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक माने जाते हैं और उनकी आज अच्छी खासी फैन फोलोइंग भी है. इसी फैन फोलोइंग की बदौलत अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘Runway 34’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और मेकर्स इस फिल्म से ठीक ठाक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
न सिर्फ पॉपुलैरिटी के मामले में बल्कि अजय आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं और वह आज फीस के मामले में कई नामचीन एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘Runway 34’ के लिए अजय देवगन द्वारा पैसों के मामले में काफी ज्यादा फेरबदल किया गया है.
फिल्म ‘Runway 34’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन?
खबरों के मुताबिक थ्रिलर ड्रामा ‘Runway 34’ के लिए अजय देवगन कोई फीस चार्ज नहीं कर रहे हैं और बल्कि फीस चार्ज करने की जगह अजय देवगन खुद ‘Runway 34’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं और कहने का मतलब सिंपल सा है कि फिल्म ‘Runway 34’ को बनाने के लिए अजय देवगन ने अपने खुद के करोड़ों खर्च किये हैं और इस फिल्म को अजय देवगन ने Panorama Studios के साथ मिलकर बनाया है.
इतन ही नहीं आपको बता दें कि अजय देवगन स्टारर ‘Runway 34’ के न सिर्फ प्रोडूसर बल्कि डायरेक्टर भी अजय देवगन ही हैं. हालाँकि एक डायरेक्टर के तौर पर अजय देवगन का करियर कुछ खास नहीं रहा है लेकिन फिर भी अजय देवगन और मेकर्स को ‘Runway 34’ से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 60-75 करोड़ है और फिल्म का प्री-रिलीज बिज़नस करीब 100 करोड़ का रहा है और अगर फिल्म ‘Runway 34’ बॉक्स ऑफिस पर 80 से 120 करोड़ का कलेक्शन करती है तो अजय देवगन इस फिल्म से सीधे तौर पर 60-70 करोड़ की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
थ्रिलर ड्रामा ‘Runway 34’ में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और इस फिल्म को 29 अप्रैल 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जायेगा[1].
Read Also: क्या अजय देवगन की ‘Runway 34’ एक रीमेक फिल्म है? बड़ा खुलासा