83 Movie Budget: सबसे महंगी बायोपिक फिल्म बनी ’83’, मेकर्स ने खेला है अरबों का दांव

83 Movie Budget: '83' Became The Most Expensive Biopic Movie, The Makers Spent Billions On '83'
Source: Insta/83 The Film | 83 Movie Budget

83 Movie Budget: ’83’ Became The Most Expensive Biopic Movie, The Makers Spent Billions On ’83’:

अपकमिंग बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ इस साल रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा चर्चित और महंगी फिल्मों में से एक है और शुरू से ही इस फिल्म के प्रति दर्शकों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिल रही है. दर्शक काफी बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं और आखिरकार कई बार रिलीज को टालने के बाद मेकर्स द्वारा फिल्म को इस साल क्रिसमस पर सिनेमा घरों में रिलीज करने की आदिकारिक पुष्टि की जा चुकी है जिससे फैन्स और दर्शक काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ एक बिग स्केल पर बनाई गयी एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म पर मेकर्स द्वारा करोड़ों नहीं अरबों का दांव खेला है कहने का मतलब कि अब तक मेकर्स इस फिल्म पर अरबों खर्च चुके हैं जिस बात खुलासा हाल में न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.

फिल्म ’83’ बजट

83 Movie Budget: '83' Became The Most Expensive Biopic Movie, The Makers Spent Billions On '83'
Source: Insta/83 The Film | 83 Movie Budget

खबरों के मुताबिक मल्टी स्टारर फिल्म ’83’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 260 करोड़ बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक फिल्म ’83’ को शुरू से ही एक बिग लेवल पर बनाने का निर्णय लिया गया था और इस फिल्म को एक दो नहीं बल्कि 5-5 प्रोडक्शन द्वारा साथ मिलकर बनाया गया है जिनमें ‘Reliance Entertainment’, ‘Phantom Films’, ‘Vibri Media’, ‘Nadiadwala Grandson Entertainment’, ‘KA Productions’ और ‘Kabir Khan Films’ जैसे प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं और इस फिल्म को विष्णु वर्धन इन्दुरी, दीपिका पादुकोण और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

आपको बता दें कि फिल्म ’83’, 1983 क्रिकेट वर्ल्डकप जीतने वाली पूर्व इंडियन क्रिकेट टीम पर आधारित है और खबरों के मुताबिक साल 2017 में ‘Reliance Entertainment’ और ‘Vibri Media’ द्वारा इस फिल्म का ऐलान किया गया था और फिल्म को शुरू से ही बिग स्केल पर बनाने का निर्णय लिया गया था जिसके लिए मेकर्स द्वारा हर मुमकिन कदम उठाया गया था. हालाँकि फिल्म का ऐलान 2017 में हुआ था और सिर्फ 2 ही प्रोडक्शन इसका हिस्सा थे लेकिन बाद में इस फिल्म की तरफ बढती रूचि को देखते हुए कई और प्रोडक्शन इस फिल्म के साथ जुड़ गए जिसके साथ ही फिल्म का बजट और भी ज्यादा बड़ा दिया गया.

इतना ही नहीं भले ही फिल्म का ऐलान 2017 में किया गया था इसके बावजूद फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू मेंबर का ऐलान 2019 में किया गया था और फिल्म की शूटिंग भी 2019 में ही शुरू की गयी थी. खबरों के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू मेंबर को ही कास्ट करने के लिए इतना समय लिया गया था और अगर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू को देखा जाए तो उसमें ज्यादातर नामचीन हस्तियां ही शामिल हैं फिर चाहे वह रणवीर सिंह हो या फिर डायरेक्टर कबीर खान, जो की इस बात को साफ तौर दर्शाता है कि मेकर्स द्वारा फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है.

Read Also: 83 Movie: Release Date, Cast & Crew & Filming Location

83 Movie Budget: '83' Became The Most Expensive Biopic Movie, The Makers Spent Billions On '83'
Source: Insta/83 The Film | 83 Movie Budget

ये तो सभी जानते हैं कि किसी भी फेमस हस्ती की बायोपिक फिल्म बनाने के लिए सबसे पहले मेकर्स को उस आदमी से परमिशन लेनी पढ़ती है जिसके लिए कई बार वह आदमी अपने मनमुताबिक पैसे चार्ज करता है. ठीक इसी तरह मेकर्स द्वारा इस फिल्म को बनाने के लिए भी एक एक खिलाड़ी को काफी मोटी रकम फीस के तौर पर दी गयी है. इतना ही नहीं आपको बता दें की फिल्म ’83’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी मेकर्स द्वारा काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है जिनमें इफेक्ट्स, विजुल्स, ग्राफिक्स, VFX और साउंड इफेक्ट्स शामिल हैं.

खबरों के मुताबिक फिल्म ’83’ के लिए कई पेशेवर मेकओवर आर्टिस्ट को भी कास्ट किया गया जो की इस फिल्म में एक्टर्स को एक खिलाड़ियों जैसे लुक देने के लिए कई घंटों घंटों तक मेकप करते थे और खबरों के मुताबिक फिल्म ’83’ में सिर्फ मेकप पर ही काफी ज्यादा खर्च किया गया है.

इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म ’83’ को न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में काफी बड़े लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है और फिल्म का प्रोमोशन भी काफी बड़े लेवल पर हुआ था और इसपर भी मेकर्स ने काफी अछि खासी रकम खर्च की थी.

Article In Short With Table

Movie83 (2021)
Language
Genre
Hindi
Biopic Sports Drama
83 Movie Budget260 Crore INR ($35 Million)[1]
ProducerKabir Khan
Vishnuvardhan Induri
Deepika Padukone
Sajid Nadiadwala
ProductionReliance Entertainment
Phantom Films
Vibri Media
KA Productions
Nadiadwala Grandson Entertainment
Kabir Khan Films
Release Date24 Dec 2021
83 Movie Budget

Read Also: फिल्म ’83’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं रणवीर सिंह?

Leave a Reply